India vs Afghanistan: रोहित शर्मा की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया 8 विकेट से जीता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1910874

India vs Afghanistan: रोहित शर्मा की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया 8 विकेट से जीता

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया है. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.

India vs Afghanistan: रोहित शर्मा की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, टीम इंडिया 8 विकेट से जीता

India vs Afghanistan World Cup 2023: भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को बुरी तरह हराया है. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने 35 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया उन्होंने 131 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया.

बता दें कि इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

रोहित शर्मा ने मारा शतक
ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने आज ताबड़तोड़ खेल दिखाया. रोहित ने शुरुआती ओवर में ही अटैक करना शुरू कर दिया. उन्होंने 30 गेंद में 50 और 63 गेंद में शतक लगा दिया. वो 84 गेंद में 131 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए.

विराट की फिफ्टी
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया. कोहली ने 56 गेंद पर 55 रन की नॉट आउट पारी खेली. विराट ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और श्रेयस अय्यर के साथ 68 रन की पार्टनशिप भी की. श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

इस खबर पर अपडेट जारी है

Trending news