'झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार', खरगे ने मोदी सरकार पर बोला हमला, चलाए आरोपों के 5 तीर
Advertisement
trendingNow12496310

'झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार', खरगे ने मोदी सरकार पर बोला हमला, चलाए आरोपों के 5 तीर

आज की ताजा खबर 23 अक्टूबर 2024 LIVE: आइए जानते हैं कि 1 नवंबर से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और कैसे इसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ सकता है. देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

'झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार', खरगे ने मोदी सरकार पर बोला हमला, चलाए आरोपों के 5 तीर
LIVE Blog

Breaking News in Hindi live: नवंबर का महीना आते ही कई नए नियम (November Rules Changes) लागू होने वाले हैं. सरकार द्वारा कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर देखने को मिल सकते हैं.अगले महीने बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. 1 नवंबर से लागू होने वाले इन बदलावों (Rule Change From 1st November) के बारे में जानना जरूरी है.

आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं और कैसे इसका सीधा प्रभाव आपकी जेब पर पड़ सकता है.

  1. एलपीजी सिलेंडर की संशोधित दर
  2. आरबीआई डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (डीएमटी) नियम
  3. एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव
  4. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड में बदलाव
  5. इंडियन बैंक की विशेष एफडी डेडलाइन
  6. ट्राई का नया नियम- टेलीकॉम कंपनियां स्पैम और धोखाधड़ी से निपटने के लिए नए नियमों के तहत मैसेज ट्रेसेबिलिटी लागू करेंगी.
  7. म्यूचुअल फंड में सख्त नियम लागू

अहमदाबाद - अमित शाह शहर के पहले कचरे से ऊर्जा बनाने वाले प्लांट का उद्घाटन करेंगे। अहमदाबाद में पहली कचरे से ऊर्जा बनाने वाली सुविधा ने नागरिक निकाय के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की देखरेख में नगरपालिका के कचरा डंपिंग साइट पिराना में अपना परीक्षण संचालन पूरा कर लिया है।

भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी), जिसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं है, 1 नवंबर, 2024 से 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी

एसबीआई कार्ड ने वित्त शुल्क को संशोधित कर 3.75% प्रति माह कर दिया है। 1 नवंबर, 2024 से सभी असुरक्षित एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा।

दो नए यूपीआई परिवर्तन: 1 नवंबर, 2024 से यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप सुविधा; लेनदेन सीमा में वृद्धि जल्द ही लागू होगी

दिल्ली जल बोर्ड जल आपूर्ति अलर्ट अपडेट - 1 नवंबर तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी

आंध्र प्रदेश सरकार 1 नवंबर से मुफ्त एलपीजी सिलेंडर योजना शुरू करेगी।

एनएसई वेबसाइट के अनुसार, स्टॉक एक्सचेंजों ने 1 नवंबर को शाम 6:00 से 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग निर्धारित की है.

आज किन लोगों का है जन्मदिन
ऐश्वर्या राय - भारतीय अभिनेत्री
इलियाना डी'क्रूज़ - भारतीय अभिनेत्री
ईशान खट्टर - भारतीय अभिनेता
पद्मिनी कोल्हापुरी - भारतीय अभिनेत्री
टिस्का चोपड़ा - भारतीय अभिनेत्री
वीवीएस लक्ष्मण - पूर्व भारतीय क्रिकेटर
टिम कुक - एप्पल के सीईओ

आज कौन सा है त्योहार
गोवर्धन पूजा

आज कौन सा है दिवस
राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय दिवस
हरियाणा दिवस
कर्नाटक स्थापना दिवस
विश्व शाकाहारी दिवस
सभी संतों का दिन

 देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

01 November 2024
22:58 PM

गोंडा में ट्रेन में बम की सूचना फर्जी निकली

यूपी के गोंडा जिले में ट्रेन में बम की सूचना अफवाह निकली. करीब 3 घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन गोंडा से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. दिल्ली कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम की सूचना मिली थी. इसके बाद गोंडा पुलिस को सूचना देकर ट्रेन में बैठे एक-एक यात्री को बाहर करके एक-एक बोगी की चेकिंग की गई. सूचना के फर्जी पाए जाने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति और उसके नंबर की जांच की जा रही है. 

