Chaitra Purnima 2023 Date: चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. मान्यतानुसार पूर्णिमा तिथि पर किए गए स्नान-दान से हमें सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और हम पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Trending Photos
Chaitra Purnima Puja Upay 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. चैत्र माह की पूर्णिमा साल की पहली पूर्णिमा तिथि होती है. इसलिए इसका विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन स्नान-दान और पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन मां लक्ष्मी (maa lakshmi) के साथ भगवान श्री हरि विष्णु (sri hari vishnu) की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए पूजा उपाय बहुत चमत्कारी होते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी उपाय बता रहे हैं, जिसे करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी और आपके पास कभी रुपये पैसे की कमी नहीं होगी.
कब है चैत्र माह की पूर्णिमा 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के पूर्णिमा तिथि की 5 अप्रैल की सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू हो रही है. जिसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. ऐसे में चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर स्नान-दान और पूजा पाठ 6 अप्रैल को किया जाएगा.
चैत्र माह की पूर्णिमा के चमत्कारी उपाय
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर करें ये चमत्कारी उपाय, लाइफ में होंगे बड़े बदलाव