जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लाॅग के साथ...
Trending Photos
9 October News Update:
हार के बाद कांग्रेस में बवाल, अब OBC विभाग के चेयरमैन ने ही उठाए पार्टी पर सवाल*
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हाल ही के कुछ सालों से ओबीसी और दलितों को मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं, वो जाति जनगणना के जरिए पिछड़ों और दलितों को उनका हक दिलाने की बात मोदी सरकार से मांग करते रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में पूरे प्रचार के बाद और अब तक लगातार राहुल गांधी जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की बात करते हुए सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं, लेकिन हरियाणा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद अब उनकी ही पार्टी के अंदर से सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिससे पार्टी के अंदरूनी हालात और ओबीसी वर्ग के प्रति उनके वास्तविक रुख पर चर्चा होनी लाजिमी है.
*अजय यादव का बयान और उनके आरोप*
कैप्टन अजय यादव का हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट काट दिया था और इस विधानसभा चुनाव में उनके बेटे चिरंजीव राव चुनाव हार गए हैं. कैप्टन अजय यादव के बयान एक गंभीर आरोप है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें ओबीसी चेयरमैन का पद सिर्फ दिखावे के लिए दिया गया है. उन्होंने इसे ‘झुनझुना’ करार दिया और पार्टी पर यह आरोप लगाया कि उनकी भूमिका केवल आंखों में धूल झोंकने के लिए है। यादव ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC), सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (CEC), और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी (HPCC) में ओबीसी समुदाय के प्रतिनिधित्व की कमी को भी उजागर किया. सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने अपनी तस्वीर कांग्रेस के पोस्टरों से गायब होने की बात भी कही, जो उनकी पार्टी के भीतर उनकी स्थिति और ओबीसी समुदाय के प्रति पार्टी की सोच पर सवाल खड़े करती है
*पार्टी में OBC कहां*
अजय यादव ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC), सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (CEC), और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी (HPCC) में ओबीसी समुदाय के प्रतिनिधित्व की कमी को लेकर जो बयान दिया है निश्चित है उससे भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का बड़ा मौका मिलेगा. राहुल गांधी ने ओबीसी और दलितों के मुद्दों को उठाकर इन समुदायों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है, लेकिन अजय यादव जैसे नेताओं के बयान से यह साफ होता है कि पार्टी के भीतर भी इन समुदायों को सही प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. यादव का बयान राहुल गांधी के जाति जनगणना और सामाजिक न्याय की बातें करने के विपरीत पार्टी के वास्तविक रवैये को दर्शाता है
*क्या राहुल गांधी की रणनीति विफल हो रही है?*
राहुल गांधी अक्सर सरकार पर ओबीसी और दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हैं और जाति जनगणना को अपना प्रमुख एजेंडा बनाकर पेश कर रहे हैं. उनका कहना है कि जाति जनगणना से ओबीसी और दलितों को उनका हक मिल सकेगा, लेकिन जब उनकी अपनी पार्टी के ओबीसी नेता इस प्रकार की नाराजगी व्यक्त करते हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस का नेतृत्व इस वर्ग के वास्तविक मुद्दों को समझ पा रहा है?
अजय यादव का बयान सिर्फ उनकी व्यक्तिगत नाराजगी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उस आंतरिक संघर्ष और असंतोष को भी उजागर करता है जो कांग्रेस के अंदर मौजूद है. अगर कांग्रेस पार्टी सचमुच ओबीसी और दलितों की राजनीति को अपना आधार बनाना चाहती है, तो उसे अपने आंतरिक ढांचे में बदलाव करना होगा और इन समुदायों के नेताओं को सही मायने में सम्मान और प्रतिनिधित्व देना होगा.
*कांग्रेस के लिए आगे की राह*
अजय यादव के इस बयान के बाद, कांग्रेस नेतृत्व को अपनी ओबीसी और दलित राजनीति पर गंभीरता से पुनर्विचार करना होगा। जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर जोर देना एक अच्छा कदम हो सकता है, लेकिन जब तक पार्टी के अंदर ओबीसी नेताओं को सम्मान और प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक इस रणनीति से सफलता मिलना मुश्किल है।
राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके ओबीसी और दलित नेता सिर्फ नाम मात्र के पदों पर न हों, बल्कि उन्हें पार्टी के महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल किया जाए.अजय यादव जैसे नेताओं की नाराजगी को दूर किए बिना, कांग्रेस का ओबीसी और दलित राजनीति पर जोर देना एक खोखला प्रयास ही साबित होगा.
