भीषण ठंड की चपेट में MP का ये जिला, सर्दी के चलते 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599027

भीषण ठंड की चपेट में MP का ये जिला, सर्दी के चलते 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

Umaria News: उमरिया जिले में कड़ाके की ठंड और बारिश के अलर्ट के चलते सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.

 

भीषण ठंड की चपेट में MP का ये जिला, सर्दी के चलते 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कलेक्टर ने भीषण ठंड और बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि उमरिया में दिन का तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. 

यह भी पढ़ें: बीच सड़क पर तलवार-फरसा लेकर दौड़े, युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, भाभी से शादी करने से थे नाराज

उमरिया में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी 
दरअसल उमरिया जिले में कड़ाके की ठंड और खराब मौसम के चलते कलेक्टर ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है.  विजिबिलिटी कम होने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया. जिले में रविवार को बारिश हुई और दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन में सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट आई है और पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यह पढ़ें: MP News: चंबल में दबंगों की दबंगई! पहले मकान पर किया कब्जा, फिर चला दिया बुलडोजर

मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप
बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मकर संक्रांति के आसपास मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और कोहरा छाने की संभावना है. खासकर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बारिश की संभावना है, जिसके कारण पतंगबाजी जैसे कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में भी बारिश हो सकती है. उमरिया में दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सतना-गुना में 18.2 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, पचमढ़ी में 18.8 डिग्री, खजुराहो में 19.6 डिग्री, सिवनी में 19.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, शिवपुरी में 21 डिग्री, नौगांव में 21.6 डिग्री रहा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news