Breaking News in Hindi Live: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 20 दिसंबर 2024 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. पूरा सत्र हंगामेदार रहा. भारत के चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 5 खाली सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. 20 दिसंबर को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.
देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. पढ़ते रहिए Zee News Hindi के साथ लेटेस्ट अपडेट.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 2025 सीज़न के लिए कोपरा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी मिलिंग कोपरा - 11,582 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा - 12,100 रुपये प्रति क्विंटल
Delhi High Court News: डीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर को झटका
ज्ञानवापी में मिली शिवलिंग जैसी संरचना को लेकर बेहद आपत्तिजनक ट्वीट/ फेसबुक पोस्ट करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रतन लाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में दर्ज FIR को दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि रतनलाल का पोस्ट समाज में अशांति फैलाने वाला और समाज के बड़े तबके की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. किसी प्रोफेसर,शिक्षक और बुद्धिजीवी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर ऐसे ट्वीट, पोस्ट और कमेंट करने का अधिकार नहीं है. अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार कोई असीमित अधिकार नहीं है.
चंडीगढ़ में मशहूर पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के शो से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने पंजाबी कलाकारों पर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड पर 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। - सूत्र
Hamirpur News In Hindi - हमीरपुर न्यूज़
हमीरपुर :- मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने गए वृद्ध की वज़ू करते समय हार्ट अटैक से हुई मौत. हाईटेक से वृद्ध की हुई मौत. की वारदात मस्जिद में लगे CCTV में हुई कैद. वृद्ध के साथ हुई घटना के बाद नमाज पढ़ने वाले लोगों ने वृद्ध को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर की टीम ने वृद्ध को मृत घोषित किया, सदर कोतवाली इलाके के अमन शहिद के जामा मस्जिद का मामला.
KTR Case: फॉर्मूला-ई रेस केस
हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के लिए किए गए भुगतान से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीआरएस नेता के.टी. रामा राव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.
Jagannath temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर में नई ‘दर्शन’ प्रणाली शुरू की जाएगी
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि श्रद्धालुओं को अक्सर भीड़भाड़ के कारण गर्भगृह में देवताओं के दर्शन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पाधी ने कहा, "इस कदम के तहत 'नटमंडप' (नृत्य हॉल) में अलग से अवरोधक लगाए जाएंगे, साथ ही दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी." उन्होंने कहा कि 'नटमंडप' में छह पंक्तियों में लकड़ी के अवरोधक लगाने की योजना बनाई जा रही है. पाधी ने कहा कि इस कार्य के लिए 'ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड' को नियुक्त किया गया है और उसने वर्ष के अंत तक इस कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया है. नई व्यवस्था संभवतः एक जनवरी 2025 से लागू होगी.
Marathi Family Attack case: मराठी परिवार पर हमले का मामला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि ठाणे जिले के कल्याण में एक मराठी भाषी परिवार पर हमला करने के आरोप में एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फडणवीस ने कहा कि पुरुष आरोपी को सरकारी नौकरी से निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आरोपी अखिलेश शुक्ला नामक पुरुष आरोपी महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) का कर्मचारी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में शिवसेना (यूबीटी) MLA अनिल परब द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर ये अपडेट सदन में साझा किया.
BJP MLC CT Ravi Bail case: बीजेपी नेता सीटी रवि को जमानत
कर्नाटक हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीजेपी एमएलसी सीटी रवि ने कहा, 'हमारे संरक्षक चेयरमैन हैं, जब हमारे संरक्षक ने साफ-साफ कहा और फैसला दिया, इसके बावजूद मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करके मेरे साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है, मैं ठीक नहीं हूं क्योंकि मैंने कल रात और सुबह ठीक से खाना नहीं खाया। यह सत्य की जीत है, हाईकोर्ट के इस आदेश का स्पष्ट संदेश है कि हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए.' इससे पहले कर्नाटक में भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सी टी रवि को विधान परिषद में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया था. रवि को सुवर्ण विधान सौध परिसर से पुलिस वैन में ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक मंत्री द्वारा दी गई शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत केस दर्ज हुआ था.
