daily news brief: मैं आंबेडकर के आदर्श को मानता हूं.. अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया, खरगे का बड़ा हमला
Advertisement
trendingNow12563263

daily news brief: मैं आंबेडकर के आदर्श को मानता हूं.. अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया, खरगे का बड़ा हमला

Breaking News 18 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

daily news brief: मैं आंबेडकर के आदर्श को मानता हूं.. अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया, खरगे का बड़ा हमला
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 18 नवंबर 2024: संविधान पर बहस के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने टिप्पणी के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस आपस में भीड़ गए हैं. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की बात कही है. जिसको लेकर आज बुधवार को सदन में हंगामा हो रहा है.

अमित शाह के किस बयान पर बचा है बवाल, पढ़ें वह खबर- भगवान का नाम लेते तो... आंबेडकर का जिक्र कर गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा क्या कहा, कांग्रेस कह रही माफी मांगिए

कांग्रेस (Congress) ने इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी मांगने की मांग की कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है.  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस मुद्दे पर अमित शाह पर हमला बोला उन्होंने कहा, अमित शाह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें, बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं। वह दलितों, आदिवासियों के मसीहा थे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

18 December 2024
22:19 PM

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अति गंभीर’ के करीब, तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना रहा और शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 448 दर्ज किया गया, जो कि ‘अति गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी के 36 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की और कई स्थानों पर एक्यूआई 480 के पार पहुंच गया. शेष केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ बताया. आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नॉर्थ कैंपस डीयू जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी की बहु स्तरीय चेतावनियों के अनुसार 400 या उससे अधिक एक्यूआई पर तत्काल ध्यान देने जरूरत होती है.

21:19 PM

पर्यटन को बुनियादी ढांचे का दर्जा पाने के लिए दस्तावेज तैयार करें हितधारक: शेखावत

पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को हितधारकों से यात्रा एवं पर्यटन उद्योग को ‘बुनियादी ढांचे’ का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक दस्तावेज तैयार करने को कहा. होटल क्षेत्र की कंपनियां पर्यटन को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने की मांग कर रही हैं, ताकि नई संपत्तियों में निवेश को अधिक आकर्षक बनाया जा सके और उन्हें विलासिता या 'अहितकर वस्तुओं' के रूप में वर्गीकृत न किया जाए. उद्योग मंडल सीआईआई की तरफ से यहां आयोजित वार्षिक पर्यटन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए शेखावत ने कहा, “हम इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात कर रहे हैं. हमें इस पर अभी थोड़ा और काम करना है. मैंने सीआईआई और उद्योग के अन्य हितधारकों से ठोस दस्तावेज तैयार करने का अनुरोध किया है ताकि हम वित्त मंत्रालय जा सकें और यह दर्जा प्राप्त करने का प्रयास कर सकें.”

20:49 PM

विहिप ने उपराज्यपाल से अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने में पुलिस की मदद करने की अनुमति मांगी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों का पता लगाने में पुलिस को सहायता प्रदान करने की अनुमति मांगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल सचिवालय के निर्देश के बाद शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू किया. सक्सेना को लिखे पत्र में विहिप के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस कदम का स्वागत किया तथा उनसे विहिप और इसकी युवा शाखा बजरंग दल को बांग्लादेशी और रोहिंग्या “घुसपैठियों” का पता लगाने और उनकी पहचान करने में शहर की पुलिस और प्रशासन की सहायता करने की अनुमति देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “विहिप इंद्रप्रस्थ प्रांत दिल्ली को बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों से मुक्त कराने के लिए आपके द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करता है. हम चाहते हैं कि यह प्रयास सफल हो.”

19:16 PM

मुंबई हवाई अड्डे पर 5.56 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा बरामद, एक यात्री गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के सामान में खाने के पैकेट में छिपाकर रखी गई 5.56 करोड़ रुपये कीमत की 5.56 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) जब्त की है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर मंगलवार तड़के जाल बिछाकर एक यात्री को रोका. अधिकारी ने बताया कि यात्री के बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखे खाने के पैकेट में से 5.56 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) मिली, जिसकी कीमत 5.56 करोड़ रुपये थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (1985) के संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

18:20 PM

शिंदे ने फडणवीस-उद्धव की मुलाकात को 'स्वागत योग्य बदलाव' बताया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात को बुधवार को “स्वागत योग्य बदलाव” करार दिया. उद्धव और उनके विधायक बेटे आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर में विधान भवन परिसर में फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी. आदित्य ने कहा था कि मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों (फडणवीस और नार्वेकर) को शुभकामनाएं दीं और राजनीतिक परिपक्वता दिखाने एवं लोगों के हित में मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही. महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बीच नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि जो लोग लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ‘सातवें आसमान पर’ थे और विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर ‘हमें जेल भेजने की योजना’ बना रहे थे, वे अब मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं.

