मकर संक्रांति पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, आज 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597583

मकर संक्रांति पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, आज 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन

Kab Aaygi Ladki Bahin Yojana Ki Kist: मकर संक्रांति से ठीक पहले आज सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. आज सीएम यादव शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे.

मकर संक्रांति पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, आज 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पैसा भेजेंगे CM मोहन

Ladli Behna Yojna Ki Kist Kab Aayegi: मध्य प्रदेश के लाखों लाड़ली बहनों के लिए यह गुड न्यूज है. आज यानी रविवार 12 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव  लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसकी जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने  एक्स पर साझा की है. उन्होंने लाड़ली बहना योजना से जुड़ी अपडेट देते हुए एक्स पर लिखा-  "गरीब कल्याण हमारा संकल्प है". आज यानी 12 जनवरी को शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित करूंगा.

दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार हर महीने लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करती है. मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक है. ऐसे लाड़ली बहना अपने पैसे का इंतजार बेसब्री से कर रही थी. आज इनका इंतजार खत्म हो जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के पैसे ट्रांसफर करने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, '12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा. उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि ट्रांसफर करूंगा.'

इन महिलाओं के खाते में नहीं आएंगे पैसे
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से  सक्षम बनाने के लिए की गई. शुरुआत में इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे. बाद में इसकी राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई. सरकार द्वारा इस योजना के लाखों लाभार्थियों को वंचित कर दिया गया. बताते चले कि इस योजना के तहत उन लाभार्थियों के नाम काट दिए गए हैं, जिनकी  उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है. पिछले महीने 11 दिसंबर 2024 को 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. वहीं, इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाएं अपात्र घोषित हो गई हैं. नाम कटने से लाड़ली बहनों में निराशा भी देखने को मिल रहा है. आज यानी 12 जनवरी को 1.26 करोड़ महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त मिल सकेगी.

जानिए किसे मिलता है इस योजना का लाभ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला या लड़की की उम्र 01 जनवरी 1963 के बाद और 01 जनवरी 2000 के पहले हुआ हो. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो. साथ ही महिला या उसके फैमिली में कोई ऐसा मेंबर ना हो, जो आयकर दाता हो. परिवार का कोई अन्य सदस्य केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में सर्विस ना करता हो. महिला के फैमिली में कोई सदस्य सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि ना हो और ना ही महिला के ऊपर एक एकड़ से अधिक जमीन हो. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news