इनपुट- शिवम प्रताप सिंह, दिल्ली
जियाउल हक हत्याकांड के सभी 10 दोषियों को उम्रकैद, सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा
- लखनऊ: सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सीओ जियाउल हक हत्याकांड के दसों दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. 2 मार्च 2013 को हुआ था दिल दहलाने वाला हत्याकांड. सीओ कुंडा जियाउल हक को लाठी, डंडों से पीटकर,गोली से मारकर हुई थी हत्या. फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे ,मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को सुनाई गई उम्रकैद की सज़ा. रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया और उनके करीबी ग्राम प्रधान गुलशन यादव को मामले में पहले ही मिल चुकी है क्लीन चिट.
- सभी 10 आरोपियों को सज़ा सुनाई गई, सभी पर 15 -15 हजार का जुर्माना. उम्र कैद की सज़ा सभी 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा. सभी पर 15 -15 हजार का जुर्माना. कोर्ट ने सुनाई सजा.
चुनाव आयोग से मिलेंगे कांग्रेस के नेता, हरियाणा चुनाव को लेकर शिकायत करेंगे
हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल 6 बजे चुनाव आयुक्त से मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल में के सी वेनुगोपाल अजय माकन अशोक गहलोत भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभिषेक मनु सिंघवी प्रताप सिंह बाजवा जयराम रमेश पवन खेड़ा उदय भान शामिल रहेंगे. इसी बीच चुनाव आयोग ने मिलने का समय भी दे दिया है.
Election Commission writes to Congress President Mallikarjun Kharge.
"The Commission has meanwhile noted the statements from your good self and the Leader of Opposition which have termed the Haryana results as "unexpected" and that the INC proposes to analyse the same and… pic.twitter.com/QWJKBm0HdD
— ANI (@ANI) October 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और महाराष्ट्र स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने नागपुर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और मुंबई में निर्मित भारतीय कौशल संस्थान और विद्या समीक्षा केंद्र महाराष्ट्र का उद्घाटन किया.
दावा यांगजुम नेपाल की ऐसी महिला, आठ हजार मीटर ऊंची सभी 14 चोटियों पर की चढ़ाई
पर्वतारोही दावा यांगजुम शेरपा, दुनिया में आठ हजार मीटर ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाली पहली नेपाली महिला बन गई हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं आरोहण महासंघ ने इन सभी चोटियों को आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचा माना है. महासंघ के अनुसार, दावा ने यह एक नया कीर्तिमान बना लिया है. दोलखा जिले के रॉल्वलिंग घाटी में जन्मी पर्वतारोही दावा (33) बुधवार की सुबह तिब्बत में स्थित माउंट शिशापांगमा (8.027 मीटर) पर सफलतापूर्वक पहुंच गईं. दावा ने कहा कि वह अब आठ हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाली सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाली पहली नेपाली महिला पर्वतारोही बन गई हैं. इससे पहले 2012 में वह मात्र 21 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर पहुंची थी. वह 2014 में दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट के-2 (8,611 मीटर) पर भी चढ़ चुकी हैं. इसके अलावा वह माउंट चो ओयू, ल्होत्से, कंचनजंगा, मनास्लू, धौलागिरी, अन्नपूर्णा, नागापर्वत, ब्रॉड पीक, जी- 1, जी- 2 और मकालू जैसे, आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचे पर्वतों पर भी चढ़ चुकी हैं. भाषा यासिर मनीषा
अटल पेंशन योजना के 10वें वर्ष में जुड़े 56 लाख लोग, 7 करोड़ पहुंचा नामांकन का आंकड़ा
भारत सरकार नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना है. यह योजना 18 से 40 वर्ष की उम्र के नागरिकों के लिए लाई गई है. अटल पेंशन योजना यानी एपीआई के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं.योजना के दसवें वर्ष में पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की ओर से मंगलवार को सकल पंजीकरण के आंकड़ों की जानकारी दी गई है. पीएफआरडीए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,अटल पेंशन योजना से अब तक 7 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इस योजना के तहत वर्ष 2024- 25 में अब तक 56 लाख से अधिक नामांकन हुए हैं.
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का बुधवार को प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया. मंत्री की गाड़ी उनके काफिले के साथ चल रही एक एस्कॉर्ट गाड़ी से टकर गई. हादसे में मंत्री को हल्की चोटें आईं. यह घटना सलवन इलाके में हुई, जहां मंत्री को एक मीटिंग के लिए प्रतापगढ़ जाना था.