Sambhal Breaking News: संभल न्यूज़
उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए तैनात पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के पास से मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह ‘भोलेनाथ’ के दर्शन करने जा रहा था. पुलिस के अनुसार, शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी और इस दौरान पुलिस ने अजय शर्मा (30) नाम के एक युवक को हिरासत में लिया. शर्मा ने भगवा ‘गमछा’ पहना था. उसने पत्रकारों से कहा, मेरा नाम अजय शर्मा है. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार युवक अजय शर्मा संभल के जामा मस्जिद के निकट कोट पूर्वी मोहल्ले का निवासी है.
5000 Indian children adopted by foreigners in 10Year: बीते दशक में विदेशियों ने कम से कम 5000 भारतीय बच्चों को गोद लिया
मोदी सरकार ने लोकसभा को अवगत कराया है कि पिछले 10 वर्षों में विदेशियों ने कम से कम 5,000 भारतीय बच्चों को गोद लिया है. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार को विदेशियों द्वारा गोद लिये गए बच्चों के अनुचित पालन-पोषण और शोषण की कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने आंकड़ों के हवाले से कहा कि पिछले 10 वर्षों में विदेशियों ने 4,963 भारतीय बच्चों को गोद लिये हैं. सबसे अधिक 2,031 भारतीय बच्चे अमेरिका में गोद लिये गए हैं, जबकि 1,029 बच्चों के साथ इटली दूसरे नंबर पर है. स्पेन में 517, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 252 और माल्टा में 215 भारतीय बच्चे गोद लिये गए हैं.
Delhi Criminal arrest: अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 1 लाख के इनामी बदमाश निशु को गिरफ्तार किया है निशु के दोनों टांग पर गोली लगी है. जिस पर यूपी पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा हुआ था निशु पर कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज है. बदमाश निशु 10 से 15 साल जेल रहकर आ चुका है. बीते दिनों दिल्ली के जंगपुरा इलाके में निशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 18 लाख की रॉबरी को अंजाम दिया था. इसी मामले में निशु वांटेड चल रहा था दिल्ली पुलिस इस मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी तीनो के नाम शिवा, तरुण और विकास है, लेकिन गैंग का मास्टरमाइंड निशु फरार चल रहा था.
Delhi Elections and BJP: बीजेपी की तैयारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का बड़ा चेहरा उनके पास है, ऐसे में किसी और को चेहरा बनाने की जरूरत पार्टी को नहीं है. भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी. वहीं सूत्रों के मुताबिक 2024 में जिन सांसदों का टिकट कटा था उनके नाम पर भी विचार किया जायेगा. उनको भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबर
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी एक मजबूत चेहरा उतरेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने भले ही संदीप दीक्षित को आपने उम्मीदवार बनाया है लेकिन वहां मुकाबला बीजेपी और आप के उम्मीदवारों के बीच ही होगा . बीजेपी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं बचा है और इसी का फायदा अरविंद केजरीवाल को मिलता रहा है . लेकिन इस बार आप सरकार का भ्रष्टाचार , कई मंत्रियों के जेल जाने और राज्य की पॉलिसी पैरालिसिस होने का सियासी फायदा बीजेपी को मिलेगा. पी बीजेपी के उच्च पदस्थ नेताओं का मानना है कि दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ मन बना रही है और तो और आप के कैडर भी इस बार बीजेपी के साथ बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं . पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार दिल्ली बीजेपी संगठन , विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर लगातार मंथन कर रही है . बीजेपी के उच्च सूत्रों के अनुसार बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक सप्ताह के अंदर होगी . और उसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
Former Haryana CM and INLD chief OP Chautala passes away: चौटाला की पार्थिव देह सिरसा ले जा रहे परिजन
गुरूग्राम - ओपी चौटाला के पार्थिव शरीर को मेदांता अस्पताल से सिरसा तेजा खेड़ा फ़ार्म हॉउस के लिए लेकर हुए रवाना गुरूग्राम मेदांता से अभय चौटाला. अभय चौटाला के साथ अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ सड़क मार्ग से सिरसा के लिए रवाना हुए हैं.
