Delhi CM Atishi Marlena Oath Live: दिल्ली को आज 8वां सीएम आतिशी के तौर पर मिल गया है. दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री आतिशी का दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह आज शाम राज निवास में हुआ. इस समारोह में उनके साथ ही 5 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली.
Trending Photos
Delhi CM Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और उनके मंत्रिमंडल ने आज राजनिवास में शपथ ले ली. आतिशी के साथ ही 5 अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए. कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नामों में गोपाल राय (Gopal Rai), कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत (Mukesh Ahlawat) हैं.
देश- दुनिया की पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
नए मंत्री मुकेश अहलावत को मिले ये 4 विभाग
वहीं गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत 4 मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है...कैलाश गहलोत को पास ट्रांसपोर्ट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी समेत 4 मंत्रालय मिले हैं...इमरान हुसैन को फूड सप्लाई और इलेक्शन दिया गया है तो वहीं दलित चेहरे के तौर नए मंत्री मुकेश अहलावत को SC-ST और लेबर समेत चार मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है.
आतिशी मंत्रिमंडल में बढ़ा सौरभ का कद, मिले 8 विभाग
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आज दिल्ली में नई सरकार का गठन हो गया है. आतिशी के पास अब मुख्यमंत्री पद के साथ वित्त, राजस्व, बिजली समेत पहले से मौजूद 13 मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. वहीं सौरभ भारद्वाज के पास शहरी विकास और समाज कल्याण समेत 8 मंत्रालय हैं.
अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच बातचीत
अमेरिका में होने वाली क्वाड समिट में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी और यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच डेलावेयर के ग्रीनविले में द्विपक्षीय बातचीत हो रही है. इस बातचीत में दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हो रही है.
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतवंशियों से की मुलाकात
अमेरिका के फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम ने वहां स्वागत के लिए पहुंचे भारतवंशियों से मुलाकात की. इस दौरान लोग अपने परिवारों के साथ वहां पहुंचे थे. काफी सारे लोग उनके लिए पेंटिंग लेकर आए थे. पीएम मोदी भी हंसकर मुस्कराते हुए उनसे मिले और उनकी पेंटिंग पर अपने ऑटोग्राफ दिए.
मैं अपने घर में प्रधानमंत्रियों का स्वागत करूंगा- बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, 'आज, मैं अपने घर: डेलावेयर में प्रधानमंत्रियों अल्बानीज़, मोदी और किशिदा का स्वागत करूंगा. ये नेता न केवल एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं. वे मेरे और मेरे देश के मित्र हैं. मैं आगे शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे उसकी आशा करता हूं.'
क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए यूएस पहुंचे पीएम मोदी
क्वाड समिट में भाग लेने के लिए पीएम मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. उनके विमान ने देर शाम फिलाडेल्फिया में लैंड किया. वे क्वाड समिट के अलावा यूएन जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे.
कानपुर देहात की फैक्ट्री में लगी आग, 4 मजदूर जिंदा जले
कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनियां में खानपुर खड़ंजा के पास स्थित फोम के गद्दे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इसकी चपेट में आकर सात मजदूर बुरी तरह झुलस गए औऱ चार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं वही घटना की जानकारी होते ही फैक्ट्री के बाहर मजदूरों के परिजनों की भीड़ इकट्ठा हो कर हंगामा करने लगे. वही हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करने के लिए यूपी सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारासी ने कहा कि तुम्हारे घर पर पुलिस छापा डालेंगे और तुमसे पैसे भी लेंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
एक राष्ट्र, एक चुनाव 'खतरनाक': कमल हासन
फिल्म एक्टर और राजनेता कमल हासन ने एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव को देश के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा कि इसके निशान अभी भी कुछ देशों में मौजूद हैं, इसलिए भारत के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है और भविष्य में भी इसकी आवश्यकता नहीं होगी. अपनी खुद की पार्टी मक्कल निधि मय्यम बनाने वाले कमल हासन ने शनिवार को यह बात कही. हासन ने कहा कि अगर 2014 या 2015 में एक साथ चुनाव होते, तो इससे पूरी तरह से देश में विपक्ष का सफाया हो जाता, जिसके परिणामस्वरूप तानाशाही, बोलने की स्वतंत्रता की हानि और एक ही नेता का प्रभुत्व हो जाता. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम इस आपदा से बच गए हैं. हम कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक बीमारी से बच गए हैं.
