Vijay Sethupathi Best Movies: साउथ में ही नहीं, विजय सेतुपति एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने हिंदी जगत में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. उनकी फिल्मों की खासियत होती है कि दमदार कहानी देखने को मिलती है तो उनकी जबरदस्त एक्टिंग और तड़का लगा देती है. अब जब विजय सेतुपति के जन्मदिन का मौका है तो क्यों न उनकी 5 बेस्ट फिल्मों से आपको रूबरू करवाए. तो चलिए 46 साल के विजय सेतुपति के बर्थडे पर जरूर देखें उनकी बेस्ट 5 सस्पेंस-थ्रिलर से लबालब फिल्में.
साल 2024 की इस फिल्म की ओटीटी से लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी चर्चा रही थी. ये फिल्म तमिल भाषा में बनी एक्शन थ्रिलर मूवी थी जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. फिल्म में लीड रोल में विजय सेतुपति तो विलेन की भूमिका में अनुराग कश्यप थे जिन्होंने खूब चर्चा बटोरी थी. कई हफ्तों तक ये ओटीटी पर ट्रेंड भी हुई थी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2022 में आई लोकेश कंगराजन की सुपरडुपर हिट फिल्म विक्रम भी शानदार फिल्म है. जहां कमल हासन लीड रोल में तो विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में हैं. फिल्म में कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. ऐसी कहानी कि आपका दिल जीत लेगी. ये फिल्म साल 2022 में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ये जी5 पर मौजूद है.
इरावी का मतलब होता है देवी. ये एक तमिल फिल्म है जिसमें क्राइण, ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस का डोज दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म साल 2016 में आई थी जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा बॉबी सिन्हा, कमलिनी मुखर्जी, अंजलि और पूजा जैसे स्टार्स दिखे थे. अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो यूट्यूब पर हिंदी में डब वर्जन मौजूद है.
ये साल 2019 में आई तगड़ी एक्शन के साथ थ्रिलर फिल्म है. जिसे एसयू अरुण कुमार ने बनाया. ये फिल्म शानदार कहानी के चलते दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए. जिसमें थेरू (विजय सेतुपति) छोटा मोटा बदमाश है. उसे एक लड़की वेनबा से प्यार हो जाता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की का चाचा कुछ पैसों के लिए उसे बेच देता है. अब थिरु कैसे अपने प्यार को हासिल करेगा, यही आपको सस्पेंस से भरी फिल्म में देखने को मिलेगा. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो हिंदी में जियो सिनेमा पर भी मौजूद है.
इस फिल्म को मणिरत्नम ने बनाया है तो समझ जाइए कि फिल्म कितनी शानदार होगी. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्रकाश राज, ज्योतिका, ऐश्वर्या राजेश, अदिति राव हैदरी, विजय सेतुपति से लेकर अरविंद स्वामी जैसे कलाकार हैं. ये फिल्म तीन भाइयों की कहानी है जिन्हें पिता की विरासत को संभालना है. अब कौन बाजी मारेगा कौन हारेगा, ये सस्पेंस से लबालब फिल्म में देखने को मिलेगा. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़