OP Chautala passes away at 89: ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजकीय शोक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिनों (20 से 22 दिसंबर तक) का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस ऑर्डर के तहत 21 दिसंबर को हरियाणा में एक दिन की छुट्टी रहेगी. वहीं आज से ही यानी 20 से 22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाए जाएंगे. 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश.
Farmers Protest 20 December: सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट पर चर्चा
शंभू बॉर्डर पर लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने अपने शुक्रवार के आदेश में कहा- 'पंजाब सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वो 24 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का ख्याल रखें अगर उन्हें धरनास्थल के नजदीक बने अस्थायी हॉस्पिटल में शिफ्ट किये जाने की ज़रूरत है तो ऑथरिटी इस पर फैसला ले डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर पंजाब के चीफ सेकेट्री और मेडिकल बोर्ड के चेयरपर्सन नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। कोर्ट 2 जनवरी को आगे सुनवाई करेगा।कोर्ट ने कहा कि इस दरमियान अगर कोर्ट आने की ज़रूरत महसूस होती है तो कोई भी पक्ष कोर्ट का रुख कर सकता है.'
मेरठ के परतापुर बाईपास पर चल रही शिवमहापुराण के दाैरान भगदड़ मच गई. कई महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं. इस मामले में आईजी मेरठ के मुताबिक एक महिला कथा में जाते वक्त गिर गई थी. स्थित कंट्रोल में है पूरी तरह. कथा लगातार जारी है. कोई पैनिक नही है न कोई भगदड़ जैसे हालत है. बताया जा रहा है कि कथा का आज छठा दिन है. हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई.
आज ढाई लाख पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई. भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे. इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया. इस दाैरान कई महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं.
मेरठ में शिवमहापुराण कथा में भगदड़
मेरठ के परतापुर बाईपास पर चल रही शिवमहापुराण के दाैरान भगदड़ मच गई. कई महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं. बताया गया कि कथा का आज छठा दिन है. बताया गया कि हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे. वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई. शिव कथा के दौरान मची भगदड़, कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं में अचानक मची भगदड़, भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे घायल, एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल, परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हो रही महा शिवपुराण कथा, कथा स्थल की एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बच्चे चोटिल.
बिजली विभाग ने संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान पर बिजली चोरी के आरोप में 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Om Prakash Chautala Died: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली. वो 89 साल के थे. गुरुग्राम इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला कई दिनों से बीमार थे. ओमप्रकाश चौटाला जिन्हें ओ.पी. चौटाला के नाम से भी जाना जाता है एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. जिन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल से हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह भारत के छठे उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पुत्र थे.
बीजेपी सांसद ने 'सिख विरोधी दंगों' वाला बैग प्रियंका गांधी को दिया
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार 'बैग पॉलिटिक्स' की भी जमकर चर्चा हुई. पहली बार लोकसभा पहुंचीं प्रियंका गांधी अपने अलग अंदाज से हैरान कर रही थीं. एक दिन वह फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं तो अगले दिन बांग्लादेश लिखा हुआ बैग लेकर पहुंच गईं. वहीं आज शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने 1984 लिखा हुआ बैग प्रियंका गांधी को दे दिया. इस बैग में 1984 को खून से रंगा गया दिखाया गया है. बीजेपी सांसद ने बैग देकर सिख विरोधी दंगों की याद दिलाने की कोशिश की है. गौर करने वाली बात यह है कि प्रियंका गांधी ने यह बैग ले भी लिया.
अपराजिता सारंगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस की सार्थकता का सवाल है. कांग्रेस को बार-बार देश की जनता नकारा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर जनता को दिग्भ्रमित करने के अलावा कांग्रेस के पास कोई बात नहीं बची है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करतूतों की याद दिलाने के लिए यह बैग दिया गया है। इसमें खून की छीटें भी हैं.
BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को दिया 1984 दंगे वाला बैग, वीडियो वायरल...बीते दिनों संसद में फिलिस्तीन और बांग्लादेश लिखा बैग लिए दिखी थीं सांसद प्रियंका गांधी #AprajitaSarangi #PriyankaGandhi #1984Riots #Bag #Parliament | #ZeeNews @AprajitaSarangi pic.twitter.com/6PYBdZx6SM
— Zee News (@ZeeNews) December 20, 2024
नोएडा के बड़े निजी स्कूल को मिला धमकी भरा मेल, बच्चों को घर भेजा गया
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. बीते कई दिनों से इस तरह के मेल दिल्ली के कई स्कूलों को मिल रहा है. शुक्रवार को भी दिल्ली और नोएडा के एक स्कूल को धमकी भरा मेल भेजा गया है. जिसके बाद स्कूल से सभी बच्चों को वापस घर के लिए रवाना कर दिया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल ने सुबह बच्चों को बस से पिकअप किया और जैसे ही बच्चे स्कूल के गेट पर पहुंचे तभी पेरेंट्स को मैसेज भेज कर उन्हें दोबारा रिसीव करने के लिए कहा गया. स्कूल की ओर से पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज में लिखा गया था कि सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है.
Sansad LIVE: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर संसद सत्र के आखिरी दिन भी जबर्दस्त हंगामा देखने को मिला. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सांसद बाहर हंगामा करते नजर आए. इसके बाद उन्होंने सदन में भी जमकर बवाल काटा. वो वेल में आकर नारे लगाते दिखे. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
विजय चौक पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस सांसदों का विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बाबा साहब आंबेडकर के मुद्दे पर यह प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है.
प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में INDIA गठबंदन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra joins INDIA Alliance MPs' protest over Union Home Minister Amit Shah's remark on Dr BR Ambedkar in Rajya Sabha. They are demanding his apology and resignation.
Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/xiTVKogmeH
— ANI (@ANI) December 20, 2024
राहुल के खिलाफ FIR पर क्या बोलीं प्रियंका
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश देख रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर कई केस दर्ज कराए हैं. वे अब नई एफआईआर लेकर आए हैं और वो झूठ बोलते हैं… यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.”
JAIPUR भांकरोटा हादसे पर अब तक की पूरी अपेडट: अब तक 6 लोगों की मौत, 41 घायलों का इलाज जारी. बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा. 40 से ज्यादा गाड़ियां जल चुकी. FSL की टीम उठा रही है साक्ष्य. अजमेर हाईवे जाम, वैकल्पिक रास्तों पर भयंकर जाम के हालात. सुबह करीब 5:44 बजे हुआ ये हादसा. करीब चार घंटे में पाया गया आग पर काबू.
1. 40 से ज्यादा गाड़ियां जली हैं...2. सुबह 5:44 बजे ये आग लगी...3. करीब चार घंटे तक आग जलती रही...4. आग कंट्रोल में है....5. जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया....6. हाईवे जाम है, FSL पहुंची है. गाड़ियों को हटाया जा रहा है....7. 6 लोगों की मौत, 41 घायल
जयपुर भांकरोटा में अग्नि कांड: एसएमएस अस्पताल में हुई एक और घायल की मौत. अब तक एसएमएस अस्पताल में कुल 5 मौत की पुष्टि. जबकि 36 लोगों का चल रहा इलाज. इन घायलों में 20 से अधिक मरीज 50 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए इन सभी मरीजों की हालात बताई जा रही गंभीर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि इस हादसे पर कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. डोटासरा बोले - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी घायलों के हालात जानने के लिए आए. वो राजस्थान के मुखिया हैं. हमारे विधायक और मैं खुद भी पहुंचा हूं. ब्लड समेत दूसरी किसी भी मदद के लिए हम सब साथ में हैं. यह प्रदेश के लिए संकट की घड़ी है. सबको मिलकर काम करना चाहिए.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.