MP Chunav 2023 Highlights: ग्वालियर-चंबल में करीब 67.53% रही वोटिंग, जानें भिंड-मुरैना में कहां-कहां हुई हिंसक घटनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1962731

MP Chunav 2023 Highlights: ग्वालियर-चंबल में करीब 67.53% रही वोटिंग, जानें भिंड-मुरैना में कहां-कहां हुई हिंसक घटनाएं

Gwalior Chambal Voting Highlights: ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुकी है. इन सभी 34 सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान पढ़ें यहां- 

MP Chunav 2023 Highlights: ग्वालियर-चंबल में करीब 67.53% रही वोटिंग, जानें भिंड-मुरैना में कहां-कहां हुई हिंसक घटनाएं
LIVE Blog

MP Chunav 2023 Live: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ. ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  ग्वालियर-चंबल रीजन में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. फिलहाल यहां 17-17 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस का कब्जा है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई दिग्गज नेता मैदान में हैं.

17 November 2023
17:55 PM

MP Election: ग्वालियर चंबल में 5 बजे तक 68.42% वोटिंग

ग्वालियर- 61.64%
शिवपुरी-71.46%
गुना- 74.98%
दतिया-69.66%
अशोकनगर- 69.13%
भिंड- 58.41%
मुरैना-64.76%
श्योपुर-77.33% 

17:55 PM

MP Election: ग्वालियर चंबल में 5 बजे तक 68.42% वोटिंग

ग्वालियर- 61.64%
शिवपुरी-71.46%
गुना- 74.98%
दतिया-69.66%
अशोकनगर- 69.13%
भिंड- 58.41%
मुरैना-64.76%
श्योपुर-77.33% 

16:31 PM

MP Election: ग्वालियर चंबल में 3 बजे तक 58.46% वोटिंग

ग्वालियर- 51.00%
शिवपुरी-64.47%
गुना- 63.10%
दतिया-58.34%
अशोकनगर- 61%
भिंड- 45%
मुरैना-57.19%
श्योपुर-67.61% 

13:01 PM

Gwalior East Assembly Election: भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने मतदान किया

ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने एएमआई शिशु मंदिर में मतदान किया मतदान के बाद मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाव देते हुए माया सिंह ने कहा की मतदान करना काफी जरूरी है क्योंकि यह हमारा संविधान के तहत हक है, मतदान परसेंटेज बढ़ने पर माया सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में वोटिंग परसेंटेज का बढ़ना शुभ संदेश है.

12:54 PM

Bhind Election: भिण्ड में एकबार फिर हिंसा और उपद्रव 

भिंड में एक बार हिंसा की खबर सामने आई है. बीजेपी प्रत्याशी पर मानहड़ गांव में हमले की खबर है. हर चुनाव की तरह ही मध्य प्रदेश के चम्बल अंचल में भिंड जिला एक बार फिर हिंसा उपद्रव के दौर से गुजर रहा है. विधानसभा के मतदान जारी है और जिले के मेहगाँव विधानसभा में मानहड़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया है, जिसमें शुक्ला घायल भी हुए. वहीं उनके वाहन को भी नुकसान हुआ है. हालत के मद्देनजर उनके सुरक्षागार्ड को हवाई फायर कर उन्हें निकालकर लाना पड़ा. घटना के कुछ देर बाद गांव में दोबारा उपद्रव हो गया. मानहड़ की पोलिंग बूथ पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

12:39 PM

Dimani VidhanSabha: दिमनी विधानसभा में बढ़ाई गई सुरक्षा 

 

12:39 PM

Gwalior Chunav: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में डाला वोट

12:06 PM

Gwalior Election: सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के AMI शिशु मंदिर स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. नागर विमानन मंत्री ने मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर कहा "मैं रेस में नहीं, कुर्सी की रेस में कांग्रेस रहती है"

fallback

11:42 AM

MP Assembly Election: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने डाला वोट

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर घर से पूजा पाठ करने के बाद अपने परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. प्रद्युम्न सिंह तोमर के चेहरे पर खुशी के भाव दिखाई दे रहे थे. वहीं जब उनसे पूछा कि लोग किस आधार पर मतदान करेंगे और प्रदेश में कितनी शीट आएंगी तो इस पर उन्होंने कहा कि यहां विकास की जीत होगी और मध्य प्रदेश में 150 से अधिक शीटें हम जीतेंगे. 

