आज की ताजा खबर 17 नवंबर अक्टूबर 2024:
Trending Photos
Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए लाइव ब्लॉग
दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 लागू करने का आदेश, भयंकर प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला
दिल्ली में बढ़ते हुए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP के स्टेज-IV की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. ये सोमवार 18 नवंबर, 2024, सोमवार को सुबह 8 बजे से लागू होगा. दैनिक AQI के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का औसत AQI 441 दर्ज किया गया, जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 7 बजे बढ़कर 457 हो गया.
गृहमंत्री अमित शाह की मणिपुर को लेकर हाईलेवल बैठक
मणिपुर के ताजा हालातों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. कल गृहमंत्री इस मुद्दे पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे. आज ही महाराष्ट्र में अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर गृहमंत्री दिल्ली पहुंचे थे पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक हालात बने हुए हैं.
कैलाश गहलोत के सारे विभाग आतिशी के पास रहेंगे, मुख्यमंत्री ने LG को भेजा प्रस्ताव
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दिया है. इसके बाद यह खबर आई है कि उनके सारे विभाग मुख्यमंत्री आतिशी के पास रहेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी ने LG को प्रस्ताव भेजा है.
Actress Kasthuri Shankar: अभिनेत्री कस्तूरी शंकर को कल हैदराबाद में विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था, उन्हें चिंताद्रिपेट पुलिस स्टेशन से एग्मोर के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ले जाया गया. कस्तूरी पर चेन्नई पुलिस ने कथित तौर पर तेलुगु भाषी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया था.
#WATCH | Actress Kasthuri Shankar who was arrested by the special team in Hyderabad yesterday was taken from Chintadripet Police Station to Chief Metropolitan Magistrate Court, Egmore.
Kasthuri was booked by Chennai Police for allegedly passing derogatory comments against the… pic.twitter.com/1X07zu5rDJ
— ANI (@ANI) November 17, 2024
दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर ‘फूड कार्ट’ में लगी आग
दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाले एक वाहन में रविवार सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 10.55 बजे सूचना मिली कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर एक वाहन में आग लग गई है.’’ उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
अमरावती : नवनीत राणा की जनसभा में हंगामा, फेंकी गई कुर्सियां, एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता नवनीत राणा की एक जनसभा में कुर्सियां फेंकी गईं. इस हंगामे में वो बाल-बाल बच गईं. पूर्व सांसद ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पूरा मामला अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पर पूर्व भाजपा सांसद नवनीत राणा शनिवार (16 नवंबर) को 'युवा स्वाभिमान पार्टी' के प्रत्याशी रमेश बुंदेली का चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. जब नवनीत राणा जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उस दौरान सभा में उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने हंगामा मचाते हुए कुर्सियां तोड़नी और एक-दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया।इस हंगामे में भाजपा नेता बाल-बाल बचीं. हंगामे के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खल्लार थाने पहुंचीं और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। हंगामे का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Amravati: Inspector Crime Branch Rural Amravati, Kiran Wankhade says, "BJP leader Navneet Rana came to Khallar village yesterday, to campaign for the BJP candidate from the Daryapur Assembly constituency, Ramesh Bundile...During the rally, a dispute broke out between two… pic.twitter.com/RCrVQI2PQz
— ANI (@ANI) November 17, 2024
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से भी दिया इस्तीफा.दिल्ली के मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. पत्र में कैलाश गहलोत ने लिखा है "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं.अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक विकास नहीं हो सकता. मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं."
The Grand Commander of The Order of the Niger: नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुरस्कार- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित करेगा. महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य हैं. जिन्हें 1969 में GCON से सम्मानित किया गया था. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा.