पुलिस स्टेशन पहुंचे मुंबई के प्रभारी मंत्री
मुंबई के प्रभारी मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा धारावी पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. वे धारावी की मस्जिद में हुए अवैध निर्माण और आज सुबह पुलिस स्टेशन के बाहर हुए हंगामे की जानकारी डीसीपी तेजस्वी सातपुते ले रहे हैं.
चुनाव के जेडीयू ने कसी कमर, बनाई 119 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी
बिहार में अगले साल होने वाले असेंबली चुनाव की तैयारियों में जेडीयू जुट गई है. पार्टी ने इसके लिए राज्य कार्यकारिणी का गठन किया है. इस कार्यकारिणी में नीतीश कुमार समेत कुल 118 सदस्य बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने यह राज्य कार्यकारिणी की सूची जारी की. पार्टी से जुड़े सभी MP, MLA, MLC को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने दिल्ली के नए सीएम के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ ही सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंचीं आतिशी
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं. उनके साथ ही गोपाल राय, मुकेश अहलावत, कैलाश गहलोत सीएम हाऊस पहुंचे. जबकि आम आदमी पार्टी के विधायक राज निवास पहुंचना शुरू हुए.
जालंधर में फैक्ट्री से गैस रिसाव, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
जालंधर के दामोरिया ब्रिज के नजदीक फैक्ट्री में गैस लीकेज होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस गैस रिसाव से आस पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
'अगर शैलजा सीएम बनना चाहती हैं तो कांग्रेस को दिक्कत क्यों'
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस लीडर कुमारी शैलजा की पार्टी से नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'आरक्षण खत्म करना कांग्रेस के डीएनए में है. वे नहीं चाहते कि गरीबों का विकास हो. वे संविधान को कुचलने की दिशा में काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा दलितों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. अब कुमारी शैलजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, उनका अपमान किया गया. वह बड़ी नेता हैं, अगर उन्हें सीएम बनना है तो इसमें दिक्कत क्या है. किसी को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस हमेशा दलित समुदाय से आने वालों को दबाती है.'
New Air Chief Amar Preet Singh: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे नए वायुसेना चीफ
सरकार ने नए एयर चीफ की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह 30 सितंबर को देश के नए एयर चीफ के रूप में कार्यभार संभालेंगे. गौरतलब है कि मौजूदा एयर चीफ वी आर चौधरी 30 सितंबर को ही रिटायर हो रहे हैं. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 1984 में वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया था. वो कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. वह वाइस एयर चीफ के अलावा सेंट्रल एयर कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं.
Delhi CM Swearing Ceremony Live Updates: दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिल रहा है. आतिशी आज दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज के बाद वह तीसरी महिला होंगी, जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगी साढ़े चार बजे एलजी वी के सक्सेना (LG VK Saxsena) उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आतिशी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगी.
डेढ़ साल में वह दूसरी बार शपथ लेने जा रही हैं. इससे पहले मार्च 23 में उन्होंने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आबकारी घोटाले में जेल चले जाने पर मंत्री पद की शपथ ली थी. वह कालकाजी से विधायक हैं और पहली बार विधायक का चुनाव लड़ी हैं और जीती हैं.
Delhi CM Swearing Ceremony Live Updates: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी आज शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. राजनिवास में शपथ ग्रहण समारोह होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक शाम 4:30- 5:00 बजे के बीच आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी.
राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि के मामले में अब 1 अक्टूबर को होगी सुनवाई, अमित शाह पर दिया था विवादित बयान
राहुल गांधी पर दर्ज मानहानि के मामले में अब 1 अक्टूबर को होगी सुनवाई. अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के लिए टली सुनवाई. अधिवक्ताओं की जांच के लिए बार एसोसिएशन द्वारा लगाया गया है परिसर में मेडिकल कैंप. गृह मंत्री अमित शाह पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज है केस. करीब 6 साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर की थी अपत्तिजनक टिप्पणी. टिप्पणी से आहत बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था केस. मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी. कोर्ट ने बीजेपी नेता विजय मिश्रा को साक्ष्य देने के दिए थे निर्देश. आज वादी मुकदमा विजय मिश्रा को बयान के साथ कोर्ट में दाखिल होना था और मुकदमे से संबंधित साक्ष्य दिखाने थे. दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस.
