कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena) ने सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनय सक्सेना का आरोप है कि भोपाल 74 बंगले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बंगले के ठीक बगल वाले बंगले को डिस्मेंटल करने की अनुमति गैर कानूनी तरीके से
Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल: कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Congress MLA Vinay Saxena) ने सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. विनय सक्सेना का आरोप है कि भोपाल 74 बंगले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बंगले के ठीक बगल वाले बंगले को डिस्मेंटल करने की अनुमति गैर कानूनी तरीके से दी गई.उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी विधायक के बंगले को डिस्मेंटल किया गया हो. वहीं, सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार कर लिया है कि विधानसभा चुनाव 2023 (2023 MP Assembly Elections) के नतीजे आने के बाद कमलनाथ (Kamal Nath) मुख्यमंत्री बनेंगे, इसलिए उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
रातों - रात बंगले का निर्माण शुरू: विनय सक्सेना
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री के बिना जानकारी के कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए दो करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो गए. रातों - रात बंगले का निर्माण शुरू कर दिया गया और पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास फाइल तक नहीं गई.
यह अवैध रूप से किया जा रहा है:विनय सक्सेना
विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि सदन में इस बात का उल्लेख किया गया, लेकिन गोपाल भार्गव ने कोई खंडन नहीं किया. नियमों को दरकिनार कर गैरकानूनी तरीके से यह काम किया जा रहा है, पहले उस बंगले में नंदकुमार चौहान रहते थे.
शिवराज को पड़ेगी अच्छे बंगले की जरूरत:विनय सक्सेना
कांग्रेस विधायक ने कहा कि कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री के रूप में 2023 में सत्ता जब संभालेंगे इसलिए सीएम शिवराज ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें भविष्य में अच्छे बंगले की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उन्होंने उसकी तैयारी शुरू कर दी.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर कही यह बात
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने जानकारी ना होने का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है.