Swapan Shastra: अगर सपने में दिखाई दे कुत्ता तो हो जाइए सावधान, देता है खास संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2059975

Swapan Shastra: अगर सपने में दिखाई दे कुत्ता तो हो जाइए सावधान, देता है खास संकेत

Meaning Of Dog In Dream: अक्‍सर हम सपने में तरह-तरह की चीजें देखते रहते हैं. लेकिन कई सपने ऐसे होते हैं जो हमें सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सपने में कुत्ता दिखे को इसका मतलब क्या होता है. आइए जानते हैं. 

Swapan Shastra: अगर सपने में दिखाई दे कुत्ता तो हो जाइए सावधान, देता है खास संकेत

Sapne Me Dog Dikhne Ka Matlab: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों का हमारे जीवन में बहुत असर पड़ता है. अक्‍सर हम सपने में तरह-तरह की चीजें देखते रहते हैं. लेकिन कई सपने ऐसे होते हैं जो हमें सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं. कई लोगों को सपने में कुत्ते भी दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सपने में कुत्ता दिखे को इसका मतलब क्या होता है. आइए जानते हैं. 

हर सपने के पीछे गहरा राज
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, हर सपने के पीछे कोई न कोई मतलब जरूर छिपा होता है. हर सपना कुछ कहता है. अगर आपने सपने में कुत्ता देखा है तो समझ जाइए कि इसके पीछे एक खास संकेत छिपा हुआ है. बता दें कि सपने में कुत्ता देखने का मतलब होता है कि आपको कोई बुरा समाचार मिलने वाला है. कुत्ते का सपना देखना अशुभ माना जाता है.

इस स्थिति में शुभ होता है कुत्ते का सपना 
यदि आपको सपने में कुत्ता काटता हुआ दिखाई दे तो यह शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. यदि आप किसी समस्या में बुरी तरह फंसे हुए है तो इससे आपको जल्द छुटकारा मिलने वाला है. अगर सपने में कुत्ता गुस्से में नजर आए तो इसे भी अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई करीबी जिसपर आप सबसे ज्यादा भरोसा करते है वो आपको धोखा देने वाला है. इसलिए सावधान हो जाइए.

यह भी पढ़ें: Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय, नौकरी में आ रही समस्या होगी दूर, घर में होगा लाभ

 

सपने में मस्ती करता हुआ कुत्ता देखना 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में कुत्ता मस्ती करता हुआ या खेलता हुआ नजर आये तो यह शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है. इसके साथ ही आप जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं आपको उसका साथ मिलने वाला है. वहीं सपने में यदि कुत्ता किसी बिल्ली का पीछा करते हुए दिखाई दे तो इसे अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.)

Trending news