Delhi Chunav 2025: बता दें कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा की जा चुकी है और सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी हैं.
Trending Photos
Congress on I.N.D.I.A Alliance: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) कदम से कदम मिलाकर चल रही थी, लेकिन अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं और दोनों पार्टियां आमने-सामने आ चुकी हैं. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के अन्य दलों ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अलावा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) ने खुलकर आप का समर्थन किया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी का गुस्सा फूटा है और अपने सहयोगियों को चेतावनी देते कहा है कि पार्टी इंडिया ब्लॉक के लिए बहुत सी चीजों का त्याग कर रही है.
'कांग्रेस बहुत सी चीजों का त्याग कर रही है'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में टिप्पणी की थी कि वह दिल्ली में कांग्रेस के बजाय आप (AAP) का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि 'वह मजबूत है.' इस पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'हम इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के सभी दलों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के लिए बहुत सी चीजों का त्याग कर रही है.' केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, 'हम दिल्ली में एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर भी लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई बहुत स्पष्ट और मजबूत है.'
#WATCH | Delhi | Congress General Secretary KC Venugopal says, "Mohan Bhagwat's statement is quite anti-national. You know thousands of Indians sacrificed their lives for the Indian freedom struggle. Mohan Bhagwat yesterday said that India did not gain independence in 1947. He… pic.twitter.com/0ag4HzHwQx
— ANI (@ANI) January 15, 2025
सपा ने क्यों किया आप का समर्थन?
इससे पहले दिन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और वह दिल्ली में कांग्रेस के बजाय आप का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि यह मजबूत है और इसका साझा उद्देश्य भाजपा को हराना है. सपा प्रमुख ने कहा, 'इंडिया गठबंधन एकजुट है. मुझे याद है कि जब गठबंधन बन रहा था, तब नीतीश कुमार ने हमारी पार्टी समेत सभी दलों के नेताओं से बात की थी. उन्होंने उस समय कहा था कि हमें जहां भी कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है, उसके हाथ मजबूत करने चाहिए. दिल्ली में आप मजबूत है, इसलिए हम उसका समर्थन कर रहे हैं.'
अखिलेश यादव ने कहा, 'हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो मजबूत हो और बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में हो. दिल्ली में आप और कांग्रेस आमने-सामने हैं... मेरी सलाह है कि आप मजबूत है, इसलिए हम सभी को उसका समर्थन करना चाहिए. आखिरकार, हमारा साझा लक्ष्य बीजेपी को हराना है, चाहे वह कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो या आप.'
आप का समर्थन न करके BJP की मदद क्यों करें: TMC
उसी दिन तृणमूल कांग्रेस ने भी आप को अपना समर्थन दिया. टीएमसी महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने सवाल किया, 'हम आप का समर्थन न करके बीजेपी की मदद क्यों करें?' अभिषेक बनर्जी ने कहा, जब इंडिया गठबंधन बना था, तो हमने तय किया था कि जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. उदाहरण के लिए तमिलनाडु में डीएमके, झारखंड में जेएमएम. तो दिल्ली में, आपको क्या लगता है कि भाजपा को कौन हरा सकता है? वह आप है. तो मैं उस पार्टी का समर्थन क्यों न करूं जो भाजपा को हरा सकती है? आखिरकार यही कारण है. हम आप का समर्थन न करके भाजपा की मदद क्यों करें?'
आप ने कांग्रेस पर लगाया BJP की मदद करने का आरोप
बता दें कि इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सहयोगी होने के बावजूद कांग्रेस और आप दिल्ली चुनाव अकेले लड़ रहे हैं. कांग्रेस दिल्ली में अपनी स्थिति फिर से मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही है, जहां वह 2013 से सत्ता से बाहर है. इंडिया गठबंधन में बढ़ते तनाव से उसकी एकजुटता दिखाने की क्षमता पर संदेह हो रहा है. दिल्ली में अपनी मजबूत पकड़ से उत्साहित आप ने कांग्रेस पर अपने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाकर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है.