Kolkata Doctor Rape and Murder Case Updates Live: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं 150 ग्राम सीमन वाले बयान के आधार पर छपी मीडिया रिपोर्ट्स का टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खंडन किया है.
Trending Photos
Mahua Moitra on 150gm Seeman: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर के डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं 150 ग्राम सीमन वाले बयान के आधार पर छपी मीडिया रिपोर्ट्स का टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खंडन किया है. उन्होंने इसे भ्रामक प्रोपेगैंडा करार दिया है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से कथित तौर पर 150 ग्राम सीमन मिलने के तथ्य को लेकर बात करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि ये इस तथ्य का मीडिया रिपोर्ट्स में उल्लेख गैर-जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है. इसे रोका जाना चाहिए.
Urging media to be responsible while reporting. Genuine concerns need to be addressed. Fake news needs to be busted. @MamataOfficial pic.twitter.com/nljhAbDMkk
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 16, 2024
महुआ मोइत्रा ने कहा कि पोस्टमार्टम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया है. इसकी बकायदा वीडियोग्राफी भी की गई है. वह वीडियो मौजूद है, उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. यह पूरी प्रक्रिया पीड़ित परिवार, की मौजूदगी में की गई.
महुआ मोइत्रा ने कहा कि किसी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी डिटेल होती है. जो यह बात चल रही है कि महिला के प्राइवेट पार्ट में 150 ग्राम सीमन मिला है वह गलत है. ट्रेनी महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट्स ( वेजाइना और यूट्रस) का वजन 150 ग्राम था ना कि यह वजन उसके शरीर में मिले सीमन का है. उन्होंने कहा कि मेडिकल टर्म में किसी भी तरह के तरल पदार्थ को ग्राम नहीं बल्कि एमएल यानी मिलीलीटर में मापा जाता है. 150 ग्राम का तथ्य पाया जाना पूरी तरह से भ्रामक है. यह किसी भी तरह से सही नहीं है.