Chirag Paswan- चाचा Vs भतीजा @2.0: चिराग को देंगे चुनौती! बेटे को 'विरासत' सौंपने की तैयारी में पारस
Advertisement
trendingNow12533616

Chirag Paswan- चाचा Vs भतीजा @2.0: चिराग को देंगे चुनौती! बेटे को 'विरासत' सौंपने की तैयारी में पारस

Chirag Paswan and Pashupati Kumar Paras: रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की विरासत को लेकर चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस की लड़ाई अब भी जारी है.

Chirag Paswan- चाचा Vs भतीजा @2.0: चिराग को देंगे चुनौती! बेटे को 'विरासत' सौंपने की तैयारी में पारस

Pashupati Kumar Paras and LJP: रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की विरासत को लेकर चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस की लड़ाई अब भी जारी है. 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पशुपति कुमार पारस ने तैयारी शुरू कर दी है. तभी तो बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 243 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान पार्टी में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस की राजनीतिक विरासत उनके पुत्र यश राज को सौंपने को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

दरअसल, राष्ट्रीय लोजपा फिलहाल न एनडीए के साथ नजर आ रही है और न ही महागठबंधन के साथ है. ऐसे में पटना में पिछले हफ्ते दो दिनों तक चली पार्टी की बैठक में सभी 243 सीटों पर तैयारी शुरू करने का निर्णय ले लिया है. इस दौरान पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कल यानी 28 नवंबर को लोजपा के स्थापना दिवस पर लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचने की अपील की है. राष्ट्रीय लोजपा यहां लोजपा का स्थापना दिवस मनाएगी.

इधर उदयपुर की रॉयल फैमिली पर थी नजर, उधर बेतिया महाराज की 15000 एकड़ जमीन पर फैसला

बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रमुख पारस के पुत्र यश राज ने अलौली से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के बाद अलौली विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव जाएंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल कहते हैं कि अलौली की जनता यश राज को अगले विधानसभा चुनाव में लड़ाना चाहती है. वैसे, पार्टी में इसका निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने फिलहाल 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के समय देखा जाएगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है.

उन्होंने यश राज को पारस की विरासत संभालने से जुड़े प्रश्न पर कहा कि उनके खून में राजनीति है और उनको राजनीति की समझ भी है. अलौली की जनता भी उन्हें पसंद करती है. अलौली से पूर्व मंत्री पारस भी विधायक रह चुके हैं. ऐसे में अगर उनके पुत्र चुनाव लड़ते हैं तो क्या बुराई है?

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news