20:45 PM

कश्मीर में दो गैर-कश्मीरियों को मारी गई गोली

कश्मीर में एक बार फिर गैर-कश्मीरियों पर हमला हुआ है. वहां पर आतंकियों ने 2 गैर-कश्मीरियों को गोली मार दी. हालांकि संयोग से दोनों की जान बच गई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके साथ इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.

20:19 PM

यात्रियों की सुध लेने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने आज शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने बताया कि इस साल 7435 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. हर जगह अच्छी व्यवस्था जा रही है. अभी 150 अधिक ट्रेन चलाने की व्यवस्था है. 51 लाख लोग अभी तक सफर कर चुके है और रिटर्न ट्रेफिक की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पूरी टीम ने काफी मेहनत की है. यात्रियो ने भी इसमें सहयोग दिया है. 

18:46 PM

इजराइली हमले में लेबनान में आठ लोग मारे गए

इजराइली हवाई हमले में बृहस्पतिवार को लेबनान में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. हमलों के बीच, इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के ज्यादातर इलाके लोगों को खाली करने को कहा है. इस बीच, फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुए इजराइली हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली हमले में दो फलस्तीनी मारे गए और तीसरा इजराइली गोलीबारी में मारा गया. इजराइली सेना ने कहा कि उसने बल नूर शम्स शरणार्थी शिविर क्षेत्र में हमला किया, जहां हाल के महीनों में उसने बार-बार कार्रवाई की है. सेना ने कहा कि उसने हमास के एक आतंकवादी को मार गिराया जो इजराइलियों पर हमले की साजिश रच रहा था.

17:33 PM

तूफान ‘कोंग-रे’ ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, एक व्यक्ति की मौत 

शक्तिशाली तूफान ‘कोंग-रे’ बृहस्पतिवार को ताइवान के पूर्वी तट से टकराया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के कारण द्वीप के पूर्वी तट और उत्तरी इलाकों में तेज हवा चली और कई इलाके जलमग्न हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ताइवान में उड़ानें और ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं और 8,600 लोगों को आश्रय स्थलों पर ले जाया गया. तूफान के ताइतुंग प्रांत से गुजरने के दौरान 184 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जबकि यिलान और हुआलियन काउंटी के कुछ हिस्से भारी बारिश से जलमग्न हो गए. ताइवान के अधिकारियों ने दोपहर तक, तूफान से एक व्यक्ति की मौत होने और 73 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. एपी

16:25 PM

जर्मनी ने तीन ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया

जर्मनी ने ईरानी मूल के जर्मन कैदी जमशेद शारमाद को फांसी दिए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को देश में सभी तीन ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया. शारमाद अमेरिका में रहते थे और उनका ईरानी सुरक्षा बलों द्वारा 2020 में दुबई में अपहरण कर लिया गया था. ईरानी न्यायपालिका ने कहा कि 69 वर्षीय शारमाद को सोमवार को आतंकवाद के आरोपों में मौत की सजा दी गई थी. उससे पहले 2023 में सुनवाई हुई थी जिसे अमेरिका तथा अंतरराष्ट्रीय (मानवाधिकार) संगठनों ने दिखावा बताकर खारिज कर दिया था. विदेश मंत्री एनालेना बैरबॉक द्वारा घोषित फ्रैंकफर्ट, हैम्बर्ग और म्यूनिख में ईरानी वाणिज्य दूतावासों को बंद करने के निर्णय के बाद इस्लामी गणराज्य का बर्लिन में केवल अपना दूतावास ही रह गया है. 

15:30 PM

दिल्ली की एक डीटीसी बस में ब्लास्ट

दिल्ली के छावला इलाके की एक डीटीसी बस में ब्लास्ट की खबर है. ब्लास्ट में क़रीब 2-3 यात्री हुए घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कोई यात्री बस में पोटाश ले जा रहा था, जिसमें विस्फोट की वजह से ये हादसा हुआ. 

