बंगाली डॉक्टर के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस डॉग जस्सी ने कर दिया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1467462

बंगाली डॉक्टर के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस डॉग जस्सी ने कर दिया बड़ा खुलासा

कटनी के ढिमरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भामका में हुई अंधी कत्ल की उलझी हुई गुत्थी को पुलिस के डॉग की मदद से सुलझा लिया गया है. पुलिस डॉग जस्सी की निशान देही पर पुलिस को हत्या के सही आरोपी को पहचानने में देर नहीं लगी और हत्या का अंजाम देकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

बंगाली डॉक्टर के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस डॉग जस्सी ने कर दिया बड़ा खुलासा

नितिन चावरे/कटनी: कटनी के ढिमरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भामका में हुई अंधी कत्ल की उलझी हुई गुत्थी को पुलिस के डॉग की मदद से सुलझा लिया गया है. पुलिस डॉग जस्सी की निशान देही पर पुलिस को हत्या के सही आरोपी को पहचानने में देर नहीं लगी और हत्या का अंजाम देकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. खास बात ये है कि पुलिस के इस जर्मन शेफर्ड डॉग जस्सी ओर डॉग हैंडलर ने आरोपियों के घर तक जा पहुंचे. जहां आरोपी घटना को अंजाम देकर कुछ देर रुके थे और जहां से वो खेतों के रास्ते भागे है. 

सीएम ने निभाया वादा, खरगोन दंगे में घायल शिवम की बहन की शादी में दिया लाखों का तोहफा

बता दें कि पुलिस डॉग जस्सी ने पुलिस इन्वेस्टिगेशन को एक सही दिशा दी. जिस से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस अधीक्षक ने डॉग हैंडलर आरक्षक भूमि पटेल और पुलिस डॉग जस्सी को पुरस्कृत किया है.

बंगाली डॉक्टर को लूटा था
दरअसल कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले ढिमरखेडा थाने के ग्राम भमका गांव में एक बंगाली डॉक्टर जिसका नाम प्रदीप राय है. करीब 20 सालों से रहकर वो गांव वालों का इलाज करता था. जिस से हर रोज एक अच्छी रकम आती थी. इस बात की जानकारी गांव के सभी लोगों को थी. जिसको लेकर आरोपियों ने योजना बनाकर रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया और नगद और अंगूठी चैन लूट कर खेतों के रास्ते से भाग गए.

सीएम ने निभाया वादा, खरगोन दंगे में घायल शिवम की बहन की शादी में दिया लाखों का तोहफा

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने
सबसे पहले पुलिस डॉग जस्सी को बॉडी की स्मेल कराई उसके बाद डॉग स्मेल को सूंघते सूंघते आरोपियों के घर और जिस खेत के रास्ते से फरार हुए थे, वह सब बता दिया. जिस से पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. इस पूरी घटना में डॉग ने जो क्लू दिए है वो बिलकुल सही थे और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Trending news