Delhi Mayor Election 2023: MCD सदन में पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई, स्थाई समिति के चुनाव को लेकर भिड़े AAP-BJP नेता
Advertisement
trendingNow11582834

Delhi Mayor Election 2023: MCD सदन में पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई, स्थाई समिति के चुनाव को लेकर भिड़े AAP-BJP नेता

Delhi Mayor Election 2023 Latest: दिल्ली नगर निगम में MCD की स्थाई समिति के चुनाव को लेकर हंगामा हो गया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई की खबर है. आप के पार्षदों ने विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया है. 

फोटो साभार (एएनआई)

Delhi Mayor Election 2023 Updates: लंबी रस्साकसी के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में बाजी मार ली है. AAP की उम्मीदवार शैली आबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. बुधवार शाम को हुए चुनाव में उन्हें 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता 116 वोट ही बटोर पाईं. चुनाव में कुल 266 वोटर थे. हालांकि नगर निगम के स्थाई सदस्यों के चुनाव के लेकर अब भी सदन में हंगामे की स्थिति बनी हुई है. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की भी खबर है. वहीं AAP पार्षदों ने चुनाव होने तक सदन छोड़ने से इनकार कर दिया है. 

मेयर-डिप्टी मेयर पर AAP का कब्जा

बुधवार को हुई वोटिंग में दिल्ली के सातों बीजेपी सांसदों ने वोट डाला. वहीं आप के सांसदों संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता ने भी वोट डाला. आप विधायकों आतिषी मर्लेना और दुर्गेश पाठक ने भी अपना वोट डाला. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर भी AAP ने अपना कब्जा जमाया. आम आदमी पार्टी के आले इकबाल को चुनाव में 147 और उनके प्रतिद्वदी बीजेपी के कमल बागड़ी को 116 वोट हासिल हुए. जबकि 2 वोट अमान्य कर दिए गए.

बीजेपी ने किया नैतिक जीत का दावा

अपनी हार के बाद बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने बयान जारी कर इसे अपनी नैतिक जीत बताया. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मेयर और डिप्टी-मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने खुली क्रॉस वोटिंग की. सदन में आम आदमी पार्टी के 150 खुद के वोट थे. इसके साथ ही 2 निर्दलीय और कांग्रेस के 1 पार्षद ने आम आदमी पार्टी को समर्थन की घोषणा की थी. यानि कि उनके पास कुल 153 वोट होने चाहिए थे लेकिन वोटिंग में उन्हें महापौर पद पर केवल 150 और उपमहापौर पर केवल 147 वोट मिले. इसका मतलब बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं. 

स्थाई समिति के चुनाव पर हंगामा

इन दोनों पर पर चुनाव के बाद जब एमसीडी की स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव की बारी आई तो हंगामा शुरू हो गया. भारी शोर-शराबे के चलते एक बार फिर MCD सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. मेयर डॉ शैली ऑबरोय अपनी सीट से उठीं. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि चाहे पूरी रात गुजर जाए या कल सुबह हो जाए, वे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराकर ही रहेंगी.

AAP पार्षदों ने शुरू किया धरना

वहीं AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि BJP के पार्षद चुनाव न होने देने की पूरी कोशिश कर रहें हैं. यह सुप्रीम कोर्ट के  आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है. हम चुनाव करवाकर ही उठेंगे. चाहे रात हो जाए या अगली सुबह. BJP जबरन स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य का दोबारा चुनाव चाहती है. ऐसे तो ये प्रक्रिया ऐसे ख़त्म नहीं होगी. लेकिन आज इसी सदन की बैठक  में चुनाव ज़रूर होगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news