चंद्रयान-2: चांद पर पहुंचे हैं 3 देश, लेकिन जहां भारत रख रहा कदम, वहां नहीं पहुंच पाया कोई
Advertisement
trendingNow1570864

चंद्रयान-2: चांद पर पहुंचे हैं 3 देश, लेकिन जहां भारत रख रहा कदम, वहां नहीं पहुंच पाया कोई

Chandrayaan-2: चंद्रयान-2 मिशन के तहत विक्रम लैंडर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा जाएगा. चांद का यह हिस्‍सा अभी तक अछूता है.

चांद पर आज देर रात उतरेगा लैंडर विक्रम.

नई दिल्‍ली : भारत आज देर रात अपने चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan 2) के तहत चांद पर विक्रम और प्रज्ञान नामक शोध यान उतार रहा है. यह शोध यान 14 दिनों तक चांद की सतह पर विभिन्‍न शोध करेगा. वैसे तो चांद पर तीन देश अमेरिका, रूस और चीन कदम रख चुके हैं, लेकिन इसरो का दावा है कि भारत चांद के उसे हिस्‍से पर कदम रखने जा रहा है जहां इससे पहले कोई भी देश नहीं पहुंचा है. चंद्रयान-2 मिशन के तहत विक्रम लैंडर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा जाएगा. चांद का यह हिस्‍सा अभी तक अछूता है.

वैज्ञानिकों के अनुसार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर शोध से यह पता चलेगा कि आखिर चांद की उत्‍पत्ति और उसकी संरचना कैसे हुई. इस क्षेत्र में बड़े और गहरे गड्ढे हैं. यहां उत्‍तरी ध्रुव की अपेक्षा कम शोध हुआ है. दक्षिणी ध्रुव के हिस्‍से में सोलर सिस्‍टम के शुरुआती दिनों के जीवाष्‍म होने के मौजूद होने  की संभावनाएं हैं. चंद्रयान-2 चांद की सतह की मैपिंग भी करेगा. इससे उसके तत्‍वों के बारे में भी पता चलेगा. इसरो के मुताबिक इसकी प्रबल संभावनाएं हैं कि दक्षिणी ध्रुव पर पानी मिले.

देंखे LIVE TV

3 देश ही चांद पर कदम रख पाए हैं

- चांद की सतह पर अब तक सिर्फ तीन देश ही पहुंच पाए हैं. इनमें अमेरिका, रूस और चीन शामिल हैं. सोवियत संघ (अब रूस) पहला ऐसा देश था, जिसने पहली बार चांद पर कोई वस्‍तु पहुंचाई थी. 13 सितंबर, 1959 को रूस ने लूना 2 रॉकेट को चांद पर उतारा था.

- 20 जुलाई, 1969 को अमेरिका ने अपोलो 11 अभियान के तहत पहले इंसान को चांद पर भेजा. अमेरिकी अंतरिक्षयात्री नील आर्मस्‍ट्रांग चांद पर उतरने वाले पहले इंसान बने थे.

- चीन ने 3 जनवरी, 2019 को चांद के पिछले हिस्‍से में अपना चांगे-4 शोध यान उतारा था. इस हिस्‍से पर शोध यान पहुंचाने वाला चीन पहला देश बना था.

सौर मंडल के सबसे बड़े गड्ढों में से एक यहां है मौजूद
इसरो आज देर रात चांद के जिस दक्षिणी ध्रुव पर अपना लैंडर विक्रम उतारेगा, वह कई मायनों में खास है. यहां कई बड़े गड्ढे हैं. इसी हिस्‍से पर सौर मंडल में मौजूद बड़े गड्ढों (क्रेटर) में से एक बड़ा गड्ढा यहीं मौजूद है. इसका नाम साउथ पोल आइतकेन बेसिन है. इसकी चौड़ाई 2500 किमी और गहराई 13 किमी है. चांद के इस हिस्‍से के सिर्फ 18 फीसदी भाग को पृथ्‍वी से देखा जा सकता है. बाकी के 82 फीसदी हिस्‍से की पहली बार फोटो सोवियत संघ के लूना-3 शोध यान ने 1959 में भेजी थी. तब इस हिस्‍से को पहली बार देखा गया था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news