पाकिस्तान के एजेंडे पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इनमें दम था तो लड़ते, अपना फूल दिखाते...जम्मू वालों को बरगला रहे..उनकी जमीन जा रही..बाहर के मजदूर लाए जा रहे..कोई काम नहीं मिल रहा...यहां के लोग दर बदर भटक रहे लोगजब इनको कोई चीज़ आती है तो ये पाकिस्तान को आगे लाते हैं, गलती खुद करते हैं और हमें पाकिस्तानी कहते हैं...ये खुद पाकिस्तानी हैं और हमे डर दिखाते हैं..370 लाए..कल भी एनकाउंटर हुआ ..क्या 370 जिम्मेदार है? गुलाम नबी आज़ाद ने 2 रियासतों को कम्पेयर किया गुजरात और जम्मू कश्मीर को..जिसमें जम्मू कश्मीर ऊपर था.. गुजरात नीचे..तभी इन सबने सोच लिया की जम्मू कश्मीर को नीचे लाना हैजम्मू कश्मीर मुस्लिम मेजोरिटी है इसलिए इसे यूटी बनाया..
आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के हित के लिए 370 आया था. यही लोग थे ना जिन्होंने अंग्रेजों से कहा था की तुम्हारा राज ख़त्म नहीं होगा, हम तुम्हारे साथ हैं. हिन्दू मुसलमान सबने मिलकर लड़ाई लड़ी और भारत आजाद हुआ..आज कहते हैं की हमने भारत को बनाया जब तक हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई को बाँटते रहेंगे तब तक भारत कैसे बनेगा. परेशान ये है की ये यहां जीत नहीं पाए..राशिद मेठ था, वो इंजिनियर कैसे बन गया..उसे प्रॉक्सी पॉलिटिक्स के तहत लाया गया है ताकि लोगों के दिल तोड़े जाए...हम इलेक्शन कमीशन से कहना चाहते हैं की हमे फ्री इलेक्शन चाहिए..जहां हम आज़ादी से बोल और चुनाव लड़ सके.. अगर हम सच में सही रास्ते पर हैं, अल्लाहताला हमे कामयाबी ज़रूर देगा...
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जब भी वे कोई गलती करते हैं तो पाकिस्तान को सामने रख देते हैं. वे खुद गलती करते हैं और फिर कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं. वे कहते हैं कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला के बीच गठबंधन पाकिस्तान द्वारा समर्थित है. हमारा पाकिस्तान से क्या लेना-देना है?... वे पाकिस्तानी हैं और हमें खतरनाक के रूप में चित्रित कर रहे हैं. वे कहते थे कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है. आज वे सत्ता में हैं. क्या आतंकवाद खत्म हो गया है?... उन्होंने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल राज्य है..."
AAP MLA Prakash Jarwal case: आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल केस
डॉक्टर राजेंद्र भाटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी ठहराए गए आप विधायक प्रकाश जारवाल की सज़ा पर फ़ैसला 30 सितंबर के लिए टला. अप्रैल 2020 में साउथ दिल्ली के दुर्गा विहार इलाके में डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में डॉक्टर ने प्रकाश जारवाल को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
AAP MLA Prakash Jarwal case | Delhi: AAP MLA Prakash Jarwal moves an application before Rouse Avenue Court, seeking permission to place on record some evidence emphasising mitigating circumstances.
The court has asked his counsel to file an application in a proper format. The… pic.twitter.com/F6FlSMERYl
— ANI (@ANI) September 21, 2024
दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल ने शनिवार (21 सितंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंने अदालत से डॉक्टर राजेंद्र भाटी सुसाइड मामलें कुछ सबूत पेश करने के लिए इजाजत देने की मांग की है. कोर्ट ने उनके वकील को तय प्रक्रिया के मुताबिक अलग से आवेदन दाखिल करने को कहा है.
अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर 2024 सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र सिंह आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी ठहराया गया था. फिलहाल, उन पर लगे आरोपों को लेकर अदालत में सुनवाई जारी है.
मुंबई के धारावी में अवैध मस्जिद पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर तनाव फैल गया है. मुस्लिम समुदाय ने BMC की कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी है. भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. विरोध के दौरान बीएमसी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया. घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कार्रवाई अवैध है, और इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है. प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए बातचीत की कोशिशें शुरू की हैं.
मस्जिद पर कार्रवाई को रुकवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने मुख्मंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर कार्रवाई रुकवाने की अपील की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा था कि ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन की नोटिस को लेकर मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया की तोड़क कार्यवाही पर रोक लगा दी जायेगी.’
