इमाम के बेटे की सनातन में एंट्री, मस्जिद की जगह मंदिर में जाकर की हनुमान जी की पूजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2607789

इमाम के बेटे की सनातन में एंट्री, मस्जिद की जगह मंदिर में जाकर की हनुमान जी की पूजा

 

Khandwa Religious Conversion: खंडवा से एक और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. जहां एक इमाम के बेटे ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपनाया है. इमाम के बेटे मुस्तफा चिश्ती का नाम बदलकर मारुति नंदन रखा गया है. 

इमाम के बेटे की सनातन में एंट्री, मस्जिद की जगह मंदिर में जाकर की हनुमान जी की पूजा

Khandwa Religious Conversion: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बार फिर एक मुस्लिम  शख्स ने सनातन धर्म अपनाया है. सनातन में वापसी करने वाले मुस्लिम युवक का कहना है कि वह शुरू से ही हिंदू धर्म के तीज, त्योहार और क्रियाकलापों से प्रभावित था. इसलिए सनातन में वापसी की है. खंडवा के प्राचीन महादेव गढ़ मंदिर के पंडित अश्विन खेड़े द्वारा उन्हें 10 विधि स्नान मुंडन क्रिया संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित यज्ञ करवाकर नया नाम मारुति नंदन दिया गया है.

सनातन के प्रति है आस्था

खंडवा जिले के भानगढ़ गांव के रहने वाला आले मुस्तफा को सनातन में वापसी के बाद  मारुति नंदन नाम दिया गया. युवक ने भोलेनाथ की आरती के साथ-साथ श्री हनुमान जी की आरती भी की. मुस्लिम शख्स जो अब मारुति नंदन बना है. उसने बताया कि आत्म कल्याण एवं विश्व कल्याण का एक ही मार्ग सनातन है. वर्षों से मेरी आस्था सनातन धर्म के प्रति रही है. मैंने महादेवगढ़ मंदिर पर आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया.

इमाम का बेटा है मुस्तफा

महादेवगढ़ मंदिर के हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल ने बताया कि मारुति नंदन के पिता गांव भामगढ़ की मस्जिद के इमाम  रहे हैं. उन्हीं का बेटा आले मुस्तफा चिश्ती अब मारुति नंदन बन गया है. महादेवगढ़ मंदिर पर आकर अपनी मर्जी से सनातन धर्म स्वीकार किया. सनातन धर्म विश्व कल्याण की भावना रखता है. इसी से प्रभावित होकर युवक ने घर वापसी की है.

3 युवकों ने अपनाया सनातन धर्म

बता दें कि पिछले 10 दिनों के भीतर खंडवा में 3 मुस्लिम युवकों ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म का रास्ता अपनाया है. कुछ दिनों पहले फिरोज नामक युवक ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म में प्रवेश करने की गुहार लगाई थी. उसे राहुल नाम देकर सनातन धर्म में प्रवेश दिलाया गया. वहीं, मकर संक्रांति वाले दिन 14 जनवरी को  इमरान नाम के युवक ने ईश्वर बनकर सनातन की राह पकड़ ली. इमरान से ईश्वर बने युवक पर मुस्लिम धर्म के लोग इस्लाम में एंट्री के लिए बार-बार दबाव बना रहे हैं. 

रिपोर्ट- प्रमोद सिन्हा, जी मीडिया खंडवा

ये भी पढ़ें- महाकुंभ से प्रभावित मुस्लिम ने अपनाया सनातन, इमरान बना ईश्वर तो मिली जान से मारने की धमकी; जानिए मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news