Avishwas Prastav 2023 Live Updates: लोकसभा में चल रही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
Trending Photos
Lok Sabha No Confidence Motion 2023 Live Updates: लोकसभा में चल रहे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में आज अहम दिन है. अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोलेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी आज चर्चा में भाग लेंगे और शाम 5 बजे उनका भाषण होगा. विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 10 अगस्त को सरकार के मुखिया के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. लेकिन, उससे एक दिन पहले बुधवार को सरकार और बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण देंगे. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस (Congress) की तरफ से कहा गया था कि अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे. चर्चा के लिए उनका नाम भी भेजा गया था. सदस्यता बहाल होने के बाद सब की नजरें राहुल गांधी पर लगी थीं और राहुल सदन में मौजूद भी थे, लेकिन उनके बोलने की बजाय कांग्रेस ने चर्चा की शुरुआत असम से सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) से करवाई. इस पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कांग्रेस पर तंज भी कसा.