MP News: इंदौर में RSS-बजरंग दल के खिलाफ बांटे विवादित पर्चे, मुस्लिम लड़कियों से भगवा को लेकर कही ये बातें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1710790

MP News: इंदौर में RSS-बजरंग दल के खिलाफ बांटे विवादित पर्चे, मुस्लिम लड़कियों से भगवा को लेकर कही ये बातें

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक पर्चा बांटा गया जिसमें हिंदू संगठन बजरंग दल और RSS को लेकर विवादित पर्चा बाटां गया है. जिसमें लिखा गया है कि ये संगठन मुस्लिम लड़कियों का धर्मातरण करने की फिराक में हैं. इसलिए मुस्लिम लड़कियों से अपील है कि 'भगवा लव ट्रैप में न फंसना'.

MP News: इंदौर में RSS-बजरंग दल के खिलाफ बांटे विवादित पर्चे, मुस्लिम लड़कियों से भगवा को लेकर कही ये बातें

शिव शर्मा/इंदौर: (Indore) जिले के रावजी बाजार (Raoji Bazar Indore) थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास एक विवादित पर्चे को कुछ लोगों के द्वारा बांटा जा रहा था. जब इस पूरे मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) को लगी. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने हिंदूवादी संगठन से जुड़ी हुई एक महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में R.S.S से जुड़ी हुई एक महिला ने अज्ञात वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं महिला ने एक पर्चा भी पुलिस को सौंपा है. उस पर्चे में आर एस एस और बजरंग दल से जुड़े हुए लोगों को काफिर बताया है. साथ ही परचे में कई तरह के आरोप भी आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों पर लगाए गए हैं साथ ही उसमें इस बात का भी जिक्र किया गया है कि हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर बरगला कर उनकी इज्जत के साथ खेल रहे हैं.

वहीं अकेले अमरावती की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां मूर्त हो चुकी हैं. फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से यह लोग मुस्लिम युवतियों को फंसा रहे हैं और दोस्ती कर उन्हें भगा कर ले जा रहे हैं. ऐसे काफिरों से मुस्लिम युवति और महिला सचेत रहे तो वही पर्चे में यह भी लिखा कि तू भगवा लव ट्रिप में ना फंसना, थोड़े दिनों की झूठी खुशी तोहफे और पैसों के लालच में आकर अपनी दुनिया और इज्जक्त को खराब ना कर. अगर तुझ से कोई गलती हो तो वापस आजा तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है. अल्लाह तेरे इमान इज्जत और आबरू की हिफाजत करें.

मस्जिद के बाहर बांटा जा रहा था पर्चा
आमीन फिलहाल पर्चे पर मिनी जानी आपका ईमान वाला भाई लिखा है तो वही खुला खत को विभिन्न क्षेत्रों में बांटा भी जा रहा है और इसी के चलते जब इस पूरे मामले की जानकारी RSS से जुड़ी हुई महिला को लगी तो उसने पूरे मामले की शिकायत रावजी बाजार पुलिस को की. रावजी बाजार पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात 8 से 10 लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इस पर्चे को विभिन्न मुस्लिम क्षेत्रों की मस्जिदों के बाहर बांटा जा रहा था.  पुलिस पूरे मामले के सामने आने के बाद लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी है. वहीं पुलिस के अधिकारी मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः MP Politics: अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़गे दिग्गी, अल्पसंख्यक नेता को मंच से उतारा नीचे

Trending news