Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow12548850

Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 8 दिसंबर 2024 LIVE: देश-विदेश की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
LIVE Blog

Breaking News in Hindi Live: अपनी मांगी को लेकर 101 किसानों का एक समूह आज एक बार फिर से दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर दिया है.. शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था. वहीं आज फिर से इस मार्च को शुरू किया जाएगा.

एक नजर में देखें आज की बड़ी खबरें

-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 दिसंबर को रूस की यात्रा पर जाएंगे. यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री और उनके रूसी समकक्ष आंद्रे बेलौसोव मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

-किसान विरोध; 101 किसानों का एक समूह, जिसे 'जत्था' भी कहा जाता है, 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा

देश-विदेश की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

08 December 2024
19:21 PM

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन पर सुनवाई कल

सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन से संबंधित याचिका पर कल सुनवाई करेगा. गौतम लूथरा द्वारा दायर इस याचिका में मांग की गई है कि पंजाब और हरियाणा सरकारों को निर्देश दिया जाए कि किसान आंदोलन पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएं और शंभू बॉर्डर को खोला जाए. साथ ही, याचिका में किसान संगठनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की अपील की गई है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे ट्रैकों को बाधित न करें. इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने की मांग की गई है कि आम जनता की आवाजाही में कोई बाधा न आए.

18:37 PM

दिल्ली-एनसीआर में कई जगह बारिश

17:29 PM

किसान नेता सरवन सिंह पंडेर का बयान

किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने शंभू बॉर्डर पर हुई घटना पर बयान देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से खड़े किसानों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि बैठक के बाद जत्था वापस आया और सभी किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार पर सवाल उठाते हुए पंडेर ने कहा, "सरकार को लगता है कि उनके पास प्रचार और प्रोपगंडा करने की ताकत है. देश के किसानों को बदनाम कर उन्हें देशविरोधी बताया जा रहा है. लेकिन आज जो कुछ भी हुआ, उसे पूरे देश ने देखा." उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर फूल फेंकने के बाद आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां छोड़ी गईं, जिसमें छह किसान घायल हो गए. पंडेर ने कहा, "आज की घटना ने सरकार की मंशा को उजागर किया है. कल हम लोग फिर बैठक करेंगे, हालात का आकलन करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे."

16:48 PM

असम में भाजपा के सभी मंडलों में 2026 तक अपने कार्यालय होंगे : मुख्यमंत्री हिमंत

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा लोगों से और करीबी संपर्क स्थापित करने के लिए असम में अपने सभी मंडलों में स्थायी कार्यालय बनाने की प्रक्रिया में है. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मंडल कार्यालय 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएंगे. कामरूप (ग्रामीण) जिले में सुआलकुची मंडल के कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘आज हमारे लिए खुशी का दिन है, क्योंकि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कार्यालय भवन खुल गया है. हमारा लक्ष्य राज्य के सभी मंडलों में ऐसे कार्यालय बनाना है.’ उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश भवन 2026 में होने वाले अगले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे.

16:38 PM

गौतमबुद्ध नगर की जिला जेल में बंद किसान कर रहे भूख हड़ताल

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं। वे फिलहाल गौतमबुद्ध नगर की एक जेल में बंद हैं। एसकेएम ने एक बयान में कहा, ‘‘गौतमबुद्ध नगर की जिला जेल में बंद ग्रेटर नोएडा के किसान अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि किसानों की कुछ मांगें काफी समय से लंबित पड़ी हैं, जिसमें 10 प्रतिशत भूमि आवंटन सुनिश्चित करने वाले नये कानून का कार्यान्वयन भी शामिल है। एसकेएम ने कहा, ‘जब ये किसान अपनी मांग के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे तो प्रशासन ने जबरन उन्हें हिरासत में ले लिया.’ किसानों ने 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की भी मांग की है। एसकेएम ने कहा, ‘‘जिला जेल में बंद किसान न्याय पाने के लिए भूख हड़ताल कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने खाना लेने से इनकार कर दिया। हालांकि उनकी हड़ताल शांतिपूर्ण है, लेकिन इससे उनके स्वास्थ्य को काफी खतरा है।’’

16:00 PM

शंभू बॉर्डर पर किसानों का मार्च स्थगित

पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में आंसू गैस के गोले दागने से कुछ किसानों के घायल होने के बाद किसानों ने एक दिन के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च स्थगित किया.

