Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान निधि योजना के तहत बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने 1,000 रुपये डालने की योजना को मंजूरी दे दी है.
Trending Photos
Delhi Mahila Samman Nidhi: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान निधि योजना के तहत बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए हर महिला के बैंक अकाउंट में हर महीने 1,000 रुपये डालने की योजना को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक में आतिशी की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को पारित किया गया. अब दिल्ली की महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके बाद उनके अकाउंट में यह राशि जमा की जाएगी.
केजरीवाल ने ऐतिहासिक कदम बताया
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे महिलाओं और माताओं के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना से दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, और जो महिलाएं इसमें शामिल होंगी, उनके खाते में हर महीने 1,000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
केजरीवाल ने घोषणा की कि महिलाओं के लिए नई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा. इस योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार का संचालन करती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं और उन्हें बड़ा बनाती हैं. ऐसे में, अगर सरकार उनकी थोड़ी मदद कर सके, तो इसे सौभाग्य की बात समझना चाहिए.
जो ठान लेता हूं, उसे पूरा करता हूं..
केजरीवाल ने हिंदू धर्म का जिक्र करते हुए कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवता वास करते हैं, और इस योजना से दिल्ली सरकार पर खर्च नहीं, बल्कि बरकत ही होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस योजना को असंभव मान रहे थे, लेकिन जो ठान लेता हूं, उसे पूरा करता हूं. उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर वह बड़ी से बड़ी अड़चनों को पार कर सकते हैं और हर काम को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं.