Aaj Ki Taza Khabar Live: पंजाब के किसान आंदोलन को लेकर SC में लगातार सुनवाई, डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट पर कोर्ट ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow12566548

Aaj Ki Taza Khabar Live: पंजाब के किसान आंदोलन को लेकर SC में लगातार सुनवाई, डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट पर कोर्ट ने कही ये बात

 Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.

Aaj Ki Taza Khabar Live: पंजाब के किसान आंदोलन को लेकर SC में लगातार सुनवाई, डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट पर कोर्ट ने कही ये बात
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 दिसंबर 2024 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. पूरा सत्र हंगामेदार रहा. भारत के चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 5 खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. 

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.

20 December 2024
15:40 PM

Farmers Protest 20 December: सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट पर चर्चा

शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अपने शुक्रवार के आदेश में कहा- 'पंजाब सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वो 24 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रखें अगर उन्हें धरनास्थल के नजदीक बने अस्थायी हॉस्पिटल में शिफ्ट किये जाने की ज़रूरत है तो ऑथरिटी इस पर फैसला ले डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर पंजाब के चीफ सेकेट्री और मेडिकल बोर्ड के चेयरपर्सन नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। कोर्ट 2 जनवरी को आगे सुनवाई करेगा।कोर्ट ने कहा कि इस दरमियान अगर कोर्ट आने की ज़रूरत महसूस होती है तो कोई भी पक्ष कोर्ट का रुख कर सकता है.'

14:00 PM

मेरठ के परतापुर बाईपास पर चल रही शिवमहापुराण के दाैरान भगदड़ मच गई. कई महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं. इस मामले में आईजी मेरठ के मुताबिक एक महिला कथा में जाते वक्त गिर गई थी. स्थित कंट्रोल में है पूरी तरह. कथा लगातार जारी है. कोई पैनिक नही है न कोई भगदड़ जैसे हालत है. बताया जा रहा है कि कथा का आज छठा दिन है. हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई.

आज ढाई लाख पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई. भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे. इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया. इस दाैरान कई महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं.

13:30 PM

मेरठ में शिवमहापुराण कथा में भगदड़
मेरठ के परतापुर बाईपास पर चल रही शिवमहापुराण के दाैरान भगदड़ मच गई. कई महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं. बताया गया कि कथा का आज छठा दिन है. बताया गया कि हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे. वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई. शिव कथा के दौरान मची भगदड़, कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं में अचानक मची भगदड़, भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे घायल, एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल, परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हो रही महा शिवपुराण कथा, कथा स्थल की एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे चोटिल.

 

13:00 PM

बिजली विभाग ने संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

12:30 PM

Om Prakash Chautala Died: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे. गुरुग्राम इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला कई दिनों से बीमार थे. ओमप्रकाश चौटाला जिन्हें ओ.पी. चौटाला के नाम से भी जाना जाता है एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल से हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह भारत के छठे उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पुत्र थे.

12:00 PM

बीजेपी सांसद ने 'सिख विरोधी दंगों' वाला बैग प्रियंका गांधी को दिया
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार 'बैग पॉलिटिक्स' की भी जमकर चर्चा हुई. पहली बार लोकसभा पहुंचीं प्रियंका गांधी अपने अलग अंदाज से हैरान कर रही थीं. एक दिन वह फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं तो अगले दिन बांग्लादेश लिखा हुआ बैग लेकर पहुंच गईं. वहीं आज शीतकालीन सत्र के आखिरी ‌दिन बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने 1984 लिखा हुआ बैग प्रियंका गांधी को दे दिया. इस बैग में 1984 को खून से रंगा गया दिखाया गया है. बीजेपी सांसद ने बैग देकर सिख विरोधी दंगों की याद दिलाने की कोशिश की है. गौर करने वाली बात यह है कि प्रियंका गांधी ने यह बैग ले भी लिया.

अपराजिता सारंगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस की सार्थकता का सवाल है. कांग्रेस को बार-बार देश की जनता नकारा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर जनता को दिग्भ्रमित करने के अलावा कांग्रेस के पास कोई बात नहीं बची है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करतूतों की याद दिलाने के लिए यह बैग दिया गया है। इसमें खून की छीटें भी हैं.

 

11:30 AM

नोएडा के बड़े निजी स्कूल को मिला धमकी भरा मेल, बच्चों को घर भेजा गया
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. बीते कई दिनों से इस तरह के मेल दिल्ली के कई स्कूलों को मिल रहा है. शुक्रवार को भी दिल्ली और नोएडा के एक स्कूल को धमकी भरा मेल भेजा गया है. जिसके बाद स्कूल से सभी बच्चों को वापस घर के लिए रवाना कर दिया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ने सुबह बच्चों को बस से पिकअप किया और जैसे ही बच्चे स्कूल के गेट पर पहुंचे तभी पेरेंट्स को मैसेज भेज कर उन्हें दोबारा रिसीव करने के लिए कहा गया. स्कूल की ओर से पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है.

11:00 AM

Sansad LIVE: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर संसद सत्र के आखिरी दिन भी जबर्दस्‍त हंगामा देखने को मिला. लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सांसद बाहर हंगामा करते नजर आए. इसके बाद उन्‍होंने सदन में भी जमकर बवाल काटा. वो वेल में आकर नारे लगाते दिखे. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

10:35 AM

विजय चौक पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस सांसदों का विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बाबा साहब आंबेडकर के मुद्दे पर यह प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है.

प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA गठबंदन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.

राहुल के खिलाफ FIR पर क्या बोलीं प्रियंका
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश देख रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर कई केस दर्ज कराए हैं. वे अब नई एफआईआर लेकर आए हैं और वो झूठ बोलते हैं… यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.” 

 

10:30 AM

JAIPUR भांकरोटा हादसे पर अब तक की पूरी अपेडट: अब तक 6 लोगों की मौत, 41 घायलों का इलाज जारी. बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा. 40 से ज्यादा गाड़ियां जल चुकी. FSL की टीम उठा रही है साक्ष्य. अजमेर हाईवे जाम, वैकल्पिक रास्तों पर भयंकर जाम के हालात. सुबह करीब 5:44 बजे हुआ ये हादसा. करीब चार घंटे में पाया गया आग पर काबू.

1. 40 से ज्यादा गाड़ियां जली हैं...2. सुबह 5:44 बजे ये आग लगी...3. करीब चार घंटे तक आग जलती रही...4. आग कंट्रोल में है....5. जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया....6. हाईवे जाम है, FSL पहुंची है. गाड़ियों को हटाया जा रहा है....7. 6 लोगों की मौत, 41 घायल

10:00 AM

जयपुर भांकरोटा में अग्नि कांड: एसएमएस अस्पताल में हुई एक और घायल की मौत. अब तक एसएमएस अस्पताल में कुल 5 मौत की पुष्टि. जबकि 36 लोगों का चल रहा इलाज. इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए इन सभी मरीजों की हालात बताई जा रही गंभीर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इस हादसे पर कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. डोटासरा बोले - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों के हालात जानने के लिए आए. वो राजस्थान के मुखिया हैं. हमारे विधायक और मैं खुद भी पहुंचा हूं. ब्लड समेत दूसरी किसी भी मदद के लिए हम सब साथ में हैं. यह प्रदेश के लिए संकट की घड़ी है. सबको मिलकर काम करना चाहिए.

Trending news