HMP Virus: चीन से आया नया वायरस बनेगा वैश्विक महामारी? जान लीजिए हेल्थ एक्सपर्ट ने क्या बताया
Advertisement
trendingNow12597305

HMP Virus: चीन से आया नया वायरस बनेगा वैश्विक महामारी? जान लीजिए हेल्थ एक्सपर्ट ने क्या बताया

Is HMP Virus could trigger Global Pandemic: चीन से आया नया वायरस एचएमपीवी (HMPV) भारत समेत दुनियाभर के की देशों में पहुंच चुका है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या चीन से आया नया वायरस एचएमपीवी कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह महामारी बन सकता है?

HMP Virus: चीन से आया नया वायरस बनेगा वैश्विक महामारी? जान लीजिए हेल्थ एक्सपर्ट ने क्या बताया

HMP Virus from China: चीन से आया नया वायरस एचएमपीवी (HMPV) भारत समेत दुनियाभर के की देशों में पहुंच चुका है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है. इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. भारत के विभिन्न राज्यों में इस वायरस से संक्रमित होने की रफ्तार धीमी है, लेकिन कई मामले सामने आने लगे हैं. एचएमपीवी अन्य वायरस की तरह ही है, जो सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या चीन से आया नया वायरस एचएमपीवी कोरोना वायरस (Coronavirus) की तरह महामारी बन सकता है?

चीन से आया नया वायरस बनेगा वैश्विक महामारी?

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक हेल्थ एक्सपर्ट का मानना ​​है कि चीन में एचएमपीवी के मामलों में वृद्धि कोई नई वैश्विक महामारी नहीं पैदा करेगी, लेकिन अगले 15 सालों में निश्चित रूप से एक महामारी बन सकती है. एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) के मामलों में वृद्धि ने एक और कोविड-19 की जैसी महामारी की आशंकाओं को जन्म दिया है, क्योंकि चीन में भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अस्पताल के बिस्तरों पर बच्चों की हालत खराब दिख रही है. कुछ अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है और लोग एक बार फिर मास्क पहने नजर आने लगे हैं.

कोई नया वायरस नहीं है HMPV

हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है और निश्चित रूप से कोविड जैसा नहीं है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि चीन और अन्य देश मौसमी फ्लू जैसे HMPV में वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं, जो आमतौर पर सर्दियों में देखा जाता है. श्वसन संक्रमण ठंड के कारण सर्दियों और वसंत के मौसम में पनपता है. इसके साथ ही आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. उत्तरी चीन में वर्तमान उछाल कम तापमान की वजह से हुआ है, जो मार्च तक रहने वाला है.

इंटरनेशनल एसओएस की वैश्विक चिकित्सा निदेशक डॉ. आइरीन लाई ने एचएमपीवी के प्रसार के प्रति सावधानी बरतने का आग्रह किया है, जिसका पहली बार 2001 में पता चला था. डॉ. लाई ने कहा, 'सबसे पहले यह कोई नया वायरस नहीं है. हम जो कुछ भी देख रहे हैं, वह चीन में सामान्य श्वसन मौसम है, जैसा कि अन्य जगहों पर होता है. श्वसन संबंधी बीमारी का मौसम, जो कई अलग-अलग वायरस के कारण होता है, जिसमें एक ऐसा वायरस भी शामिल है जिसके बारे में बात की जा रही है, जिसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी कहा जाता है. यह वायरस अपने आप में नया नहीं है. यह अध्ययन के मामले में अपेक्षाकृत नया है, क्योंकि इसे 2001 में एक नए वायरस के रूप में खोजा गया था, लेकिन जब हम इस पर नजर डालते हैं तो यह संभवतः 50 से अधिक वर्षों से बीमारी का कारण बन रहा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news