Ujjain Lok Sabha Chunav: अब अलगे कुछ महीनों में लोकसभा यानी देश के आम चुनाव होने जा रहे हैं. आइये इससे पहले समझते हैं मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकसभा सीट के समीकरण.
Trending Photos
Ujjain Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों राजनीतिक दल यानी भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य सियासी दल भी आम चुनाव के लिए काभी एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी 2019 में 28 सीटें जीतने के बाद इस बार 29 जीत के लिए प्लान बना रही है. वहीं विधानसभा के रिकवरी करने के लिए कांग्रेस प्लान कर रही है. आइये ऐसे में समझते हैं उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के समीकरण और इतिहास और विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के अर्थ.
वोटरों के आंकड़े
उज्जैन में कुल वोटरों की संख्या 1661229 है. इसमें 850810 पुरुष और 810347 महिला मतदाता हैं. जबकि, 72 वोट अन्य वर्ग के हैं. 2019 में हुई मतगणना की बात करें तो इलाके में 1253063 वोट पड़े थे. यानी इलाके में कुल 75.42 फीसदी वोट पड़े. इसमें से 10197 वोट नोट को डाले गए.
2 जिलों की 8 विधानसभा सीट
2019 चुनाव का परिणाम क्या था?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने अनिल फिरोजिया को मैदान में उतारा था. अनिल फिरोजिया ने 2019 में यहां से कांग्रेस के खिलाफ 791663 वोट हासिल कर जीत पाई थी. इस चुनाव में उन्हें कुल मतदान का 63.21 फीसदी वोट हासिल हुए थे. उनसे मुकाबला कर रहे कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 426026 वोट यानी कुल मतदान का 34.01 फीसदी ही मिल पाया.
2023 विधानसभा के परिणाम
BJP-RSS का गढ़ है इलाका
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद कांग्रेस इस सीट से चमत्कार नहीं कर सकी. 1967 में यह सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित थी. जनसंघ ने 1967 में यहां से पहला चुनाव जीता. वर्ष 1984 में इस सीट को कांग्रेस ने जीती. उसके बाद, 2009 के लोकसभा चुनाव में धुर्वीकरण से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद्र गुड्डु के पक्ष में गया. हालांकि, फिर 2019 में यहां बीजेपी वापसी कर ली.
क्या है समीकरण?
लोकसभा सीट उज्जैन में जातीय समीकरण की बात करें तो कुल मतदाताओं में से सामान्य वर्ग के मतदाता 24.6, पिछड़ा वर्ग- 18.6, एसटी एससी- 46.3, अल्पसंख्यक- 3.9 वहीं अन्य -6.6 मतदाता हैं.
बीजेपी कांग्रेस वोट शेयर वोट शेयर
2019- अनिल फिरोजिया (भाजपा)- वोट मिले, 791663 विजयी हुए. मुकाबले में कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 426026 वोट मिला
2014- प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय (भाजपा)- वोट मिले, 641101 विजयी हुए. मुकाबले में प्रेमचंद्र गुड्डू को 331438 वोटो मिला
2009- प्रेमचंद्र गुड्डू (कांग्रेस)- वोट मिले, 326905 विजयी हुए. मुकाबले में सत्यनारायण जटिया को 311064 वोट मिले