MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, 3 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh617271

MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, 3 की मौत

पत्थर से भरे ट्रक में सवार लोगों की जानकारी नही मिल पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.

घटला बबरीज के पास फोरलेन पर दो ट्रकों में की आपस मे भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों में आग लग गई.

चन्द्रशेखर सोलकी/रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम बाईपास मार्ग पर घटला बबरीज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, घटला बबरीज के पास फोरलेन पर दो ट्रकों में की आपस मे भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण ट्रक के तीन लोग पूरी झुलस गए. वहीं, एक व्यक्ति ट्रक से सुरक्षित बाहर निकल गया. वहीं, दूसरे ट्रक के चालक का कोई पता नही चल पाया है.

fallback

बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है. खरगोन से चलकर मिर्ची लेकर एक ट्रक अजमेर की ओर जा रहा रहा था. इसी दौरान जावरा की ओर से पत्थर लेकर एक ट्रक आ रहा था. अचानक मिर्ची से भरे ट्रक का संतुलन बिगड़ा और दूसरी ओर सामने से आ रहे पत्थर से भरे ट्रक में जा घुसा. बताया जा रहा है कि भिड़ंत के बाद ही दोनों ट्रकों में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि मिर्ची के ट्रक में तीन लोगों की झुलसने से मौत की जानकरी मिली है. वहीं, एक शख्स जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकल आया. वहीं, पत्थर से भरे ट्रक में सवार लोगों की जानकारी नही मिल पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Trending news