आज मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी से धारावी के महबूब - ए - सुबानिया मस्जिद को आई बीएमसी की डिमोलिशन की नोटिस को लेकर मुलाकात की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया की तोड़क… pic.twitter.com/LmxYAt3k0W
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) September 20, 2024
Case of irregularities in appointments in Delhi Women's Commission: सुनवाई 1 अक्टूबर तक टली
दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई 1 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है. शुक्रवार को ही इस मामले में आरोपी स्वाति मालीवाल की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी. स्वाति मालीवाल ने निचली अदालत से आरोप तय होने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि उन्होंने महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अगस्त 2015-16 के बीच ग़ैरकानूनी तरीके से अपने जानकार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है. जस्टिस अमित महाजन की बेंच ने ट्रायल कोर्ट के आदेश में दखल देने से इनकार कर दिया. स्वाति मालीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली महिला आयोग की नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले में अपने खिलाफ आरोप तय करने के आदेश को चुनौती दी थी.
Kolkata doctors partially end strike: आंदोलनरत जूनियर डाक्टरों ने आंशिक रूप से हड़ताल समाप्त
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का ऐलान किया है. शनिवार से सभी जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे. पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या की घटना को लेकर आंदोलन कर रहे थे. डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को अपना ‘काम बंद’ वापस ले लिया और शनिवार से सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सेवाएं देने के लिए आंशिक रूप से ड्यूटी पर लौटने की घोषणा की.
Refugees from West Pakistan to participate for the first time in the Assembly elections in J&K: पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में लेंगे हिस्सा
डीसी और जिला चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा कहते हैं, "सांबा में 3 विधानसभा क्षेत्र और 366 मतदान केंद्र हैं। यहां तीसरे चरण में मतदान होगा...हमने चुनाव आयोग की समय-सीमा के अनुसार सब कुछ तैयार कर लिया है...अभी तक, हम तैयार हैं...अब, वे (पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी) सामान्य मतदाता बन गए हैं. इस बार, वे पहली बार विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे...हम देख सकते हैं कि वे बहुत उत्साहित हैं."
#WATCH | Samba, J&K | Refugees from West Pakistan to participate for the first time in the Assembly elections in J&K.
DC and District Election Officer, Rajesh Sharma says, "There are 3 Assembly constituencies and 366 polling stations in Samba. The polling will be conducted here… pic.twitter.com/b21jo34Zp3
— ANI (@ANI) September 21, 2024
यूपी उपचुनाव की 10 सीटों में 8 पर लड़ेगी बीजेपी
विधानसभा की 10 रिक्त सीटों के उपचुनाव में एनडीए के सहयोगी दलों को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक भाजपा उपचुनाव में अपने सहयोगियों को केवल दो सीटें ही देने का मन बना चुकी है. इनमें एक सीट रालोद व एक सीट निषाद पार्टी को मिलने की उम्मीद है. शेष आठ सीटों पर भाजपा खुद किस्मत आजमाएगी. हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा. प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों-मिल्कीपुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, मीरापुर, खैर, मझवां, गाजियाबाद, फूलपुर व सीसामऊ में उपचुनाव होना हैं. इनमें पांच सीटें सपा व तीन भाजपा की थीं. एक सीट निषाद पार्टी व एक रालोद के पास थी. रालोद उपचुनाव में भी मीरापुर व खैर दोनों सीटें चाहता है. भाजपा उसे केवल मीरापुर सीट ही देने का मन बना चुकी है.
Mobile internet services will be suspended in Jharkhand: झारखंड में शनिवार और रविवार को 5 घंटे तक बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट सेवा
झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) के मद्देनजर शनिवार और रविवार को राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पांच घंटे से अधिक समय के लिए निलंबित रहेंगी. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सेवाएं निलंबित रहेंगी तथा रविवार को भी यह प्रतिबंध जारी रहेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है.
Mobile internet services will be suspended across the state on September 21st and 22nd from 8 am to 1.30 pm, in view of the Jharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE), in a bid to check any malpractice during the examination. pic.twitter.com/Uva40zeCDd
— ANI (@ANI) September 21, 2024
Atishi Marlena Swearing-in Ceremony 2024 Live Updates: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 4:30 बजे राज निवास में होगा. आतिशी के साथ ही और उनका मंत्रिपरिषद भी शपथ ग्रहण करेगा. उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है और शपथ ग्रहण समारोह राज निवास में शाम 4:30 बजे होगा. आप के एक नेता के अनुसार समारोह के सादे ढंग से आयोजित होने की संभावना है. इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना गया. आप द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत शामिल होंगे. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन निवर्तमान केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं. आतिशी सरकार का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.