Corona से जंग में रेलवे का एक और कदम, रतलाम में आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए जा रहे 9 कोच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh662430

Corona से जंग में रेलवे का एक और कदम, रतलाम में आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए जा रहे 9 कोच

 रतलाम रेलवे यार्ड में 9 स्लीपर कोच आये हैं जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Corona से जंग में रेलवे का एक और कदम, रतलाम में आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए जा रहे 9 कोच

रतलाम: कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. पहले ही रेलवे ट्रेनों के संचालन को बंद करने का फैसला लेकर ऐतिहासिक कदम उठा चुका है, तो अब रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम भी शुरू कर दिया है. रतलाम रेलवे यार्ड में 9 स्लीपर कोच आये हैं जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी कोचों से मिडिल बर्थ को हटाया जा चुका है, नीचे के बर्थ पर मरीज को रखने और बर्थ के पास स्वास्थ्य उपकरण मुहैया करवाया जाएगा. इस काम के लिए रेलवे के कर्मचारी जुटे हुए हैं. सभी 9 कोचों को सैनेटाइज भी किया गया है. बताया जा रहा है कि हर कोच में करीब 6 से 7 मरीजों को ही रखा जाएगा.

fallback

ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने कसा दिग्विजय सिंह पर तंज, पत्र में लिखा-''आप मौलानाओं के करीबी, उन्हें समझाएं''

आपको बता दें कि रतलाम में यह पहले 9 कोच हैं जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम हो रहा है. काम पूरा होने के बाद इन कोच की जहां भी ज्यादा जरूरत होगी इन्हें वहां भेजा जाएगा. कमी पड़ने पर और कोचों को इसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगा. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए इंदौर में 40 कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी है. जबकि महू में भी 20 कोच का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाएगा.

लाइव देखें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की खबरें:

Trending news