14:30 PM

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी समेत शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ भी किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की शांति की भी कामना की. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू नववर्ष की शुरुआत की. इसके साथ ही राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए उन्होंने प्रार्थना भी की. कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं का बड़ा पुराना नाता रहा है. कोई भी शुभ कार्य हो या कोई विपदा आन पड़े, आम आदमी पार्टी के नेता इसी मंदिर में हनुमान जी की शरण में पहुंच जाते हैं. जेल से छूटने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अगले दिन सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी और न केवल अरविंद केजरीवाल बल्कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह जैसे आम आदमी पार्टी के तमाम नेता इस मंदिर पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहते हैं.

14:00 PM

राजेश कुमार सिंह ने रक्षा सचिव का पदभार संभाला
वरिष्ठ नौकरशाह राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रक्षा सचिव का पदभार संभाल लिया. केरल काडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ने साउथ ब्लॉक में कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने 20 अगस्त को विशेष कार्य अधिकारी (रक्षा सचिव मनोनीत) के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने कहा, ‘‘ मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे बहादुर सैनिकों का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा. उनकी असाधारण बहादुरी और बलिदान भारत को एक सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हमारे लिए शक्ति और प्रेरणा का स्रोत हैं.’’

13:30 PM

दिवाली पर दिल्ली में आग लगने संबंधी 318 सूचनाएं मिलीं, 13 साल में सबसे अधिक
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को इस साल दिवाली में आग लगने से संबंधित 300 से अधिक घटनाओं को लेकर फोन आए जो पिछले 13 साल में सबसे अधिक है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘यह आंकड़ा पिछले 13 वर्षों में दिवाली में आग से संबंधित घटनाओं और आपातकालीन घटनाओं की सबसे अधिक संख्या को दर्शाता है.’’ अधिकारियों के अनुसार, बहुत ज्यादा पटाखों का उपयोग करने के कारण आग संबंधी घटनाओं के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. डीएफएस ने बताया कि 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे से एक नवंबर को सुबह पांच बजे के बीच आग लगने संबंधी घटनाओं की अधिकांश कॉल प्राप्त हुई.

13:00 PM

कैथोलिकोस का पार्थिव शरीर जैकोबाइट गिरजाघर मुख्यालय ले जाया जाएगा, दो नवंबर को अंतिम संस्कार
कैथोलिकोस अबून मोर बेसिलियोस थॉमस-प्रथम के पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम को जैकोबाइट गिरजाघर के मुख्यालय पैट्रिआर्कल सेंटर, पुथेनक्रूज़ ले जाया जाएगा. देश के जैकोबाइट सीरियन ऑर्थोडॉक्स गिरजाघर के आध्यात्मिक नेता मोर बेसिलियोस थॉमस-प्रथम का बृहस्पतिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. यहां अस्पताल में जरूरी कार्रवाई पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार रात कोठामंगलम गिरजाघर ले जाया गया और लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पार्थिव शरीर को वहीं रखा गया. उनके पार्थिव शरीर को ‘बिशप हाउस’ ले जाया जाएगा, जहां वे रहा करते थे और फिर शाम चार बजे पुथेनक्रूज़ पैट्रिआर्कल सेंटर ले जाया जाएगा. शनिवार को सुबह आठ बजे शोक सभा आयोजित की जाएगी. उन्हें शनिवार को दोपहर तीन बजे पैट्रिआर्कल सेंटर में एक विशेष रूप से निर्मित मकबरे में दफनाया जाएगा. 

12:30 PM

Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्ली की एयर क्वालिटी दिवाली के बाद सुधारने में किसका योगदान?
दिल्ली की एयर क्वालिटी में शुक्रवार को सुधार हुआ है. पहले 'बहुत खराब" के रूप में कैटेगराइज किया गया था, इस दिवाली पर सुधार के संकेत मिले हैं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सकारात्मक बदलाव का श्रेय उन निवासियों के जिम्मेदार कार्यों को दिया, जिन्होंने पटाखे फोड़ने के बजाय दीये जलाना चुना. राय ने कहा, "लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होगी, लेकिन हम देख सकते हैं कि प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में रहा है. यह दिल्ली के लोगों और सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों की सफलता है."

