Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, RPSC के मेंबर समेत 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11874390

Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, RPSC के मेंबर समेत 2 गिरफ्तार

Rajasthan Public Service Commission Paper leak: ED को अपनी जांच में पता चला कि सीनियर टीचर ग्रेड ll के लिये 21 दिसंबर 22 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को होने वाले जनरल नॉलेज के पेपर को बाबूलाल कटारा ने लीक कर के अनिल कुमार उर्फ़ शेर सिंह मीणा को बेच दिया था.

RPSC member arrested

Rajasthan Paper Leak Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार उर्फ शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को तीन दिन की ED हिरासत में भेज दिया गया. ED ने ये मामला राजस्थान पुलिस के दर्ज मामले के आधार पर जांच के लिये लिया था. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी और ED ने इसमें मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी.

जनरल नॉलेज का पेपर हुआ था लीक 

ED को अपनी जांच में पता चला कि सीनियर टीचर ग्रेड ll के लिये 21 दिसंबर 22 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को होने वाले जनरल नॉलेज के पेपर को बाबूलाल कटारा ने लीक कर के अनिल कुमार उर्फ़ शेर सिंह मीणा को बेच दिया था. शेर सिंह मीणा ने ये पेपर आगे भूपेन्द्र शरण और सुरेश ढाका समेत दूसरे आरोपियों तक पहुंचा दिया था.

₹8 से ₹10 लाख रूपयों में बेचा गया पेपर

ये पेपर आगे कैंडिडेट को ₹8 से ₹10 लाख रूपयों में बेचा गया. ED ने इस मामले में 5 जून को 15 जगहों पर छापेमार कर काफी सारे सबूत जुटाये थे जिसके बाद अगस्त 2023 में बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार उर्फ़ शेर सिंह मीणा की ₹3.11 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की गयी थी.

मामला सामने आने के बाद छात्रों में था आक्रोश

इस मामले का खुलासा होने के बाद राजस्थान सरकार ने सख्त एक्शन की बात कही थी. वहीं पेपर की तैयारी कर रहे छात्रों में भारी नाराजगी देखी गई थी. शिकायत के बाद मामला प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंचा था. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भी इस मामले की जांच में सक्रियता दिखाई थी. जिसकी जांच के दौरान अब ये बड़ा एक्शन लिया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news