10:42 AM

MP Election: 11 बजे तक श्योपुर में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

ग्वालियर- 19.82%
शिवपुरी-32.76%
गुना- 28.75%
दतिया-29.22%
अशोकनगर- 31%
भिंड- 26%
मुरैना-26.87%
श्योपुर-34.62% 

 

10:41 AM

MP Election 2023: जिलेभर में प्रत्याशियों को प्रसासन ने किया नजरबंद

एक बार फिर विधानसभा के चुनाव में चंबल अंचल के भिंड जिले में पुलिस प्रशासन ने बीजेपी कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों को नजर बंद कर दिया है. जिनमें मंत्री से लेकर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री और विधायक तक शामिल हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश का चंबल इलाका हमेशा से ही संवेदनशील रहा है. यही वजह है कि चुनाव में भी प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए अलग अलग तरीके अपनाता है. इस बार भी 2018 के विधानसभा चुनाव की तरह ही जिले में सभी विधानसभाओं में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर लिया गया है.

10:32 AM

Assembly Election: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान

fallback

10:26 AM

Morena Chunav: मुरैना में गोली चलने की खबर

- दिमनी विधान सभा के मिरघान गांव में चली गोली
- 2  समाज के बीच चली गोली
- मतदान प्रभावित करने की कोशिश

09:56 AM

Morena Chunav: मुरैना जिला के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मिरघान मतदान केंद्र पर पथराव की सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने मतदाताओं को सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाया.

fallback

08:57 AM

MP Election Voting: मध्य प्रदेश में 9 बजे तक 11.55% मतदान

- अम्बाह में सबसे ज्यादा 17.89% मतदान

 

08:55 AM

चौधरी राकेश सिंह ने किया मतदान

Bhind Chunav: भिण्ड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी में या मतदान भिंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में मतदान किया. 

08:50 AM

दिमनी विधानसभा सीट में पथराव

MP Election: मुरैना जिला के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मिरघान मतदान केंद्र पर पथराव की सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस बल ने मतदाताओं को सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाया. मतदाताओं ने कहा कि उन्हें रात से मतदान करने से रोकने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में मतदान केंद्र 146 के बाहर लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं की लग चुकी हैं. मतदाताओं ने बताया कि पुलिस की अभिरक्षा में उन्हें मतदान के लिए लाया गया है. कुछ मतदाताओं का आरोप है कि कुछ ग्रामीणों में मतदान केंद्र आने से उन्हें रोका लेकिन पुलिस ने आकर उनको के दिया अब वह मतदान के लिए आ चुके हैं.

07:35 AM

MP Poll Update | MP Election 2023 | MP Chunav
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की वोट की अपील

पीएम ने सोशल मीडियो में पोस्ट किया 'आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

07:01 AM

MP Chunav Update: ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों के लिए मतदान शुरू

06:53 AM

MP News | Assembly Election Voting
मतदान के लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के सुरक्षा के एमपी में इंतजाम
64 हज़ार 626 बूथों पर मतदान दल हुआ तैनात
2 लाख 58 हज़ार कर्मचारी कराएंगे मतदान
इमरजेंसी के लिए 10 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व
सुरक्षा में 2 लाख से ज़्यादा पुलिस के जवान तैनात
CRPF, CISF की 700 कंपनियों भी तैनाती
नक्सल प्रभावित बालाघाट की 3 विधानसभा में 3 बजे तक मतदान
प्रदेश में 17032 संवेदनशील, 1316 अति संवेदनशील मतदान केंद्र
मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

06:00 AM

MP Chunav Voting | MP Election
आज कैद हो जाएगा किस्मत
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज
- 64626 मतदान केंद्र, 5 करोड़ 59 लाख वोटर मतदान करेंगे
- 22 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे
- 100 वर्ष से ज्यादा के 4 हजार वोटर
- 80 वर्ष से ज्यादा के 6 लाख वोट
- 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
- मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

21:30 PM

ग्वालियर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
MP Election:
विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. ग्वालियर जिले भर में नाकाबंदी कर दी गई है. संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. चुनाव कार्य को संपन्न करने के लिए जहां जिला पुलिस बल के साथ ही अन्य बलों को भी मैदान में उतारा गया है, जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न फैल सके ग्वालियर एसपी ने लोगों से भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है और कहा है कि मतदान प्रक्रिया को निर्विक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के पूरे इंतजाम है. 

 

20:44 PM

MP Election 2023: अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य प्रातः 7 बजे गोहद नगर पालिका परिषद के परिसर में वोट डालने जाएंगे. इसके अलावा वरिष्ठ नेता प्रभात झा प्रातः ग्वालियर में 10 बजे खादी ग्रामोद्योग जीवाजी गंज में वोट डालने जाएंगे. 

