Corona के खौफ में रहने वाली इस दुनिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. आपको बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी (WHO) ने कोविड-19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से बाहर कर दिया है. आपको बता दें कि विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करते हुए WHO ने ये फैसला लिया गया है.
Trending Photos
WHO ने COVID-19 को 30 जनवरी 2020 में ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Public Health Emergency of International Concern) घोषित किया था और 11 मार्च 2020 को COVID-19 को महामारी घोषित किया था लेकिन अब 3 साल के बाद WHO ने COVID-19 के घटते मामले को देखते हुए और विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करते हुए कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटा दिया है.
"It is therefore with great hope that I declare #COVID19 over as a global health emergency.
However, that does not mean COVID-19 is over as a global health threat.
Last week, COVID-19 claimed a life every three minutes – and that’s just the deaths we know about"-@DrTedros pic.twitter.com/n6zad8qSdx
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 5, 2023
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए WHO के प्रमुख डॉ टेडरॉस ने बताया कि कल WHO की इमरजेंसी कमेटी के विशेषज्ञों की 15 वीं बैठक हुई थी जिसमें WHO को सलाह दी गई कि WHO कोरोना महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटा दे.
WHO यदि किसी बीमारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Public Health Emergency of International Concern) घोषित करता है तो उसके सभी सदस्य देश भी उस बीमारी हेल्थ इमरजेंसी के रूप में घोषित करने के लिए बाध्य हो जाते हैं और इसके फैलाव को रोकने के लिए देशों को कठोर कदम उठाने होते हैं.
COVID-19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटाते हुए WHO ने यह भी साफ किया कि अभी भी कोरोना से लोग मर रहे हैं, बीमार हो रहे हैं, ICU में भर्ती हो रहे हैं, ऐसे में सावधानी बनाए रखने की जरूरत अभी भी है. WHO ने यह भी साफ किया की COVID-19 को सिर्फ ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटाया जा रहा है, जबकि COVID-19 का महामारी का दर्जा अभी भी जारी रहेगा.
बताते चले कि WHO ने जब 30 जनवरी 2020 को COVID-19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (Public Health Emergency of International Concern) घोषित किया था तब 213 लोगों की COVID-19 से जान गई थी, जबकि आज 3 साल 4 महीने और 6 दिन के बाद जब WHO COVID-19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की श्रेणी से हटा रहा है तब विश्वभर में 69 लाख से ज्यादा लोग इन 3 वर्षो में अपनी जान COVID-19 महामारी से गवां चुके हैं.
LIVE: Media briefing on #COVID19 and global health issues with @DrTedros https://t.co/eNfCX95RaG
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 5, 2023