Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं का रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से हुआ महतारी वंदन योजना का श्रीगणेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2097876

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं का रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से हुआ महतारी वंदन योजना का श्रीगणेश

Mahtari Vandan Yojana: 5 फरवरी से छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के फार्म भरे जा रहे हैं. इसमें पहले ही दिन प्रदे की महिलाओं ने रिकॉर्ड बना दिया है. आइये देखें जिलेवार आंकड़े

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं का रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से हुआ महतारी वंदन योजना का श्रीगणेश

Mahtari Vandan Yojana: रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने वादे अनुरूप महतारी वंदन योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रदेश में 5 फरवरी से फार्म भरे जा रहे हैं. राज्य की महिलाएं इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. इसी कारण पहले ही दिन रिकॉर्ड फार्म भरे गए. आइये जानें आंकड़े

महतारी वंदन योदना के पहले दिन यानी श्रीगणेश के रोज ही 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किए. मोदी की गारंटी अंतर्गत महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सबसे बड़े कदम का लाभ लेने के लिए महिलाओं में भारी उत्साह है.

पहले दिन के आंकड़े
पहले दिन राजधानी क्षेत्र के रायपुर जिले में 13 हजार से अधिक आवेदन आए. वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा.

जिलेवार आंकड़े
बालोद से 3226 आवेदन भरे गये
बलौदाबाजार से 523 आवेदन भरे गये
बलरामपुर से 783 आवेदन भरे गये
बस्तर से 12503 आवेदन भरे गये
बेमेतरा से 3863 आवेदन भरे गये
बीजापुर से 710 आवेदन भरे गये
बिलासपुर से 9329 आवेदन भरे गये
दंतेवाड़ा से 3980 आवेदन भरे गये
धमतरी से 3682 आवेदन भरे गये
दुर्ग से 13997 आवेदन भरे गये
गरियाबंद से 3723 आवेदन भरे गये
जांजगीर से 20186 आवेदन भरे गये
जशपुर से 5367 आवेदन भरे गये
कांकेर से 2441 आवेदन भरे गये
कवर्धा से 5796 आवेदन भरे गये
कोंडागांव से 6836 आवेदन भरे गये
कोरबा से 5101 आवेदन भरे गये
कोरिया से 2035 आवेदन भरे गये
महासमुंद से 7040 आवेदन भरे गये
मुंगेली से 3263 आवेदन भरे गये
नारायणपुर से 406 आवेदन भरे गये
रायगढ़ से 1530 आवेदन भरे गये
राजनांदगांव से 8403 आवेदन भरे गये
सरगुजा से 1089 आवेदन भरे गये
सूरजपुर से 13588 आवेदन भरे गये
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605 आवेदन भरे गये
सक्ती से 1885 आवेदन भरे गये
खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई से 1552 आवेदन भरे गये
मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 955 आवेदन भरे गये
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1654 आवेदन भरे गये
सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गये

Trending news