Bilaspur News: बिलासपुर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया और उनके वाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया.पुलिस ने होटल व्यवसायी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. इसके बाद पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.
यह भी पढ़ें: इमाम के बेटे की सनातन में एंट्री, मस्जिद की जगह मंदिर में जाकर की हनुमान जी की पूजा
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला श्रीकांत वर्मा मार्ग में रहने वाली एक युवती का है जिसका निकाह 15 दिसंबर 2019 को गोविंदम पैलेस में ईदगाह चौक निवासी फहद अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था.फहद अंसारी ईदगाह चौक में हैसटेक होटल के संचालक हैं. शादी से पहले सगाई में उनके माता-पिता ने फहद अंसारी को हीरे जड़ित प्लेटिनम की अंगूठी पहनाई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने महिला पर कम दहेज लाने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसे मायके भी नहीं जाने दिया गया.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पति अपनी पत्नी से दुकान खोलने के लिए मायके से पैसे लाने को कहने लगा. महिला के घरवालों ने उसे 5 लाख रुपए दे दिए. उसके बाद मर्सिडीज कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपए दिए. कार बेचकर BMW कार खरीदने की बात कहकर उसने 4 लाख रुपए और ले लिए. इस तरह ससुराल वालों की मांग बढ़ती चली गई. जिसके बाद जब महिला ने मायके से पैसे लाने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि उसके सास-ससुर ने उसे चिमटे से जला दिया.
तीन बार तलाक लिखकर वॉट्सऐप पर भेजा
बता दें कि युवती ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट है. महिला ने बताया कि उसकी कमाई का पैसा उसके ससुराल वाले रख लेते थे. कैदियों की तरह खाना-पानी से वंचित रखा जाता था. 24 जुलाई 2024 को ससुराल वालों की सहमति से वह अपनी बहन समन सिद्दीकी को छोड़ने दुबई गई थी. वहां से वापस लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. बाहर उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोल दिया और घर न आने को कहा. इसके बाद उसके पति ने उसके वॉट्सऐप पर 16 अक्टूबर, 17 नवंबर 2024 और 12 जनवरी 2025 को तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: सैफ पर हमले का क्या है छत्तीसगढ़ कनेक्शन? संदिग्ध की नानी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति फहद अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4, 85, 296, 351, 3, 115, 2, 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया है.