15:35 PM

Global South summit : ग्लोबल साउथ का मंथन

‘ग्लोबल साउथ’ की वायु गुणवत्ता चुनौतियों से निपटने के लिए एक स्वदेशी पीएम 2.5 सेंसर विकसित किया जा रहा है. यह जानकारी आईआईटी कानपुर के कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी के डीन प्रोफेसर एस एन त्रिपाठी ने दी. ‘ग्लोबल साउथ’ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अकसर विकासशील, कम विकसित अथवा अविकसित के रूप में जाना जाता है. ये मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं. प्रोफेसर त्रिपाठी ने कहा कि इस सेंसर का विकास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी)-कानपुर में ऐरावत रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसका प्रदर्शन 2025 के मध्य तक और 2026 की शुरुआत में इसे बाजार में उतारने की योजना है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह किफायती समाधान सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है, जिससे वास्तविक समय में वायु गुणवत्ता के विस्तृत आंकड़ों का संग्रह संभव हो पाता है. इस तरह के आंकड़ों से सरकारी विभागों को प्रदूषण के स्रोतों का पता लगाने और स्थानीय स्तर पर समय रहते हस्तक्षेप करने में मदद मिल सकती है.’

15:00 PM

Kisan Andolan Delhi March Live Update: पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल
पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर किसानों पर फूल बरसाए, जो आज अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें वीडियो: -

बजरंग पूनिया पुलिस पर क्या बोले?
पहलवान बजरंग पूनिया ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि, पुलिस आज फिर किसानों के पैदल जत्थे को दिल्ली नहीं जाने दे रही. आज भी किसानों पर आंसू गैस छोड़ी जा रही है. मीडिया को किसानों के पास जाने से रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब सरकार फ़रमान जारी कर रही है. किसानों के झंडे तुम्हे हथियार नजर आ रहे है, जबकि खुद किसानों पर बंदूक ताने खड़े हैं. सरकार बहादुर क्या ये देश किसानों का नहीं है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र कहे जाने वाले इस देश में क्या किसान अपनी अधिकारों की मांग के लिए दिल्ली भी नहीं जा सकता है??

14:30 PM

Kisan Andolan Delhi March Live Update: किसानों पर फिर छोड़े आंसू गैस के गोले
किसानों पर पुलिस ने दोबार आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. बावजूद इसके किसाने पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

13:30 PM

साइट पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि, पुलिस ने आज 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करने वाले किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन शंभू सीमा पर रोक दिया गया "हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर हम उन्हें आगे जाने की अनुमति दे सकते हैं. हमारे पास 101 किसानों के नामों की एक सूची है, और वे वे लोग नहीं हैं - वे हमें उनकी पहचान नहीं करने दे रहे हैं - वे एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं."

शंभू बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, "उनके (पुलिस) पास जो सूची है, वह गलत है - सूची में यहां आने वाले किसानों का नाम नहीं है. हमने उनसे (पुलिस से) कहा है कि हमें आगे बढ़ने दें और हम उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाएंगे. पुलिस कह रही है कि हमारे (किसानों) पास आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है - तो हमें अपनी पहचान क्यों साबित करनी है?... हम बातचीत के जरिए चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं - लेकिन किसी भी तरह हम आगे बढ़ेंगे. मैंने उनसे (पुलिस से) कहा कि वे हरियाणा चले जाएं क्योंकि यह पंजाब की जमीन है."

12:30 PM

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस का कहना है कि उनके पास दिल्ली की ओर जाने की अनुमति नहीं है, जबकि किसान पुलिस से अनुमति पत्र मांग रहे हैं, जो उन्हें (पुलिस को) पंजाब की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देता है.

11:30 AM

मीडिया को नहीं रोका गया है: पटियाला के SSP
पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा, "... मीडिया को नहीं रोका गया है. हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है. लेकिन मीडिया को जानकारी देना ज़रूरी था. पिछली बार हमें पता चला था कि 3-4 मीडियाकर्मी घायल हो गए हैं. उससे बचने के लिए हमने मीडिया को जानकारी दी... हम कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो, लेकिन अगर कोई घायल होता है, तो उसे निकालने के लिए हमारे पास मेडिकल टीम है."

