Khelo India Youth Games-2022: आज से MP में होगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की गूंज; यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement

Khelo India Youth Games-2022: आज से MP में होगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की गूंज; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Khelo India Youth Games-2022: मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आगाज आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) करेंगे. अब प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी की गूंज रहने वाली है. देखें पूरा शेड्यूल...

Khelo India Youth Games-2022: आज से MP में होगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की गूंज; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Khelo India Youth Games-2022: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आगाज आज से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहा है. शाम को 7 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) इसका शुभारंभ करेंगे. इसमें देश, प्रदेश के कई और नेता शामिल होंगे. इस आयोजन में देशभर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यनी अब 13 फरवरी तक राज्य में इस आयोजन की गूंज रहने वाली है. यहां देखें कब, कहां और क्या होगा?

शाम 7 बजे होगा उद्घाटन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का रंगारंग शुभारंभ शाम 7 बजे राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में होगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री  निशीत प्रमाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहेंगी. समारोह में ओडिशा के इलेक्ट्रानिक्स आईटी स्पार्ट्स एवं यूथ वेलफेयर मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग भी शामिल होंगे.

Bank Holidays List: फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर ही बनाएं कोई प्लान

ये रहेगा पूरा शेड्यूल
- एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फरवरी तक अपने जौहर दिखाएंगे
- कुश्ती, टीटी नगर स्टेडियम के डीएसवाईडब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फरवरी तक होगी, जिसमें 21 खिलाड़ी भाग लेंगे
- बॉक्सिंग कॉम्पटिशन में 5 दिनों तक 31 जनवरी से 4 फरवरी तक होगी इसमें 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदक पाने के लिए रिंग पर उतरेंगे
- शूटिंग अकेडमी में छह दिनों तक 1 से 6 फरवरी चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी निशाना साधेंगे
- वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलो के मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले जाएंगे
- 1 से 3 फरवरी तक क्याकिंग- कनोइंग के मुकाबले होंगे, मध्यप्रदेश के 20 खिलाड़ी कयाकिंग में हिस्सा लेंगे
- 7-9 फरवरी तक रोइंग के मुकाबले होंगे, मध्यप्रदेश 20 किलाड़ी रोइंग में भाग लेंगे
- वॉलीबाल भोपाल के साई इंडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेला जाएगा. इसमें महिला 12 और पुरुष 12 कुल 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
- जूडो के मुक़ाबले भी साई में खेले जाएंगे 17-10 फ़रवरी 4 दिनों तक 16 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
- भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में भी 7-11 फरवरी तक 14 खिलाड़ी मुकाबला करेंगे

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना हुई आसान,सरकार ने जारी किया अध्यादेश; जानें डिटेल

खास होने वाला है आयोजन
उद्घाटन समारोह में प्रख्यात टीवी स्टार जय भानुशाली एंकरिंग करेंगे. समारोह में मशहूर गायक शान, जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को आवाज दी है, अपनी प्रस्तुति देंगे. टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर लगभग 100 मीटर लंबा स्टेज बनाया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है. इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, महाकाल महालोक, सांची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट शामिल हैं.

पहली बार मेजबान बना है मध्य प्रदेश
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पहला संस्करण 31 जनवरी 2018 में नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया गया था. तब से लेकर अब तक कुल 4 संस्कारण हो चुके हैं. पहली बार मध्य प्रदेश इसकी मेजबानी कर रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र, असम और हरियाणा इसकी मेजबानी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: भांजियों के बाद बहनों पर मेहरबान CM शिवराज, अब इन महिलाओं दो देंगे 12 हजार रुपये

प्रदेश के आठ जिलो में 27 खेलों का होगा आगाज
पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स में जलवा दिखाएंगे एथलीट, वॉटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में डेब्यू करेगा, भोपाल और महेश्वर (खरगोन) वाटर स्पोर्ट्स की मेजबानी करेंगे. इसके साथ ही देशभर के करीब 6 हजार खिलाडियों के अलग-अलग खेल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बालाघाट, मंडला, महेश्वर ( खरगौन ) में होंगे. इसमे मध्य प्रदेश के 470 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे.

Trending news