Indian Railway: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में मिलेंगे कन्फर्म टिकट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1321764

Indian Railway: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में मिलेंगे कन्फर्म टिकट

Indian Railway ने ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए पूरे प्रयास करता है. भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में अब वेटिंग की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने एक अच्छा फैसला किया है, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा.

Indian Railway: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में मिलेंगे कन्फर्म टिकट

Indian Railway: रेलवे ने बढ़ती वेटिंग के चलते एक बड़ा फैसला लिया है. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा और उन्हें टिकट के लिए वेटिंग नहीं मिलेगी. क्योंकि रेलवे ने जरुरत के हिसाब से ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर और एसी कोच लगाने का फैसला किया है. ताकि यात्रियों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल सके. फिलहाल 10 बड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है. हम आपको बताते हैं किन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे हैं. 

फिलहाल बढ़ती वेटिंग को कम करने के लिए रेलवे ने 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. हालांकि ट्रेनों में जरुरत के हिसाब से कोच लगेंगे. फिलहाल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा दी जा रही है. 

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच 

  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा 
  • गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 3 सितंबर 2 अक्टूबर तक एक्सट्रा कोच लगेगा
  • गाड़ी संख्या 20843 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा 
  • गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच होगा. 
  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा. यह कोच 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेगा. 
  • गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगेगा
  • गाड़ी संख्या 18213 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्लीप क्लास का एक कोच लगाया जाएगा. 
  • गाड़ी संख्या 18214 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास का एक कोच 5 सितंबर से 26 सितंबर तक लगाया जाएगा
  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर और इंदौर से बिलासपुर में भी अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा जारी रहेगी 
  • गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल और दुर्ग से भोपाल एक्सप्रेस में अस्थाई तौर अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी 

बताया जा रहा है कि बिलासपुर और मक्सी सेक्शन में ट्रेनों के निरस्त होने के चलते दूसरी गाड़ियों में वेटिंग की लिस्ट बढ़ रही है. ऐसे में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है. ताकि वेटिंग की समस्या न हो और ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके. 

Trending news