Chhath Puja Special Train: खुशखबरी! छठ पर बिहार होगा आसान, पटना से दुर्ग के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1957185

Chhath Puja Special Train: खुशखबरी! छठ पर बिहार होगा आसान, पटना से दुर्ग के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  रेलवे प्रबंधन (Indian Railway) ने महीने भर पहले रद्द हो चुकी बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल को अचानक पटरी पर लौट आई.

Chhath Puja Special Train: खुशखबरी! छठ पर बिहार होगा आसान, पटना से दुर्ग के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर:  रेलवे प्रबंधन (Indian Railway) ने महीने भर पहले रद्द हो चुकी बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल को अचानक पटरी पर लौट आई. दूसरी ओर नर्मदा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव खोंगसरा में कर दिया गया है.

बता दें कि एसईसीआर प्रबंधन ने छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए दुर्ग से पटना के बीच छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन 15 नवम्बर को दुर्ग से निकल कर बिलासपुर के रास्ते राउरकेला होते हुए हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होकर 16 नवम्बर को पटना पहुंचेगी. 

इस ट्रेन में हुआ परिवर्तन
जारी आदेश अनुसार ट्रेन संख्या 18247 व 18248 का ठहराव 7 स्टेशनों में बढ़ा दिया गया है. रीवा एक्सप्रेस अब सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी व सारबहरा में रुकेगी. रेलवे ने बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाली गाड़ियों की समय सारणी में परिवर्तन किया है.

ये ट्रेन हुई रद्द
रेलवे प्रबंधन ने अधोसंरचना, उन्नयन व संरक्षा संबंधी कार्यों का हवाला देते हुए बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सहित 14 ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द कर दिया था.

कब चलेगी दुर्ग से पटना?
बता दें कि ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल झारसुगुडा स्टेशन रात 8:40 बजे और राउरकेला स्टेशन रात 10:10 बजे पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 08794 पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर की सुबह 10:30 बजे खुलेगी और 17 नवंबर की सुबह 9:20 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी.

बिलासपुर-शहडोल मेमू क्यों चलवाई?
दरअसल रेल प्रशासन ने जानबूझकर ऐसा किया है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे लेकर लोग कई बार रेल प्रशासन से मांग कर चुके हैं. अब जब ये मांग पूरी हो गई है तो खासकर छात्र व शिक्षक से लेकर अन्य कर्मचारी, जिनके लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण होने के साथ बेहद सुविधाजनक होने वाली है. 

रिपोर्ट- शैलेंद्र सिंंह ठाकुर

Trending news