करोड़पति परिवार पर आया आर्थिक संकट, तांत्रिक ने बताया उपाय, फिजियोथैरेपिस्ट ने की शर्मनाक हरकत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599104

करोड़पति परिवार पर आया आर्थिक संकट, तांत्रिक ने बताया उपाय, फिजियोथैरेपिस्ट ने की शर्मनाक हरकत

mp news-भोपाल में महिला ने अस्पताल से चांदी की मूर्ति चोरी कर फरार हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

 करोड़पति परिवार पर आया आर्थिक संकट, तांत्रिक ने बताया उपाय, फिजियोथैरेपिस्ट ने की शर्मनाक हरकत

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अस्पताल से चांदी की मूर्ति चोरी कर ली. दरअसल, महिला का परिवार एक जमाने में करोड़पति था जब परिवार पर आर्थिक संकट आया तो उन्हें किसी तांत्रिक ने बताया कि लक्ष्मी जी की रूठ जाने से यह स्थिति बनी है. घर में दोबारा समृद्धि लाने के लिए चांदी से बनी लक्ष्मी जी पूजन का उपाय बताया. 

तांत्रिक की बात मानकर महिला ने अस्पताल से चांदी की मूर्ति चोर कर ली. 

परिवार पर आया आर्थिक संकट 
जानकारी के अनुसार, महिला का परिवार एक समय पर करोड़पति था. लेकिन आर्थिक संकट के चलते फैक्ट्री और करोड़ों के मकान बिक जाने से परिवार किराए के घर में पहुंच गया. ऐसे में परिवार ने तांत्रिक से इसका कारण पूछा. तांत्रिक के कहे अनुसार घर में आर्थिक संपन्नता को पूरा करने के लिए परिवार की एक बेटी ने शहर के अस्पताल में बने मंदिर से लक्ष्मीजी की मूर्ति चुरा ली.

चोरी की शिकायत हुई दर्ज
 11 जनवरी को अस्पताल के जीएम ऑपरेशन राजेश कुमार सिंह ने मिसरोद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर में 9 जनवरी को शाम 5:40 बजे पूजा करने पहुंचे पंडितजी ने देखा कि चांदी की मूर्ति गायब है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक महिला मंदिर के अंदर जाती और बाहर निकलती दिखाई दी.

महिला को किया गिरफ्तार
अस्पताल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 42 वर्षीय मोनिका चेलानी को पकड़ा और 60 हजार रुपए कीमत की मूर्ति जब्त की. तलाशी के दौरान उसकी अलमारी से चुराई हुई मूर्ति बरामद हुई. पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक फिजियोथैरेपिस्ट है. मोनिका ने बताया कि घर की आर्थिक हालत खराब होने के बाद उसने फिजियोथैरेपिस्ट की नौकरी शुरू की थी, करीब एक साल पहले उसने नौकरी भी छोड़ दी.

चांदी की लक्ष्मी की पूजा
आरोपित मोनिका चेलानी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता अशोक चेलानी मंडीदीप में फैक्ट्री चलाते थे. उनका गोल्डन सिटी और शहर की अन्य पाश कालोनियों में करोड़ों रुपये कीमत के मकान थे. लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी धन-संपदा खत्म होना शुरू हो गई और पिछले चार-पांच साल में उनकी फैक्ट्री और मकान बिक गए. इस दौरान किसी ने उसे बताया कि लक्ष्मी जी के रुष्ट होने से घर का ऐश्वर्य खत्म हो रहा है, यदि चांदी की लक्ष्मीजी का पूजन करोगी तो वापस घर में समृद्धि लौट आएगी. इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़े-बीच सड़क पर तलवार-फरसा लेकर दौड़े, युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, भाभी से शादी करने से थे नाराज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news