मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. सामान्य जानकारी यहां बताई गई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए 422 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इन नौकरियों (Government Jobs) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने ईएनटी विशेषज्ञ के 21, पैथोलॉजी विशेषज्ञ के 34, शल्य क्रिया विशेषज्ञ के 159, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ के 24, क्षय रोग विशेषज्ञ के 13, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 29, शिशु रोग विशेषज्ञ के 128, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के 14 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
शैक्षिक योग्यता
जिन लोगों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का भारतीय दंत चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है.
आयु सीमा और सैलरी
इन पदों पर भर्ती के लिए 21 साल से लेकर 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा और चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से लेकर 39,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
एससी/एसटी और ओबीसी और ईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपए होगा और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2 हजार रुपए रखा गया है. इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयोग ने ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ के 57 पदों पर भी भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बाकी नियम शर्ते इनके लिए भी वैसी ही हैं, जैसी उक्त भर्तियों के लिए रखी गई हैं.