पहली बार Khelo India Youth Games की मेजबानी कर रहा अपना MP, इन शहरों में देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1547495

पहली बार Khelo India Youth Games की मेजबानी कर रहा अपना MP, इन शहरों में देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

MP Khelo India Games 2023 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की शुरूआत 30 जनवरी से होने जा रही है. आपको बता दें कि इन गेम्स में 27 तरह के गेम्स होंगे. ये खेल एमपी (Madhya Pradesh) के आठ शहरों में खेला जाएगा जबकि ट्रैक साइक्लिंग दिल्ली (Delhi) में होगी.

पहली बार Khelo India Youth Games की मेजबानी कर रहा अपना MP, इन शहरों में देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में बस कुछ ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि इस गेम्स की शुरूआत 30 जनवरी को भोपाल (Bhopal News) में होने जा रही है. अगर हम एमपी राज्य (Madhya Pradesh) की बात करें तो पिछले कई महीनों से यहां पर कुछ न कुछ हो रहा है. चाहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 समूह की थिंक-20 मीटिंग या फिर प्रवासी भारतीय सम्मेलन(Pravasi Bhartiya Sammelan). इसी सिलसिले को बरकार रखते हुए यहां पर ये यूथ गेम्स होने जा रहा है . इस गेम्स में 27 प्रकार के खेलों में खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे.

एमपी के इन शहरों में खेला जाएगा गेम्स 
खेलों इंडिया यूथ गेम्स की शुरूआत राजधानी भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम से की जाएगी. भोपाल में कुल 9 तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा इंदौर में 6 , ग्वालियर में 4 जबलपुर में 4 , उज्जैन और मंडला में 2 बालाघाट और खरगोन में 1 - 1 खेलों का आयोजन किया जाएगा.

इन शहरों में खेले जाएंगे ये गेम्स 
ये यूथ गेम्स एमपी के अलावा दिल्ली में भी खेला जाएगा. इसमें MP के 470 प्लेयर 27 खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे.
भोपाल 
राजधानी भोपाल में एथलेटिक्स , कुश्ती , बाक्सिंग, शूटिंग , कायाकिंग- केनोयिंग, वॅालीबॅाल , रोइंग , जूडो, स्वीमिंग
ग्वालियर 
बैडमिंटन , हॅाकी , जिम्नास्टिक , कलारीपयटू
इंदौर 
बास्केटबॅाल , वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस , कबड्डी, पुरूष फुटबॅाल, टेनिस 
जबलपुर 
तीरंदाजी , खो- खो , तलवारबाजी , रोड - साइक्लिंग
बालाघाट 
महिला फुटबाल 
मंडला 
थांग- ता , गतका 
उज्जैन 
योगासन , मलखंब 
महेश्वर 
सलालम 
दिल्ली
ट्रैक साइक्लिंग 

इसके पहले यहां हो चुके हैं गेम्स

इससे पहले यूथ गेम्स का आयोजन दिल्ली, पुणे (महाराष्ट्र), गोवाहाटी (असम), एवं पंचकुला (हरियाणा) में किया जा चुका है.
 
इस बार की थीम
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की इस बार थीम है हिंदुस्‍तान का दिल धड़का दो...' है. जिसे मशहूर सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है.

11 फरवरी को खत्म होंगे गेम्स 
30 जनवरी से होने वाले इस खेल का समापन 11 फरवरी को होगा.  आपको बता दें कि इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली और पदक जीतने वाली टीमों को कोचिंग के लिए 5 लाख रूपए सालाना दिए जाएंगे.

Trending news