MP में नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, 1 साल नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, खरीद पर मिलेगी सब्सिडी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597647

MP में नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, 1 साल नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

New Electric Vehicle Policy in MP: मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इस नीति के तहत ईवी खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी और ईवी पर 1 साल तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा.

 

MP में नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, 1 साल नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

Madhya Pradesh News In Hindi: लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. इस पॉलिसी के तहत ईवी खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी और ईवी पर 1 साल तक पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा. इसके अलावा 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले पेट्रोल और डीजल वाहनों पर टैक्स बढ़ाया जाएगा. राज्य सरकार का लक्ष्य भोपाल और इंदौर समेत 5 शहरों को ईवी सिटी के तौर पर विकसित करना है. इस पॉलिसी के लागू होने से राज्य में प्रदूषण कम होगा और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे बड़ी 3-डी रंगोली तैयार, युवा दिवस पर CM मोहन लॉन्च करेंगे मिशन

ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने EV पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. इसके तहत पूरे प्रदेश में 1 साल तक पार्किंग शुल्क फ्री रहेगा. EV खरीद पर सब्सिडी भी मिलेगी और ऑनलाइन पोर्टल पर क्लेम किया जा सकेगा. पॉलिसी 5 साल के लिए लागू रहेगी. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर समेत पांच अन्य शहरों को EV सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. महंगे पेट्रोल-डीजल वाहनों पर टैक्स बढ़ाया जाएगा. वहीं एमपी में नया EV प्रमोशन बोर्ड भी बनाया जाएगा. 

नई ईवी पॉलिसी 5 साल के लिए होगी लागू
बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने ईवी पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. यह नई ईवी पॉलिसी 5 साल के लिए लागू रहेगी. इसके लिए मध्य प्रदेश ईवी प्रमोशन बोर्ड का गठन किया जाएगा. 25 लाख से ज्यादा कीमत वाले पेट्रोल डीजल वाहनों पर टैक्स बढ़ेगा. साथ ही भोपाल इंदौर समेत पांच शहरों को ईवी सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, आज 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन

इन शहरों को ईवी सिटी के रूप मे किया जायेगा विकसित
EV से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के लिए तरंग पोर्टल बनाया जाएगा. नई नीति पूरे प्रदेश में लागू होगी. लेकिन अगले 5 साल में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन मॉडल EV सिटी के तौर पर विकसित होंगे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news