17:49 PM

संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, दिल्ली चुनाव प्रचार से उन्हें दूर रखने का प्रयास : आप

गोवा में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी द्वारा पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि का मुकदमा उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार से दूर रखने की एक चाल है. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है. इस चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने मंगलवार को उत्तरी गोवा के बिचोलिम गांव की एक अदालत में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. उन्होंने कथित तौर पर नौकरी के बदले नकद घोटाले में उनका नाम लेने के लिए आप नेता से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.

16:35 PM

आंबेडकर विवादः खरगे ने अमित शाह पर साधा निशाना

15:37 PM

शाम साढ़े 5 बजे अमित शाह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

15:22 PM

संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा, माफी मांगें गृह मंत्री : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा तथा गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा संविधान और बाबासाहेब द्वारा किए गए काम को खत्म करना चाहती है. राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा और उनके नेता शुरू से ही कह रहे थे कि हम संविधान बदल देंगे. ये लोग संविधान के खिलाफ हैं. ये लोग आंबेडकर जी और उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ उनका एकमात्र काम संविधान और आंबेडकर जी द्वारा किए गए काम को खत्म करना है. यह बात पूरा देश जानता है.’’

14:46 PM

One Nation one election जेपीसी में कांग्रेस से मनीष तिवारी और प्रियंका गांधी, जेडीयू से संजय झा, समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, टीडीपी से हरीश बालयोगी, डीएमके से पी विल्सन और सेल्व Gagapathy, शिवसेना शिंदे से श्रीकांत शिंदे, टीएमसी से कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले सदस्य हो सकते हैं.

14:34 PM

आंबेडकर पर बयान को लेकर मचा कोहराम
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी भाजपा के अहंकार को दर्शाती है और इस टिप्पणी ने पार्टी के असली चेहरे को उजागर किया है: उद्धव ठाकरे ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: उद्धव ठाकरे ने मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में कहा. उधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि गृह मत्री को माफी मांगनी चाहिए.

दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता में बरकरार रहने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के मुफ्त इलाज के लिए 'संजीवनी योजना' शुरू की जाएगी: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 

13:30 PM

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मचा हुआ है. अमित शाह से इस्तीफे की मांग की जा रही है. विपक्ष लगातार इस मामले में हमलावर है.  अब इस मामले में पीएम मोदी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. अपने एक्स एकाउंट पर पीएम मोदी ने लिखा ''

हमारी सरकार ने पंचतीर्थ, डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने के लिए काम किया है. कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था. हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं. हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे. लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है. जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा परम है. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही हम जो हैं, वो हैं! हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है. कोई भी क्षेत्र लें - चाहे वह 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालना हो, एससी/एसटी अधिनियम को मजबूत करना हो, हमारी सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जैसे स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना और बहुत कुछ, इनमें से प्रत्येक ने गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के जीवन को छुआ है.

13:04 PM

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं इसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी कब तक बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करती रहेगी? कांग्रेस वर्षों से बीआर अंबेडकर का अपमान करती आ रही है. क्या यह उनके लिए पर्याप्त नहीं है?... हम वो लोग हैं जो बीआर अंबेडकर के मार्ग पर चलते हैं... कांग्रेस पार्टी और जवाहरलाल नेहरू उनसे नफरत करते थे क्योंकि बीआर अंबेडकर सबसे शिक्षित और विद्वान व्यक्ति थे... इसलिए, बीआर अंबेडकर के नाम पर राजनीति न करें। वह राजनीति से परे हैं..."

12:30 PM

जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट, दायर की याचिका
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बुधवार को संभल हिंसा मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. बर्क ने दलील दी कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो यह अपूरणीय क्षति साबित होगी. संभल हिंसा में जिलाउर्रहमान बर्क आरोपी हैं. अब शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई होगी. बता दें कि संभल हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. दोनों पर संभल हिंसा भड़काने का आरोप है.

12:00 PM

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, दोपहर 3 बजे तक रेलवे ट्रैक पर धरना 
किसान आंदोलन के दो गैर राजनीतिक संगठन केएमएम और एसकेएम बुधवार को 12 बजे रेलवे ट्रैक पर उतर आए. आने-जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया. सैकड़ों किसानों के रेल की पटरी पर बैठने से उस रूट की सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया. पंजाब के कई इलाकों में ट्रेन संचानल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान संगठनों ने पहले ही 12 बजे से 3 बजे तक तीन घंटे का रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया था.

 

11:30 AM

Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित
किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिसमें उन्होंने बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके नाम का इस्तेमाल केवल "वोट बैंक की राजनीति" के लिए किया है और कई वर्षों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिज्जू ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों से बी.आर. अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने 1952 में और बाद में विदर्भ में उपचुनाव में अंबेडकर को हराया, अंबेडकर जैसे व्यक्ति को हराकर उन्होंने देश को मूर्ख बनाया है.

हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
केंद्र और विपक्ष के बीच झड़प के बाद बुधवार को लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस सांसदों द्वारा बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरें ले जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा बाबासाहेब का अपमान किया है और उनके प्रति कोई सम्मान नहीं रखती.

 

11:00 AM

विपक्षी सांसदों ने कल संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. विरोध प्रदर्शन का देखें वीडियो:-

09:30 AM

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हम पंजाब में ट्रेनें रोकेंगे... मैं अमृतसर के देवीदासपुरा में रहूंगा (विरोध प्रदर्शन में भाग लूंगा)... हम सभी पंजाबियों से सभी रेल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों पर 'रेल रोको' करने का आह्वान करते हैं... गुरु रंधावा जैसे कई गायक विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं...". किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हर दिन करीब 50 किसान मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं... रिपोर्ट्स कहती हैं कि 2022 में एमएसपी न मिलने से किसानों को करीब 15 लाख करोड़ और 2023 में 8.5 लाख करोड़ का नुकसान होगा... हम भविष्य में बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार हो रहे हैं. आज या कल हम इसकी घोषणा करेंगे... पंजाब से गुजरने वाली लगभग सभी पटरियाँ जाम कर दी जाएँगी."

09:00 AM

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, ज्ञानवापी के वजूखाने का एएसआई सर्वे की मांग का मामला, हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे से होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष राखी सिंह ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, याचिका में वजूखाने का एएसआई के जरिए सर्वे की मांग की गई है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई करेगी.

उधर विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई भी आज होने वाली है. गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई आज, चित्रकूट में दर्ज है अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में आज दोपहर 12 बजे सुनवाई होगी, अब्बास अंसारी मसौदा समय में कासगंज जिला जेल में बंद है.

 

08:00 AM

Farmer Protest: किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, पंजाब में करेंगे पटरी जाम

Rail Roko Andolan: आंदोलनकारी किसानों ने आज, 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे. इस दौरान किसान पंजाब के सभी बड़ी स्टेशनों पर इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रैक को पूरी तरह जाम करेंगे. पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे. किसान बुधवार को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक राज्य भर में 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे. हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन 2.0 की मांगों को लेकर ही ये रेल रोको आंदोलन होगा.

07:30 AM

एक नजर में देखें आज 18 नवंबर की कौन सी है बड़ी खबर
किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान SC ने हाई पावर कमेटी से कहा था कि वो किसानों को समझाए कि वो अपना प्रदर्शन हाइवे के बजाए दूसरी जगह शिफ्ट कर दे या कुछ समय के लिए अपना प्रदर्शन स्थगित कर दे.

कल कमेटी किसानों से हुई बातचीत की प्रगति में बारे में कोर्ट को अवगत कराएगी.पंजाब का कहना था कि हाइवे बंद होने की वजह से राज्य को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और पंजाब सरकार से कहा था कि वो डल्लेवाल को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए. कोर्ट ने कहा था कि केंद्र और पंजाब सरकार के प्रतिनिधि डल्लेवाल से मिलकर उन्हें आमरण अनशन तोड़ने के लिए समझाए पर अनशन तोड़ने के लिए किसी तरह की जबर्दस्ती न की जाए.

क्या यासीन मलिक के खिलाफ तिहाड़ जेल में चलेगा ट्रायल? सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा. CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ ट्रायल को जम्मू के बजाए तिहाड़ जेल में मौजूद कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. यासीन मलिक जम्मू कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों की हत्या और रुबिया सईद के अपहरण के मामले में वहाँ की निचली अदालत में मुकदमे का सामना कर रहा है.

तीन तलाक़ पर केंद्र सरकार के क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. सरकार ने इस क़ानून के जरिये तीन तलाक़ को अपराध के दायरे में लाकर तीन साल की सज़ा का प्रावधान किया है, जिसे विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने SC में चुनौती दी है.केंद्र सरकार ने SC में जवाब दाखिल कर इस क़ानून का बचाव किया है. सरकार का कहना है कि SC द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किये जाने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पाई थी.

कोर्ट के फैसले के बाद भी देश भर में सैकड़ों तीन तलाक के केस सामने आए. ऐसे में SC के फैसले पर पूरी तरह अमल सुनिश्चित करने के लिए क़ानून की ज़रूरत थी. उसने इसे रोकने में मदद की है.
सुप्रीम कोर्ट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमे उन्होंने राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तनखा की तरफ से जबलपुर में दाखिल मानहानि का मुकदमें को रद्द करने की मांग की है.निचली अदालत ने इस केस में शिवराज चौहान की पेशी के लिए ज़मानती वारंट भी जारी कर दिया था. हाई कोर्ट से भी कोई राहत न मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था पिछले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज चौहान को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news