सीधी हादसे के कारण नई शराब नीति (New Liquor Policy) आने के बाद उमा भारती (Uma Bharti) द्वारा आयोजित सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित हो गया था. इसके बाद खुद सीएम बजट सत्र शुरू होने से पहले उमा भारती के घर पहुंचे और उनके पैस छूकर (Touched Feet) आशीर्वाद लिया.
Trending Photos
भोपाल। शराबबंदी के आंदोलन को लेकर अपनी मुखरता के कारण मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल लाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) अब खुश हैं. उन्होंने प्रदेश में नई आबकारी नीति (New Liquor Policy) आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की तारीफ की थी. अब खुद मुख्यमंत्री उनके घर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने उमा भारती के पार छुए. वहीं उमा ने टीका लगाकर उनका अभिनंदन किया.
मुलाकात का वीडियो आया सामने
अपने घर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हुए एक वीडियो उमा भारती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. इसमें दिख रहा है कि उमा भारती पहले शाल भेंट करती हैं. उसके बाद टीका लगाकर सीएम का अभिनंदन करती है. अभिनंदन के बाद मुख्यमंत्री भी उमा भारती के पैस छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
2. नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। @ChouhanShivraj @OfficeofSSC pic.twitter.com/3c7NwqPB8M
— Uma Bharti (@umasribharti) February 27, 2023
उमा भारती ने किया ट्वीट
उमा भारती ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा 'नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है. इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में हुई कोबरा की सर्जरी, रेस्क्यू के दौरान हुआ घायल,सांप को लगे 10 टांके
अभिनंदन के लिए फिर मांगा सामय
अन्य ट्वीट में उमा भारती ने लिखा 'सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते शिवराज जी के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था. अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है'
लंबे समय से थी भाई से मुखर
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब दुकानों, अहातों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने शराब दुकानों पर पत्थर भी चलाए थे. इतना ही नहीं कई बार तो मामली जुबानी जंग पर भी आ गया था. वो शिवराज सरकार के खिलाफ बोलने पर भी गुरेज नहीं कर रहीं थी. लंबी लड़ाई और नाराजगी के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में नई शराब नीति आई और उमा भारती वापस अपने भाई से खुश हो गईं.