Success Story: सब्जी बेचने वाले के बेटे ने बनाई ऐसी स्ट्रेटजी, पहले अटेम्प्ट में ही बन गया ऑफिसर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2607578

Success Story: सब्जी बेचने वाले के बेटे ने बनाई ऐसी स्ट्रेटजी, पहले अटेम्प्ट में ही बन गया ऑफिसर

MPPSC Success Story: भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान ने पहले अटेम्प्ट में ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 को पास कर लिया है. उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है. आशीष के पिता सब्जी बेंचने का काम करते हैं. 

इमेज सोर्स- सोशल मीडिया

MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में देवास की रहने वाली दीपिका पाटीदार ने टॉप किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से चयनित अभ्यर्थियों के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इन सब के बीच एक नाम की चर्चा हर तरफ जोर पकड़ ली है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा की इस परीक्षा को पास करने के लिए जो जज्बा चाहिए, उसे हासिल करने के लिए कईयों का पसीना निकल जाता है, लेकिन कामयाबी केवल मेहनत करने वाले का ही कदम चूमती है.

राजधानी भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. आशीष सिंह चौहान एक गरीब घर से हैं. उनके पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं. आशीष सिंह चौहान कोएमपी की इस सबसे बड़ी परीक्षा में 841 अंक मिले हैं. उन्हें शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है.

सब्जी बेचने वाले का लड़का बना अफसर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल सब्जी बेचने वाले का बेचा भी अफसर बन गया है. आशीष सिंह चौहान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थे. उनके पिता अजब सिंह भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं. वहीं, आशीष का भाई बैरागढ़ में एक साड़ी की दुकान में सेल्समैन है. आशीष सिंह चौहान की फैमिली किराए के मकान में रहती है. 

माता पिता को दिया सफलता का श्रेय
मीडिया से बातचीत के दौरान आशीष सिंह चौहान ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता को दिया. उन्होंने बताया कि  घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद घरवालों ने कभी भी उन्हें पढ़ाई छोड़कर घर की हालत सुधारने के लिए काम करने को नहीं बोला. हमारे घर वाले हमें हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. जानकारी के मुताबिक, आशीष सिंह ने स्कूली शिक्षा बैरागढ़ के शासकीय मॉडल स्कूल से हासिल की. इसके बाद आशीष ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शासकीय हमीदिया कॉलेज से किया. फिलहाल वे इंदौर से पीएचडी कर रहे हैं.

10 घंटे करते थे पढ़ाई
आशीष सिंह ने बताया कि उनका पहला अटेम्प्ट था और पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने सफलता हासिल कर ली है. आशीष सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो कोचिंग की फीस भर पाते. इसलिए उन्होंने प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई की. समय समय पर सीनियर्स का गाइडेंस भी लेता रहा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news