पटाखे फोड़ने के बजाया दीया जलाने वालों की तारीफ की
उन्होंने पटाखे फोड़ने के बजाय दीये जलाकर जिम्मेदारी से काम करने के लिए दिल्ली के निवासियों को भी बधाई दी, जिससे प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने में योगदान मिला. उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों को दीये जलाकर और पटाखे न जलाकर जिम्मेदार नागरिक की तरह काम करने और प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने में योगदान देने के लिए बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले साल तक हम पटाखे जलाने वालों को भी यह समझा पाएंगे. आज से हम वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली भर में पानी का छिड़काव बढ़ा रहे हैं...बड़े पैमाने पर पटाखे नहीं फोड़े गए, यह दिल्ली के लोगों की बदलती मानसिकता को दिखाता है..."

12:00 PM

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर बिबेक देबरॉय को महान स्कॉलर कहा.  पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि डॉ. बिबेक देबरॉय जी एक महान विद्वान थे. वह अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, आध्यात्मिकता और अन्य दूसरे क्षेत्रों में पारंगत थे. अपने कामकाज के जरिए उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी.

बिबेक देबरॉय का 69 साल पर निधन
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. उनकी उम्र 69 वर्ष थी. ईएसी-पीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। देबरॉय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. देबरॉय (69) ने नरेंद्रपुर के रामकृष्ण मिशन स्कूल, कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी. उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज, पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स, दिल्ली के भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में सेवाएं दी थीं और वह कानूनी सुधारों पर वित्त मंत्रालय/यूएनडीपी परियोजना के निदेशक भी रहे. वह पांच जून 2019 तक नीति आयोग के सदस्य भी थे. उन्होंने कई पुस्तकों, शोधपत्रों और लोकप्रिय लेखों का लेखन/संपादन किया है और कई समाचार पत्रों के सलाहकार/योगदान संपादक भी रहे.

11:30 AM

दिल्ली में प्रदूषण के लिए सिर्फ दिल्ली सरकार जिम्मेदार है: प्रदीप भंडारी
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग खाली आरोप प्रत्यारोप के खेल में उलझे हुए हैं. दीपावली के बाद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली के अंदर प्रदूषण के पीछे कोई जिम्मेदार है तो वह 'आप' पार्टी की सरकार है.आम आदमी पार्टी अगर पूरे साल प्रदूषण का हल निकालने का प्रयास करती तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती. हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि सप्ताह भर पहले भी दिल्ली के अंदर प्रदूषण का जो एक्यूआई था वह खराब श्रेणी में था. भंडारी ने पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप के गेम में उलझे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, लेकिन, आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्हें प्रदूषण पर बस आरोप-प्रत्यारोप का गेम खेलना है.

11:00 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेता देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "श्री देवेंद्र सिंह राणा जी का आकस्मिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए बड़ी ही लगन से काम किया. उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति."

10:30 AM

सहारनपुर में पटाखा दुर्घटना में आठ साल के बच्चे की मौत
दिवाली की रात तीतरो इलाके में जलता हुआ पटाखा गर्दन में लगने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि अशोक लाला का बेटा वंश अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था. तभी अचानक जलता हुआ एक पटाखा उसकी ओर उछला और उसकी गर्दन पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जैन ने बताया, "परिवार के लोग वंश को स्थानीय निजी डॉक्टर के पास ले गए, जिन्होंने उसे तुरंत उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन अस्पताल ले जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया.
 

 

10:00 AM

Jatiya Party Headquarters Set On Fire: बांग्लादेश में एक और हिंसक घटना ने अशांति फैला दी जब हमलावरों के एक समूह ने गुरुवार को बांग्लादेश के ढाका में जातीय पार्टी के मुख्यालय में आग लगा दी. जातीय पार्टी एक राजनीतिक संगठन है जिसने अपदस्थ नेता शेख हसीना का समर्थन किया था. यह हमला बिजॉय नगर इलाके में हुआ, जहां रिपोर्टों से पता चला कि हमलावरों ने पार्टी के सदस्यों के साथ झड़प की और फिर आग लगा दी जिसने परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. हमलावरों ने इमारत में आग लगाने से पहले पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ की. किसी के घायल होने या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.

Trending news