बसपा विधायक रामबाई सिंह ने दमोह जिले के कलेक्टर को जमकर खरीखोटी सुनाई. विधायक ने कलेक्टर को मूर्ख और दो टके का आदमी तक कह दिया. जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी आंदोलित हो गए.
Trending Photos
महेंद्र दुबे/दमोह। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई अक्सर अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती है. अभी तक छोटे कर्मचारियों और अधिकारियों को सरेआम फटकार लगाने वाली रामबाई ने आज भरी भीड़ में कलेक्टर के चेंबर के बाहर कलेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर को मूर्ख और दो टके का आदमी तक कह दिय और कलेक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई.
विधायक ने सरेआम की कलेक्टर की इंसल्ट
दरअसल, बसपा विधायक रामबाई अपने क्षेत्र के तहत आने वाले नरसिंहगढ क्षेत्र की कुछ पीड़ित महिलाओं को लेकर दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य से मिंलने पहुंची थी. कलेक्टर चेतन्य अपने चेंबर में थे और काफी देर तक महिलाओं के साथ विधायक रामबाई सिंह गैलरी में कलेक्टर का इंतजार करती रही. कुछ देर बाद कलेक्टर अपने चेंबर से बाहर निकले तो विधायक ने पीड़ित महिलाओं की समस्याएं बताना शुरू किया तो कलेक्टर चेतन्य हर बात को चेक कराने की दलील देते रहे. इस बीच विधायक आग बबूला होती रही. एक बड़े अफसर को सरेआम जिस शैली में विधायक की फटकार लगी उसे देख सुनकर हर कोई सत्र रह गया.
विधायक का गुस्सा नहीं हुआ शांत
जैसे तैसे कलेक्टर अपने चेम्बर में चले गए लेकिन विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ, वो चीख चीखकर कलेक्टर को देख लेने की धमकी देती रही और उन्हें करिया मूर्ख और दो टके का इंसान होने की दलील भी देती रही. बाद में मीडिया से बातचीत में रामबाई सिंह ने बताया कि उनके आने की वजह पीड़ित महिलाएं थी जिन्हें मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और कलेक्टर का रवैया ठीक नही हैं.
वहीं विधायक के इस कारनामे के बाद कलेक्टर आफिस के कर्मचारी अधिकारी भी आंदोलित हो गए हैं. आनन फानन में कलेक्टर की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक आयोजित कर उन्होंने विधायक के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. वही कलेक्टर की माने तो नियमों के तहत विधायक रामबाई के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है, जिसमे विधायक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की भी योजना है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक रामबाई ने किसी अधिकारी से इस तरह की बात की हो, इससे पहले भी उनके अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाने के मामले सामने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP के मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा