MP News: चंबल में दबंगों की दबंगई! पहले मकान पर किया कब्जा, फिर चला दिया बुलडोजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599026

MP News: चंबल में दबंगों की दबंगई! पहले मकान पर किया कब्जा, फिर चला दिया बुलडोजर

Bhind Crime News: भिंड जिले से दबंगों के दबंगई का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने महिला के मकान पर पहले कब्जा कर दुकान बनवाया. फिर बुलडोजर चलाकर पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया. अब पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.

सांकेतिक तस्वीर

Bhind News: भिंड जिले में दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है, चाहे वह मारपीट हो, फायरिंग हो अथवा जबरन कब्जा हो. इस प्रकार के मामले आए दिन सामने आते रहते है. दबंगों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है. जबरन कब्जे का ऐसा ही एक मामला भिंड शहर से सामने आया है. जहां उम्र के आखरी पड़ाव की ओर रूख करने वाली महिला से उसी के रिश्तेदारों ने मकान पर बुलडोजर चला कर कब्जा कर लिया है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला भिंड शहर के वार्ड क्रमांक-4, भदोरिया फार्म हाउस का है. जहां की रहने वाली  62 वर्षीय सरोज भदौरिया कोरोना काल में पति के इलाज के लिए ग्वालियर चली गई थी. उसी दौरान उनके रिश्तेदारों ने मकान पर कब्जा कर लिया और मकान के आगे दुकाने बना ली. जब वापस आई तो दबंग रिश्तेदारों ने उसको मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद सरोज भदोरिया ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और वहां से उनके फेवर में निर्णय आने पर भी कब्जा नहीं मिला.

वहीं, हद तो तब हो गई जब बीते दिनों दबंगों ने उनके मकान पर बुलडोजर चला कर मकान को तोड़कर समतल कर दिया. अब पीड़ित सरोज पुलिस और प्रशासन के दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सरोज भदोरिया ने बताया कि आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद उनके ससुर ने 1978 में अपने रिश्तेदार राजेंद्र सिंह भदोरिया के फार्म हाउस में प्लॉट खरीद कर मकान बनाया था. 2010 में उनके निधन के बाद मकान सरोज के पति के नाम आ गया. पति के दिमागी हालत ठीक ना होने के चलते उन्होंने मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी. जगह की कीमत बढ़ने के चलते राजेंद्र भदौरिया और उनके बेटों की नियत खराब हो गई और सरोज के मकान पर कब्जा कर लिया है, 

प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा

अब मकान को बुलडोजर से जमींदोज कर पूरे तरीके से कब्जा कर लिया है. अब सरोज भदोरिया अपने सर से छत छिनने के बाद अपने भाई के घर ग्वालियर रहने को मजबूर हैं. भिंड पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगा रही है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर ने सरोज भदोरिया को जायज कार्रवाई का भरोसा दिया है.

गौरतलब है कि अब तक आपने बुलडोजर से प्रशासन को कार्रवाई करते हुए देखा होगा. सरकार बुलडोजर की कार्रवाई अवैध अतिक्रमण और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए करती है. लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड से ठीक इसके विपरीत मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने ही बुलडोजर चलाकर दूसरे की जमीन पर कब्जा कर लिया.

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action in MP: उज्जैन में मस्जिद पर ताबड़तोड़ चला मोहन का बुलडोजर, निजामुद्दीन के 249 मकान ध्वस्त

Trending news