Nigeria to honour Prime Minister Narendra Modi with its award- The Grand Commander of The Order of the Niger (GCON). Queen Elizabeth is the only foreign dignitary who has been awarded GCON in 1969. This will be the 17th such international award being conferred to PM Modi by a… pic.twitter.com/nOVKGyJr0a
— ANI (@ANI) November 17, 2024
महाराष्ट्र: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ दादर के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray along with his wife Rashmi Thackeray paid tribute to Balasaheb Thackeray on his death anniversary at Shivaji Park in Dadar. pic.twitter.com/uvscZPfUSt
— ANI (@ANI) November 17, 2024
हिमाचल प्रदेश: शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा, "शिमला में स्वामी रामकृष्ण आश्रम में तनाव के बाद कुछ लोग घायल हो गए, क्योंकि भक्तों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया, जो बाद में एबीवीपी और भाजपा समर्थकों के इकट्ठा होने के बाद हिंसक हो गया. एबीवीपी और भाजपा समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. हमने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है."
Himachal Pradesh: Shimla SP, Sanjeev Kumar Gandhi says "Few people got injured after tensions prevailed at the Swami Ramakrishna Ashram in Shimla as a group of devotees staged a protest which later turned violent after the ABVP and BJP supporters gathered. The ABVP and BJP… pic.twitter.com/2RNjpHXOMO
— ANI (@ANI) November 17, 2024
झारखंड चुनाव पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "... असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां प्रभारी नियुक्त किया गया है और उन्होंने शानदार काम किया है। हिमंत बिस्वा सरमा ऐसे व्यक्ति हैं जो त्वरित निर्णय लेते हैं... हम दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे..."
#WATCH | Deoghar: On Jharkhand elections, BJP MP Nishikant Dubey says, "... Assam CM Himanta Biswa Sarma and Union Minister Shivraj Singh Chouhan have been appointed as the in charge here and they have done great work. Himanta Biswa Sarma is someone who makes quick decisions...… pic.twitter.com/hLfUvx6UAK
— ANI (@ANI) November 17, 2024
long-range hypersonic missile: हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण ने भारत को इस प्रकार की अहम क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है :
Defence Minister Rajnath Singh congratulates the Armed forces and the Industry for the successful flight trial of the long-range hypersonic missile from Dr APJ Abdul Kalam Island, off the coast of Odisha. pic.twitter.com/CHTGIl60mq
— ANI (@ANI) November 17, 2024
नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे.नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति टीनुबू का धन्यवाद करते हुए लिखा, "थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा. इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. उम्मीद है कि यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती को और गहरा करेगी."
#WATCH | A unique welcome in Abuja, Nigeria - PM presented with the ‘Key to the City’ of Abuja. The key symbolises the trust and honour bestowed on PM by the people of Nigeria. PM was thanked by the Marathi community in Nigeria for according classical language status to Marathi.… pic.twitter.com/k4Kr7zDKz7
— ANI (@ANI) November 17, 2024
jhansi medical college fire: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजातों की मौत की घटना का संज्ञान लिया है. इसके लिए राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है. आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर एस सप्ताह में घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. घटना की खबरों को ‘‘परेशान करने वाला’’ बताते हुए आयोग ने एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की आज महाराष्ट्र राज्य के पुणे में चुनावी जनसभा
मायावती महाराष्ट्र में बीएसपी प्रत्याशी के लिए करेंगी प्रचार. चुनाव प्रचार पुणे में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को करेंगी संबोधित.मायावती की चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद भी साथ में रहेंगे. जनसभा पुणे के येरवाडा कामन जोन क्षेत्र के सामने में स्थित क्षेत्रीय मेन्टल अस्पताल मैदान में दोपहर में आयोजित की गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की 6 चुनावी सभा आज
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर बढ़ा सूबे का राजनीतिक तापमान. राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में लगाया जोर. आखिरी चरण के प्रचार प्रसार में राजनीतिक दिग्गजों ने संभाला मोर्चा. दूसरे चरण में राज्य के 38 सीटों पर 20 नवंबर को होने हैं मतदान.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमुआ, गिरिडीह, गांडेय, जामताड़ा, बोरियो और लिट्टी पारा में जनसभा को करेंगे संबोधित.
Aaj Ki Taza Khabar Live: शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता. उन्होंने लोगों से ‘गद्दारों’ को वोट न देने का आग्रह किया. वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे थे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिलीप लांडे को उम्मीदवार बनाया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.