MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे बड़ी 3-डी रंगोली तैयार, युवा दिवस पर CM मोहन लॉन्च करेंगे मिशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597604

MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे बड़ी 3-डी रंगोली तैयार, युवा दिवस पर CM मोहन लॉन्च करेंगे मिशन

Yuva diwas In MP: स्वामी विवेकानंद जयंती यानी 12 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव युवाओं के लिए एक मिशन की शुरुआत करेंगे. साथ ही इस अवसर पर एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.

 

MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे बड़ी 3-डी रंगोली तैयार, युवा दिवस पर CM मोहन लॉन्च करेंगे मिशन

Madhya Pradesh News In Hindi: युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इसके साथ ही मोहन सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक मिशन की शुरुआत करने जा रही है. सीएम डॉ.मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए "स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन" की शुरुआत की जा रही है. इस मिशन का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इस मौके पर भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी 3-डी रंगोली आकर्षण का केंद्र होगी. स्वामी विवेकानंद जी की यह रंगोली 18 हजार वर्ग फीट में बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, आज 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 जनवरी यानी युवा दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशव्यापी 'स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन' का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री यादव आज राजधानी के सुभाष स्कूल में छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार भी करेंगे. बता दें कि युवाओं की क्षमताओं का प्रदेश के विकास में उपयोग करने के उद्देश्य से तैयार किए गए इस मिशन का नाम युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: आज CM मोहन करेंगे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में ठंड का अलर्ट जारी

MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
युवा दिवस पर मध्य प्रदेश के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है. भोपाल के शौर्य स्मारक पर दुनिया की सबसे बड़ी 3डी रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. स्वामी विवेकानंद की यह रंगोली 18 हजार वर्ग फीट में बनाई गई है. इसका साइज 225X80 है. इसे बनाने में 4 हजार किलो रंग का इस्तेमाल किया गया है. इस रंगोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी नजर आएंगे. इस रंगोली को बनाने के पीछे सीएम डॉ. यादव का मकसद युवाओं को हर तरह से प्रेरित करना है. वह इस रंगोली के जरिए युवाओं को संवाद, शक्ति और समृद्धि का संदेश देंगे. इस 3डी रंगोली को बनाने में 48 घंटे का समय लगा. यह रंगोली इंदौर की सुप्रसिद्ध कलाकार शिखा शर्मा जोशी और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news