घटना के बाद, संजय निषाद को तुरंत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया. अस्पताल में उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. एक्सीडेंट के बाद, स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. इससे पहले जिले के डीएम और एसपी कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम के लिए उनकी अगवानी करने पहुंचे थे, लेकिन इस घटना की जानकारी होते ही दोनों अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया
समाजवादी पार्टी ने आगामी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने अपने गढ़ करहल में भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 सीटों में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. देखें उम्मीदवारों की लिस्ट:-
करहल- तेज प्रताप यादव
सीसामऊ- नसीम सोलंकी
फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी
मिल्कीपुर अजीत प्रसाद
कटेहरी- शोभावती वर्मा
मझंवा- ज्योति बिंद
Rahul Gandhi On Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया
चुनाव नतीजों के बाद पहली बार राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया कहा है. एक्स पर लिखा 'जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया, प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.
जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।
हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
सभी हरियाणा वासियों को…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2024
नवरात्रि महासप्तमी : पीएम मोदी और सीएम योगी ने की मां कालरात्रि की स्तुति
नवरात्रि के सातवें दिन, यानी बुधवार को मां कालरात्रि की पूजा की जा रही है. इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां कालरात्रि को याद किया और अपनी श्रद्धा व आस्था जताई.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मां कालरात्रि की एक स्तुति शेयर की. उन्होंने लिखा, "नवरात्रि की महासप्तमी मां कालरात्रि के पूजन का पावन दिन है. माता की कृपा से उनके सभी भक्तों का जीवन भयमुक्त हो, यही कामना है. मां कालरात्रि की एक स्तुति आप सभी के लिए."
दिल्ली के डॉक्टर बंगाल के सहकर्मियों की भूख हडत़ाल में हुए शामिल
दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वहां के जूनियर डॉक्टरों के प्रति एकजुटता जताने के लिए बुधवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू क.। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के चिकित्सक भी बुधवार को हड़ताल में शामिल हो गए और उन्होंने एकजुटता दिखाने तथा मृतक चिकित्सक की याद के प्रतीक के रूप में काली पट्टी बांधी जबकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने जेएलएन स्टेडियम में शाम छह बजे ‘कैंडल मार्च’ निकालने की घोषणा की.
हरियाणा में भाजपा की जीत पर पार्टी नेताओं ने जताई खुशी, जनता का किया धन्यवाद
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा नेताओं ने खुशी जताई और इसे जनता की जीत बताते हुए उनका आभार जताया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने चुनाव के नतीजों को बेहद उत्साहजनक और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस जीत से जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हम हरियाणा की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर पीएम मोदी की विकास की राजनीति पर मुहर लगाकर विभाजनकारी ताकतों को खारिज कर दिया है. हम जनता का आभार जताते हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुरुक्षेत्र की भूमि पर धर्म की जीत हुई है और अधर्म की हार हुई है. हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना सम्मान दिखाया है और भाजपा की विकासात्मक नीतियों में विश्वास जताया है. यह विकास और सुशासन की जीत है.
ठाणे में बहन के नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ने के आरोप में महिला गिरफ्तार ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को अपनी बहन के नवजात शिशु को कथित रूप से सड़क पर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कलवा के भास्कर नगर में मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे कुछ राहगीरों ने एक चॉल के पास सड़क पर नवजात बच्ची को पड़ा देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस प्रवक्ता शैलेश साल्वी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में ले लिया. नवजात के माता-पिता के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस छह घंटे के भीतर बच्ची की मौसी तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची उसकी बहन की है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला की बहन को चिकित्सा सहायता की जरूरत है, इसलिए उसे इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि बच्ची की मौसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 91 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसकी मृत्यु का कारण बनने के इरादे से किया गया कृत्य) तथा 93 (माता-पिता या उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को छोड़ देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी नागपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 7000 करोड़ रुपये है. यह परियोजना विभिन्न क्षेत्रों जैसे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और स्वास्थ्य सेवा में विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी, जिससे नागपुर शहर और पूरे विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा. प्रधानमंत्री मोदी शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे.
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक का एक घुसपैठिया गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब में सरगोधा के रहने वाले शाहिद इमरान (31) को मंगलवार शाम सीमा पार से भारत की ओर प्रवेश करने पर मकवाल से हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि इमरान के कब्जे से दो चाकू, एक ‘स्मार्ट वाच’, एक सिगरेट का पैकेट, एक खाली सिम कार्ड होल्डर और पाकिस्तानी मुद्रा में पांच रुपये का सिक्का बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान घुसपैठिये ने बताया कि अनजाने में सीमा पार कर गया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस लड़ेगी : तारिक भट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिली जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तारिक भट ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम अनुच्छेद-370 के लिए लड़ेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तारिक भट ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेता जो ख्वाब दिखा रहे थे, आज वह चकनाचूर हो चुका है. यहां के लोगों ने सूझबूझ के साथ एक ऐसा फैसला लिया, जो आज पूरा देश देख रहा है. इसी वजह से यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में जनता ने मतदान किया और अब हम सरकार बनाने जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी ने 1947 में कश्मीरियों का दिल जीत लिया था. लेकिन भाजपा तो दिल चुराने वाली कौम है. इन्होंने लोगों को दिल जलाए हैं. अगर यह दिल जीतना चाहते तो कश्मीर में इनका खाता खुलता, मगर वहां तो इनका नाम-ओ-निशान ही नहीं है."
