Earthquake in Chhattisgarh: भूकंप के लगातार दो झटकों से हिला छत्तीसगढ़, घरों से बाहर निकले लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1845574

Earthquake in Chhattisgarh: भूकंप के लगातार दो झटकों से हिला छत्तीसगढ़, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Chhattisgarh: सरगुजा जिले में भूकंप के झटके ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. एक के बाद एक दो झटकों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया.

Earthquake in Chhattisgarh: भूकंप के लगातार दो झटकों से हिला छत्तीसगढ़, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Chhattisgarh: सरगुजा जिले में भूकंप के झटके ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. एक के बाद एक दो झटकों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया. जानकारी के मुताबकि पहला भूकंप 8 बजकर 4 मिनट में आया, जिसकी तीव्रता 4.9 रिक्टर रही तो दूसरा भूकंप 8 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पर 3.9 रही. वही भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि सूरजपुर जिले के कल्याणपुर और सरगुजा जिले के गुमगा में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. जिसकी तीव्रता 4.9 रिक्टर रही तो दूसरे भूकंप की 3.9 रिक्टर रही. वही भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की बताया जा रहा है. इस भूकंप के झटके ने सरगुजा संभाग लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. इसका खासा असर अंबिकापुर शहरवासियों में देखने को मिला. जहां लोग घर से बाहर निकलकर घर के सामने कुर्सी लगाकर सडक पर बैठे दिखाई दिए. वहीं किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

इन जिलों में भी झटके लगे 
भूकंप का झटका सरगुजा जिले के साथ सूरजपुर, बलरामपुर एवं कोरिया जिले के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया. वहीं सूरजपुर जिले के भटगांव एवं विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में भूकंप का तेज झटका महसूस किए जाने की खबर है. 

मध्यप्रदेश में भी दिखा असर
छत्तीसगढ़ में आए इस भूकंप का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनूपपुर और सिंगरौली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए है. 

खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news