Karnataka Portfolio: सिद्धारमैया ने रखा वित्त, डीके को सिंचाई की कमान, कर्नाटक में किस मंत्री को कौन सा पोर्टफोलियो मिला
Advertisement
trendingNow11713658

Karnataka Portfolio: सिद्धारमैया ने रखा वित्त, डीके को सिंचाई की कमान, कर्नाटक में किस मंत्री को कौन सा पोर्टफोलियो मिला

Karnataka Ministers Portfolio: मुख्यमंत्री ने अपने पास  कैबिनेट मामले, इंटेलिजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना विभाग रखा है. वहीं जी परमेश्वर को गृह विभाग मिला है. 

Karnataka Portfolio: सिद्धारमैया ने रखा वित्त, डीके को सिंचाई की कमान, कर्नाटक में किस मंत्री को कौन सा पोर्टफोलियो मिला

Siddaramaiah Congress Ministers: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम ने वित्त विभाग अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेंगलुरु सिटी डेवलपमेंट और सिंचाई विभाग मिला है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अपने पास  कैबिनेट मामले, इंटेलिजेंस, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना विभाग रखा है. वहीं जी परमेश्वर को गृह विभाग मिला है. लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स की जिम्मेदारी एसएच के पाटिल, केए मिनियप्पा को फूड एंड सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर दिया गया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है.

सरकार में अब 34 मंत्री

20 मई को राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी. उस वक्त सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री और अन्य 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. शनिवार को कांग्रेस सरकार का कैबिनेट विस्तार किया गया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

अब सिद्धारमैया कैबिनेट में 34 मंत्री हो गए हैं. इन मंत्रियों में एमसी सुधाकर, मंकुल वैद्य, चेलुवारया स्वामी, डी सुधाकर, मधु बंगारप्पा, लक्ष्मी हेब्बलकर, बी नागेंद्र, शिवराज तंगड़ी, बैराथी सुरेश, एचसी महादेवरप्पा, के वेंकटेश, के एन राजन्ना, संतोष लाड, रहीम खान, ईश्वर खंड्रे, कृष्णा बायरे गौड़ा, दिनेश गुंडू राव, जमीर अहमद खान, बी जेड, रामालिमगा रेड्डी, प्रियंक खड़गे, सतीश जारकीहोली, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा, जी परमेश्वर शामिल हैं.

इन विधायकों ने की नारेबाजी

पूर्व में, सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एवं चार बार विधायक चुने गए एम कृष्णप्पा को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. कृष्णप्पा समेत जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, उनके समर्थकों ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नारेबाजी की. इस दौरान उनके हाथों में, अपने नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की मांग करने वाले पोस्टर थे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवरायस्वामी, मंकल वैद्य और एम सी सुधाकर को शिवकुमार का करीबी माना जाता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news