11:00 AM

शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "किसानों के साथ जो हो रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि वे एमएसपी समर्थन की मांग कर रहे हैं, जो सरकार (केंद्र) की प्रतिबद्धता के बावजूद उन्हें नहीं दिया जा रहा है - वह सरकार जिसने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी..."

एमवीए विधायकों के शपथ न लेने पर उन्होंने कहा, "...महाराष्ट्र में जो किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. वे न केवल विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं जो फैसले को चुनौती दे रहे हैं... हमने ईवीएम और ईसीआई द्वारा तय नतीजों के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए शपथ न लेने का फैसला किया, जो महायुति के पक्ष में आए हैं."

10:30 AM

पंजाब सरकार पर भड़के किसान नेता
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हम कहते थे कि भगवंत मान सरकार (पंजाब की) केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है. आज जिस तरह से मीडिया को रोका जा रहा है, मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को आगे आकर इस पर सफाई देनी चाहिए. वे (AAP) कहते हैं कि वे किसानों और मजदूरों के साथ हैं, फिर वे मीडिया को क्यों रोक रहे हैं? भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. पहले हम केवल केंद्र सरकार के खिलाफ थे, लेकिन अब हमें राज्य सरकार से निपटना है. पंजाब सरकार केंद्र सरकार के कामों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है..."

10:00 AM

अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
किसान आंदलोन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे कूच करेगा
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के मुताबिक, 101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.

09:30 AM

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के मुताबिक, 101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.

आप भी देखें वीडियो;-

08:30 AM

महाकुंभ में स्कूल कॉलेज के अधिग्रहण का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, महाकुंभ में स्कूल कॉलेज के अधिग्रहण का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, यूपी बोर्ड परीक्षा प्रभावित होने का दिया गया हवाला, हाईकोर्ट ने बोर्ड के सचिव और अपर मुख्य गृह सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने को कहा, हाईकोर्ट ने कहा अगर महाकुंभ स्कूल कॉलेज अधिग्रहीत रहेंगे तो परीक्षा कैसे होगी, हाईकोर्ट ने कहा हलफनामा दाखिल नहीं होने पर दोनों अधिकारियों को 17 दिसंबर को व्यक्तिगत होना होगा पेश, सूबेदारगंज के महिला ग्राम इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की तरफ से दाखिल की गई है याचिका, बिना नोटिस दिए महाकुंभ की फोर्स के लिए स्कूल को अधिग्रहण किया गया है, इसी तरह से शहर के कुल 48 स्कूल कॉलेज अधिग्रहीत किए गए हैं, अधिग्रहण 1 नवम्बर से 2 मार्च 2025 के लिए किया गया है, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, हाईकोर्ट ने पूछा है कि बोर्ड की परीक्षाएं आखिर कैसे संचालित होंगी, मेले के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसके लिए शिफ्टिंग की व्यवस्था की गई है या नहीं.
आवश्यक

08:15 AM

एक नजर में देखें आज की बड़ी खबरें
किशनगंज - जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा 8 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे किशनगंज में ऐतिहासिक इजलास-ए-आम. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार, बंगाल और असम समेत देश के कोने-कोने से लोग शामिल होंगे.कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकारों को यह संदेश दिया जाएगा कि मुसलमानों के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है.

नई दिल्ली - पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल कल रविवार 8 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे मछली बाजार गाजीपुर से लेकर "कूड़े का पहाड़" तक आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल मुंबई में भारत नॉर्वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर 8-9 दिसंबर को बहरीन की यात्रा करेंगे, जहां वे बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी के साथ चौथे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे. मथुरा - विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महानगर मथुरा द्वारा रविवार 8 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे वेद मंदिर से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी. चारधाम यात्रा - उत्तराखंड के सीएम धामी 8 दिसंबर को शीतकालीन तीर्थयात्रा सत्र का उद्घाटन करेंगे. इंदौर - पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का संगीत कार्यक्रम 8 दिसंबर को निर्धारित है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को बरगढ़ जिले में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में 8 दिसंबर से किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये की अतिरिक्त इनपुट सब्सिडी जारी करेंगे.

Trending news