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक मुरकुटे यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक भानुदास मुरकुटे को मंगलवार को अहिल्यानगर जिले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक महिला ने मुरकुटे पर 2019 से कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने बताया कि मुरकुटे को इस मामले के सिलसिले में राहुरी पुलिस की एक टीम ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह मुंबई से अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) जिले में अपने घर लौटे थे. उन्होंने बताया कि एक महिला ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पूर्व विधायक ने 2019 से कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीन महिला उम्मीदवार विजयी
पूर्व मंत्री सकीना मसूद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) सहित तीन महिलाओं को इसबार जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. वर्ष 2014 के चुनाव में सिर्फ दो महिलाएं विधानसभा में पहुंचीं थीं जबकि 2008 में महबूबा मुफ्ती सहित तीन महिलाएं चुनाव जीतीं थीं. भाजपा की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हरा दिया है. वह किश्तवाड़ विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार कुलगाम जिले की डी एच पोरा विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री सकीना मसूद को 36,623 वोट मिले और उन्होंने गुलजार अहमद डार को 17,449 वोटों के अंतर से हराया. डार को 19,174 वोट मिले. सकीना इससे पहले नूराबाद सीट (जिसे अब डी एच पुरा सीट का नाम दिया गया है) से 1996 और 2008 में दो बार जीत चुकी हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक अन्य उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने श्रीनगर जिले की हब्बाकदल सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार भट को 9,538 वोटों से हराया.
हमें उम्मीद कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करेंगे: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर ‘उल्लेखनीय कार्य’ करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से कहा, “केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर कुछ चीजें की जा सकती हैं और कुछ चीजें नहीं की जा सकतीं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जम्मू-कश्मीर हमेशा के लिए केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा. हम उम्मीद करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री सम्मानजनक काम करेंगे और जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाएंगे और फिर हमारे घोषणापत्र के बाकी हिस्से को लागू किया जाएगा.” जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को जीत की ओर ले जाने वाले अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सभी सम्माननीय व्यक्ति हैं. संसद में अपने भाषणों और उच्चतम न्यायालय में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से उन्होंने राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है. इसलिए मेरा मानना है कि यह जल्द से जल्द होना चाहिए. और फिर जाहिर है कि हमारी प्राथमिकताएं वहीं से आगे बढ़ेंगी.” अब्दुल्ला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार केंद्र के साथ शत्रुतापूर्ण संबंध रखने का जोखिम नहीं उठा सकती. उन्होंने कहा, “एक बार नयी सरकार बन जाने के बाद फिर चाहे जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री कोई भी हो, मैं उम्मीद करता हूं कि वह प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली जाएंगे और उन्हें यह समझाएंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का जनादेश राज्य का दर्जा बहाल करने, विकास और शांति के लिए है और मुख्यमंत्री कोई भी हो, मुझे उम्मीद है कि वे भारत सरकार के साथ अच्छे कामकाजी संबंध स्थापित करने में सक्षम होंगे.”
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को उसके प्रदर्शन पर बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदर्शन की सराहना की. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) 42 सीट के साथ जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और वह अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है. कांग्रेस को छह सीट मिली हैं. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जेकेएनसी के सराहनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देना चाहता हूं." नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के साथ रचनात्मक संबंध की उम्मीद करती है. उन्होंने कहा, "बधाई संदेश के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद नरेन्द्र मोदी साहब. हम संघवाद की सच्ची भावना में रचनात्मक संबंध की आशा करते हैं ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग निरंतर विकास और सुशासन से लाभान्वित हो सकें."
9 October News Live Update: कोलकाता रेप मर्डर केस में डॉक्टर्स करेंगे आज देशव्यापी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा असर
पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय मांगने के लिए आज यानी 9 अक्टूबर 2024 को डॉक्टर्स एसोसिएशन देशभर में भूख हड़ताल करेंगे. इस भूख हड़ताल का समर्थन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने दिया है. देशभर में स्वास्थ्य कर्मी भूख हड़ताल में हिस्सा लेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.