MP Chunav Result: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के रिजल्ट आ गए हैं. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस की तगड़ी मात मिली है. ऐसे में आइये जानें सबसे क्लोस फाइट वाली 10 सीट (closest fight seat list) और सबसे कम मतों से जीतने हारने वाले प्रत्याशियों के नाम.
Trending Photos
MP Chunav Result: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयारी में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी 163 सीटें आई हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 66 सीटे आई हैं. लेकिन, आमतौर पर एक आद सीट पा जाने वाली सपा और बसपा इस बार एक भी सीट हालिस नहीं कर पाई हैं. जबकि, इस बार एक निर्दलीय भी कोई चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं. अब लोग रिजल्ट के फैक्ट (Election Fact) खोज रहे हैं. आइये जानते हैं मध्य प्रदेश में सबसे क्लोज फाइट (closest fight seat list) कहां रही.
क्लोज फाइट में जीती कांग्रेस
प्रदेश में आए परिणामों से एक बात साफ है की सहसे कड़े मुकाबले में जीने वाले कांग्रेसी ही है. सबसे खास बात ये 1000 से कम मतों पर जिन से सीटों में फैसला हुए है. इनकी संख्या राज्य में 13 हैं. इन 13 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने 10 सीटें जीतकर पार्टी के खाते में डाली है.
क्लोज फाइट में जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी
सबसे क्लोज फाइट में बीजेपी के 3 प्रत्याशी जीतकर आए हैं. इसमें शाजापुर से अरूण भीमावद ने कांग्रेस के हुकुमसिंह को 28 मतों से हराया है. दूसरे नंबर हैं धरमपुरी से कालुसिंह ठाकुर जिन्होंने पांचीलाल मेड़ा को 356 वोटों से हराया है. वहीं मांधाता नारायण पटेल ने उत्तम राजनारण सिंह ने 589 वोटों से हराया है.