Jaya Kishori Quotes: जिंदगी बदल देगी जया किशोरी की ये बातें, जानिए लाइफ में Success होने का मंत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1584712

Jaya Kishori Quotes: जिंदगी बदल देगी जया किशोरी की ये बातें, जानिए लाइफ में Success होने का मंत्र

Jaya Kishori Best Motivational Quotes in Hindi: आज हम आपको प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के कुछ ऐसे अनमोल वचन बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप लाइफ में आसानी से सफलता पा सकते हैं. 

फाइल फोटो

Jaya Kishori Motivational Thoughts: अभी कुछ दिनों पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) और कथावाचिका जया किशोरी (jaya kishori) के शादी की अफवाह फैली थी. जया किशोरी न सिर्फ कथावाचक है, बल्कि वे मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker) भी मानी जाती हैं. जया किशोरी की बातें लाइफ में सफलता पाने के लिए बहुत काम की हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोटिवेशनल कोट्स को शेयर करती रहती हैं. आइए जानते हैं जया किशोरी की कुछ ऐसे प्रेरक कोट्स जो हमें सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

जया किशोरी के अनमोल वचन 

  • आप समय की कद्र करो, समय आपकी कद्र करो. 
  • ईश्‍वर के आगे झुक जाओ, दुनिया के आगे झुकना नहीं पड़ेगा. 
  • कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं.
  • खुद से खुश रहना सीखो, दुखी करने को तो दुनिया ही काफी है.
  • तुमसे नहीं होगा, बस इसी बात को पलटना है.
  • दुनिया को जीतने का भरपूर हौसला रखो, क्‍योंकि एक बार हारने से कोई फकीर नहीं बनता है. वहीं एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता है. 
  • विश्‍वास हो तो व्‍यक्ति पहाड़ हिला सकता है. इसलिए खुद पर और भगवान पर पूरा भरोसा रखो, फिर कर्म करने में कोई कमी मत छोड़ो. नाम-पैसा खुद चलकर आपके पास आएगा. 
  • सफल होने के लिए जीनियस होना जरूरी नहीं है, बल्कि लक्ष्‍य तय करके ईमानदारी से लगातार कोशिश करना जरूरी है. 
  • अनुमान गलत हो सकता है, पर अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता है. क्‍योंकि अनुमान हमारे मन की कल्‍पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख है. 
  • यदि कोई आपका दिल दुखाए या बुरा बोले तो उसे सबसे अच्‍छा जवाब देने का तरीका है, चुप हो जाना. आपकी चुप्‍पी से बड़ा जवाब कोई नहीं होगा.
  • जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, वह सारे भौतिक सुख पाकर भी मानसिक शांति नहीं पा सकता.
  • किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
  • परोपकार करना, दूसरों की सेवा करना और उसमें जरा भी अहंकार न करना, यही सच्ची शिक्षा है.
  • जीवन का हर दिन हमारे लिए नया जन्‍म है, इसलिए पूरे उत्‍साह और खुशी से इसकी शुरुआत करें. साथ ही भगवान को इसके लिए धन्‍यवाद दें.

ये भी पढ़ेंः Namak ke Upay: बहुत असरदार हैं समुद्री नमक के ये टोटके, पलक झपकते ही बदल जाएगी फूटी किस्मत

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी गई जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news