MP Chunav 2023: गोहद से सिंधिया समर्थक का काटा टिकट, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को दिया, जानें राजनीति सफर?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1830773

MP Chunav 2023: गोहद से सिंधिया समर्थक का काटा टिकट, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को दिया, जानें राजनीति सफर?

MP Assembly Election 2023: भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का टिकट दिया है. उन्हें ये टिकट केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रणवीर जाटव को दरकिनार करते हुए दिए गया है.

 MP Chunav 2023: गोहद से सिंधिया समर्थक का काटा टिकट, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को दिया, जानें राजनीति सफर?

MP Assembly Election: भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का टिकट दिया है. उन्हें ये टिकट केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रणवीर जाटव को दरकिनार करते हुए दिए गया है, क्यों रणवीर जाटव भाजपा की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. इसकी वजह ये है कि रणवीर जाटव एक तो सिंधिया समर्थक नेता और 2018 में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे.

मजेदार बात ये है कि 2018 में रणवीर जाटव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और तत्कालीन मंत्री लाल सिंह आर्य को 23,989 वोट से हराया था. इसके बाद रणवीर जाटव सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए. उपचुनाव में भाजपा ने लाल सिंह आर्य का टिकट काटकर रणवीर जाटव को टिकट दिया, लेकिन रणवीर जाटव को कांग्रेस के मेवाराम जाटव ने 11899 मतो से हराया था. यही वजह है कि बीजेपी ने अब अपने ही पुराने ने दांव लगाया है. लाल सिंह वर्तमान में बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. 

अब जानते हैं बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के बारे में..

नाम- लाल सिंह आर्य 
उम्र- 57
कुल संपत्ति- 76 लाख रुपये
पिछला चुनाव- हारे
आय का स्रोत- खुद मिनिस्टर पेंशन, पत्नी की सरकारी नौकरी और कृषि भूमि से आय
केस- 1
शिक्षा- ग्रेजुएट

Trending news