20:44 PM

Gwalior Voting: महाराष्ट्र्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया सुबह 10.35 बजे ग्वालियर के भगत सिंह नगर एबेंजर स्कूल में मतदान करने जाएंगे.

20:08 PM

Narottam Mishra: प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सुबह 8 बजे दतिया के वार्ड-29 के राजघाट कॉलोनी में मतदान करने जाएंगे.

19:48 PM

Narendra Singh Tomar: केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक व नरेन्द्र सिंह तोमर सुबह 10.30 बजे बीईओ कार्यालय परिसर शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारादरी मुरार में वोटिंग करेंगे.

19:47 PM

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार सुबह 10.30 बजे ग्वालियर के AMI Shishu Mandir में अपना वोट डालने जाएंगे.

19:19 PM

Gwalior VidhanSabha Seats: ग्वालियर में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों रवाना हो चुकी हैं. अब मतदान केंद्रों पर कर्मचारी पहुंचने लगे हैं .वोटर को अच्छा माहौल देने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई आदर्श केंद्र बनाए हैं. 

19:19 PM

Gwalior VidhanSabha Seats: ग्वालियर में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों रवाना हो चुकी हैं. अब मतदान केंद्रों पर कर्मचारी पहुंचने लगे हैं .वोटर को अच्छा माहौल देने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई आदर्श केंद्र बनाए हैं. 

18:55 PM

MP Election: ग्वालियर-चंबल की सीटों पर प्रत्याशी

 





  विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
श्योपुर श्योपुर दुर्गालाल विजय बाबू जंडेल
  विजयपुर बाबूलाल मेवरा रामनिवास रावत
मुरैना सबलगढ़ सरला विजेंद्र रावत बैजनाथ कुशवाहा
  जौरा सूबेदार सिंह रजौधा पंकज उपाध्याय
  सुमावली एंदल सिंह कंसाना अजब सिंह कुशवाहा
  मुरैना रघुराज सिंह कंसाना दिनेश गुर्जर
  दिमनी नरेंद्र सिंह तोमर रविंद्र सिंह तोमर
  अंबाह कमलेश जाटव देवेंद्र रामनारायण सिकरवार
भिंड अटेर अरविंद भदौरिया हेमंत कटारे
  भिंड नरेंद्र् कुशवाहा चौधरी राकेश चतुर्वेदी
  लहार अमरीश शर्मा गुड्डू डॉ.गोविंद सिंह
  मेहगांव राकेश शुक्ला राहुल भदौरिया
  गोहद लाल सिंह आर्य केशव देसाई
ग्वालियर ग्वालियर ग्रामीण भारत सिंह कुशवाहा साहब सिंह गुर्जर
  ग्वालियर प्रद्युम्न सिंह तोमर सुनील शर्मा
  ग्वालियर पूर्व माया सिंह सतीश सिकरवार
  ग्वालियर दक्षिण नारायण सिंह कुशवाहा प्रवीण पाठक
  भितरवार मोहन सिंह राठौर लाखन सिंह यादव
  डबरा इमरती देवी सुरेश राजे
दतिया सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल घनश्याम सिंह
  दतिया नरोत्तम मिश्रा राजेंद्र भारती
  भांडेर घनश्याम पिरोनिया फूल सिंह बरैया
शिवपुरी करेरा रमेश खटीक प्रागीलाल जाटव
  पोहरी सुरेश धाकड़ अरविंद सिंह लोधी
  पिछोर प्रीतम सिंह लोधी अरविंंद सिंह लोधी
  शिवपुरी देवेंद्र जैन केपी सिंह
  कोलारस महेंद्र सिंह यादव बैजनाथ यादव
गुना बमोरी महेंद्र सिंंह सिसोदिया रजनीश अग्रवाल
  गुना पन्‍नालाल शाक्‍य पंकज कनेरिया
  चाचौड़ा प्रियंका मीणा लक्ष्मण सिंह
  राघौगढ़ हीरेंद्र सिंह बंटी बन्ना जयवर्धन सिंह
अशोकनगर अशोकनगर जजपाल सिंह जज्जी हरीबाबू राय
  चंदेरी जग्गनाथ सिंह रघुवंशी गोपाल सिंह चौहान
  मुंगावली बृजेंद्र सिंह यादव राव बीरेंद्र यादव

 

Trending news